For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर बैठे बदलें खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर, नहीं लगाने होंगे के चक्कर

|

नई दिल्ली, अगस्त 16। हम सबसे के साथ कई बार ऐसा हो जाता है कि बैंक से रजिस्टर्ड नंबर या तो खो जाता है या किन्हीं कारणों से बंद हो जाता है। ऐसे में फोन बैंकिंग संबंधित सुविधा बाधित हो जाती है। सबसे ज्याद दिक्कत तब आती है जब हमें ट्रांस्जेक्शन के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है। कई बार जिस ब्रांच में हमारा खाता है उसके आसपास हम होते भी नहीं है। लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है। अब खाते से जुड़े फोन नंबर को घर बैठे ही चेंज किया जा सकता है।

राहत : सरकार घर बैठे पहुंचाएगी आटा, इन लोगों को मिलेगा फायदाराहत : सरकार घर बैठे पहुंचाएगी आटा, इन लोगों को मिलेगा फायदा

ओटीपी की पड़ती है जरूरत

ओटीपी की पड़ती है जरूरत

हम सबको पता है कि बैंकिंग से जुड़े हुए कई काम करने के लिए मोबाइल फोन पर ओटीपी की जरूरत पड़ती है। खाते में पैसो की सिक्योरिटी के कारण यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक जरूर कराना चाहिए। लेकिन अगर किसी कारण से किसी का नंबर काम करना बंद कर देता है या फिर आप अपना नंबर किसा कारण से बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाने कि आवश्यकता नहीं है।

एसबीआई देती है सुविधा

एसबीआई देती है सुविधा

अगर बात भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक की करे तो एसबीआई मोबाईल नंबर की मदद से एटीएम की मदद से या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी खाते से लिंक मोबाईल नंबर बदलने का मौका देती है।

यह है प्रोसेस

यह है प्रोसेस

सबसे पहले ग्राहक को अपने खाते में लॉग इन करना होगा, फिर अपने प्रोफाइल टैब में जाकर पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।

इस स्टेप्स के बाद आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड को दर्ज करें।
नए पेज पर आपको 'Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)' का विकल्प मिलेगा।
इस विकल्प को चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा।
इस नए टैब में तीन विकल्प होंगे- क्रिएट रिक्वेस्ट, कैंसल रिक्वेस्ट और स्टेटस।
अब आपको यहा अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर के इसे सबमिट करना होगा। और इसे दोबारा भरकर सबमिट कर दें।
आपके सामने एक पॉप अप मैसेज नंबर चेंज कर्फरमेंशन का आएगा. इसे कन्फर्म करें।
आपके सामने एक नई टैब खुलेगा।
यहा आपको तीन विकल्प मिलेंगे दोनों मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए, आईआरएटीए एटीएम के जरिए इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट अप्रूवल और कांटैक्ट सेंटर के जरिए.
आप किसी एक विकल्प का प्रयोग करके नंबर चेंज कर सकते हैं।

English summary

Change the mobile number associated with the account sitting at home will not have to make rounds

हम सबको पता है कि बैंकिंग से जुड़े हुए कई काम करने के लिए मोबाइल फोन पर ओटीपी की जरूरत पड़ती है। We all know that OTP is required on mobile phone for doing many banking related work.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X