For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Insurance : रिन्यू कराने का सबसे आसान तरीका, जानिए पूरा प्रोसेस

|

नयी दिल्ली। यदि आपके पास कार है तो फिर आपके पास उचित बीमा होना न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत यह जरूरी भी है। कार के साथ बीमा खरीदना कानूनी तौर पर जरूरी है। असल में वैलिड कार बीमा पॉलिसी के बिना कार चलाना दंडनीय अपराध है। कार बीमा आपकी कार की सुरक्षा करता है और चोरी, आग, दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य नुकसानों से भी बचाता है। इसके साथ ही कार बीमा पॉलिसी का नवीकरण (Renew) कराना भी अनिवार्य है और यदि आपके पास वैलिड बीमा पॉलिसी नहीं है तो कार चलाना ही अवैध है। आइए जानते हैं कार बीमा को रिन्यू कराने का सबसे आसान तरीका।

रिन्यू न कराने के नुकसान

रिन्यू न कराने के नुकसान

आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा जब आपका कार बीमा समाप्त हो गया हो, क्योंकि आपने इसे एक्सपायरी की तारीख से पहले रिन्यू नहीं किया होगा। यदि पॉलिसी समाप्त होने के बाद आपकी कार चोरी हो गई या इसे कुछ नुकसान हो गया तो आपको भारी खर्च उठाना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी फाइनेंशियल और कानूनी मामले से बचने के लिए मोटर बीमा पॉलिसी को समय पर रिन्यू कराना हमेशा बेहतर होता है।

कंपनियां देती हैं ग्रेस पीरियड

कंपनियां देती हैं ग्रेस पीरियड

आमतौर पर बीमा कंपनियां नियत तारीख (अंतिम तारीख) से 15 से 30 दिनों का ग्रेस पीरियड देती हैं। इसी के तहत पॉलिसीधारक बिना कवरेज के अनवैलिड हुए प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। यदि ग्रेस पीरियड भी खत्म हो जाए तो आपको एक नयी कार बीमा पॉलिसी खरीदनी होगी। पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए पॉलिसीधारकों को मोटर बीमा पॉलिसी की समाप्ति के बारे में अपडेट मिलने पर बीमाकर्ता को सूचित करना होगा। एक बार बीमा कंपनी को सूचित करने के बाद आप वाहन सर्वेक्षण के लिए अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं। सर्वेक्षणकर्ता कार का निरीक्षण करेगा और देखेगा कि पहले से कोई नुकसान तो नहीं है। एक बार निरीक्षण हो जाने के बाद पॉलिसीधारक को एक्सपायर पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए पेमेंट लिंक प्राप्त होगा।

ऑनलाइन करें कार बीमा रिन्यू

ऑनलाइन करें कार बीमा रिन्यू

कार बीमा को ऑनलाइन रिन्यू करना काफी आसान है और ये समय बचाने के लिए भी बेहतर है। इसमें आपको किसी एजेंट से संपर्क नहीं करना पड़ता और न ही बीमा कंपनी के ऑफिस में जाना होता। ऑफ़लाइन प्रोसेस के उलट आप कागजी कार्रवाई से भी बचते हैं। ऑफलाइन प्रोसेस में बहुत सी कागजी कार्रवाई होती है। यह एक सुरक्षित प्रोसेस भी है और इसमें धोखाधड़ी की संभावना कम होती है।

ये है पूरा प्रोसेस

ये है पूरा प्रोसेस

अब जानते हैं कार बीमा रिन्यू का ऑनलाइन तरीका। बीमा एजेंसी की वेबसाइट पर लॉग इन करें और उस विकल्प को चुनें जो आपको मौजूदा पॉलिसी को रिन्यू करने में मदद करेगा। अपना वर्तमान पॉलिसी नंबर और ईमेल आईडी के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें। नई पॉलिसी के प्रीमियम के लिए आपको एक उद्धरण (Quote) दिखाई देगा। यदि आप उद्धरण से सहमत हैं तो आप रिन्यू के लिए आगे बढ़ सकते हैं। यदि नहीं, तो आप अन्य बीमा एजेंसियों पर जा सकते हैं और बेहतर विकल्पों की तलाश कर सकते हैं। सहमत होने पर आप तुरंत प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। ये भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन वॉलेट्स के माध्यम से हो जाएगा। भुगतान के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक प्राप्ति सूचना (Acknowledgement) भेजी जाएगी। आपको अपनी ईमेल आईडी पर रिन्यू पॉलिसी दस्तावेज भी मिलेगा।

आसानी से बदलें कंपनी

आसानी से बदलें कंपनी

यदि आपको दिखे की कोई और बीमा कंपनी कम कीमत पर बेहतर बीमा सुविधा दे रही है तो आप आसानी से बीमा कंपनी को बदल सकते हैं।

कार चलाने वाले हो जाएं अलर्ट, 1 जनवरी से बदलने वाला है ये नियमकार चलाने वाले हो जाएं अलर्ट, 1 जनवरी से बदलने वाला है ये नियम

English summary

Car Insurance The easiest way to renew know the whole process

Usually insurance companies give a grace period of 15 to 30 days from the due date (last date). Under this, the policyholder can pay the premium without availing the coverage.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 18:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X