For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नॉन-होम ब्रांच से पैसा निकालने और जमा कराने पर लगता है चार्ज, जानिए कितना

|

नयी दिल्ली। यदि आप अपने बैंक की ही नॉन-होम ब्रांच (वो ब्रांच जिसमें आपका खाता नहीं है) में लेन-देन करते हैं तो आपसे शुल्क वसूला जाता है। फिर चाहे आप पैसा जमा कराएं या निकालें। यह शुल्क अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा होता है। नॉन-होम बैंक ब्रांच में लेन-देन के कई नुकसान हैं। आप आमतौर पर किसी बैंक की होम ब्रांच में बचत खाता खोलते हैं। यह खाता प्रभावी रूप से उसी ब्रांच से जुड़ा होता है और उसी बैंक की अन्य सभी शाखाएं आपके लिए नॉन-होम ब्रांच होती हैं। इन शाखाओं में छोटी कैश लेनदेन के लिए भी 'कैश हैंडलिंग चार्ज' देना होता है, जो विभिन्न बैंकों में अलग-अलग होता है।

क्यों लेते हैं बैंक चार्ज

क्यों लेते हैं बैंक चार्ज

असल में अपने खर्चों की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से कई तरह की सेवाओं के लिए शुल्क लेते हैं। इन्हीं में नॉन-होम ब्रांच से लेन-देन पर लगने वाला चार्ज शामिल है। यदि आप एसबीआई, आईसीआईसीआई या एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो नॉन-होम ब्रांच में लेन-देन पर लगने वाले चार्ज के बारे में जान लीजिए।

एसबीआई में कितना होगा चार्ज

एसबीआई में कितना होगा चार्ज

आप एसबीआई की नॉन-होम ब्रांच से डेली 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। चालू खाता धारकों के लिए यह सीमा 1 लाख रुपये रखी गई है। एक दिन में एसबीआई की नॉन-होम ब्रांच में जमा की जाने वाली अधिकतम राशि 2 लाख रुपये हो सकती है। बैंक होम और नॉन-होम ब्रांच में कैश निकालने या जमा करने पर अलग-अलग शुल्क लेता है। आपसे न्यूनतम 10 रु और अधिकतम 100 रु का चार्ज लिया जाएगा, जो निकाली या जमा की जाने वाली राशि का 1% होता है।

आईसीआईसीआई बैंक में कितना है चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक में कितना है चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक नॉन-होम ब्रांच में डेली 25,000 रुपये तक की कैश लेनदेन के लिए शुल्क नहीं लेता। 25,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए प्रति 1,000 रुपये पर 5 रुपये का न्यूनतम शुल्क लिया जाता है, जिसमें न्यूनतम चार्ज 150 रुपये है। थर्ड पार्टी कैश लेनदेन की जमा और निकासी राशि सीमा क्रमश: 25,000 रुपये प्रति लेनदेन और 15000 रुपये प्रति लेन-देन है।

एचडीएफसी बैंक के चार्ज

एचडीएफसी बैंक के चार्ज

एचडीएफसी बैंक नॉन-होम ब्रांच में डेली 1 लाख रु तक जमा करने की सुविधा देता है। इसी तरह 1 लाख रु तक निकाले भी जा सकत हैं। इसके ऊपर प्रति 1000 रु पर 2 रु का चार्ज लगता है, जिसके लिए न्यूनतम शुल्क 50 रु है। एचडीएफसी बैंक से थर्ड पार्टी कैश निकासी 50,000 रु प्रति लेनदेन तक सीमित है।

एसबीआई एटीएम पर फ्री सेवाएं

एसबीआई एटीएम पर फ्री सेवाएं

एसबीआई डेबिट कार्ड से किसी को भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर कर सकते है। ये एक फ्री और आसान सर्विस है। आप रोज 30000 रु तक की राशि भेज सकते हैं। आपके पास एसबीआई डेबिट कार्ड, पिन और जिसे पैसा भेजना है उसका डेबिट कार्ड नंबर होना चाहिए। वहीं आप बैंक के एटीएम से अपना पिन भी बदल सकते हैं। आप पासवर्ड बदलने के लिए ऐसा कर सकते हैं। इस सर्विस के लिए भी आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। आप एसबीआई एटीएम से खाते में बची हुए बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। कार्ड स्वाइप के बाद आपको मैन स्क्रीन पर बैलेंस दिख जाएगा। वहीं मिनी स्टेटमेंट से आपको पिछली 10 लेन-देन की जानकारी मिल जाएगी। यदि आपने एसबीआई लाइफ प्रीमियम से कोई पॉलिसी ली है तो आप एसबीआई एटीएम की मदद से लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं।

Alert : 1 अप्रैल से 8 बैंकों की चेकबुक और पासबुक हो जाएगी बेकार, जानिए सभी के नामAlert : 1 अप्रैल से 8 बैंकों की चेकबुक और पासबुक हो जाएगी बेकार, जानिए सभी के नाम

English summary

Charge is levied for withdrawing and depositing money from non home branch know how much

ICICI Bank does not charge for daily cash transactions up to Rs 25,000 in non-home branches. A minimum fee of Rs 5 per 1,000 is charged for an amount over Rs 25,000, with a minimum charge of Rs 150.
Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 18:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X