For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car खरीदने का शानदार मौका, इस सरकारी स्कीम का उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय है। इस समय जहां कार पर कंपनियां खूब छूट और ऑफर दे रही हैं, वहीं सरकार की स्कीम का भी फायदा उठाया जा सकता है। अगर ऑफरों और सरकारी स्कीम का फायदा उठा कर कार खरीदी जाए तो इस समय काफी सस्ते और आसानी से कार आ जाएगी। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर सरकारी स्कीम से लेकर कार की कीमत और एसबीआई कार लोन के हिसाब से उसकी कितनी किस्त आएगी, इस बात की पूरी जानकारी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि यह सरकारी स्कीम क्या है।

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के पैसे से खरीद सकते हैं कार

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के पैसे से खरीद सकते हैं कार

सरकार ने इस वक्त एलटीसी कैश वाउचर स्कीम शुरू की है। एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के अंतर्गत केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी कवर हैं। इस स्कीम के तहत लोग अपनी एलटीसी का पैसा बिना किसी बिल लगाए या यात्रा करें ले सकते हैं। लेकिन इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए सरकार ने एक शर्त लगाई है कि इस पैसे से लोगों को कोई सामान खरीदना होगा। वहीं जो सामान खरीदा जाए उस पर 12 फीसदी या इससे ज्यादा जीएसटी लगता हो। ऐसे में अगर आप चाहें तो एलटीसी कैश वाउचर स्कीम से पैसे लेकर कार भी खरीद सकते हैं। एलटीसी कैश वाउचर स्कीम से मिले पैसे को कार के डाउनपेमेंट के रूप में दे सकते हैं। बाकी पैसों के लिए आप एसबीआई सहित अन्य बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कार लोन ले सकते हैं। 

क्या है एलटीसी कैश वाउचर स्कीम

क्या है एलटीसी कैश वाउचर स्कीम

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के तहत एलटीसी का फायदा उठाने के लिए इसके 3 गुने के बराबर राशि खर्च करनी होगी। यानी अगर आपको एलटीसी के रूप में 50,000 रुपये मिलता है तो आपको 150000 रुपये और खर्च करने होंगे।
यह पैसा उन्हीं वस्तुओं या सेवाओं के लिए करना होगा, जिन पर 12 फीसदी या उससे अधिक जीएसटी लगता हो।

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के तहत आपको इस पैसे का भुगतान डिजिटल मोड में ही करना होगा।

बिल पर उस व्यक्ति का ही नाम होना चाहिए, जिसे एलटीसी कैश वाउचर स्कीम मिली है।
एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के का फायदा 12 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच उठाया जा सकता है।

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम से जानिए कैसे खरीद सकते हैं कार

एलटीसी कैश वाउचर स्कीम से जानिए कैसे खरीद सकते हैं कार

अगर आप एलटीसी कैश वाउचर स्कीम की मदद से कार खरीदना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। कारों पर इस वक्त 28 फीसदी जीएसटी लग रहा है। ऐसे में कार एलटीसी कैश वाउचर स्कीम की शर्त को पूरा करती है। आप एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का पैसे से कोई भी कार खरीद सकते हैं। आपको यह पैसा एक तरह से कार के डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। आपको जो भी पैसा एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के रूप में मिलेगा, कार उससे चार गुना से ज्यादा महंगी ही आएगी। इससे आपकी दूसरी शर्त भी पूरी हो जाएगी। हां, एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के अलावा कार के लिए जो पैसा आपको देना है, वह आप नकद या कार लोन के रूप में चुकाने का फैसला कर सकते हैं। जानिए अगर मारुति अल्टो कार एलटीसी कैश वाउचर स्कीम से खरीदी जाए तो आपको कितनी किस्त देनी होगी।

सबसे पहलें जानें मारुति अल्टो स्टैंडर्ड की कीमत

सबसे पहलें जानें मारुति अल्टो स्टैंडर्ड की कीमत

ये है दिल्ली में मारुति अल्टो की ऑनरोड कीमत

-एक्स शोरूम कीमत : 2,94,800 रुपये
-आरटीओ चार्ज : 14,122 रुपये
-बीमा : 16,419 रुपये

जानिए अन्य चार्ज

-हाइपोथेकशन चार्ज : 1,500 रुपये
-फास्टैग : 500 रुपये
-ऑनरोड दिल्ली में कीमत : 3,27,341 रुपये

जानिए मारुति अल्टो के अन्य वेरियंट की ऑनरोड कीमत

जानिए मारुति अल्टो के अन्य वेरियंट की ऑनरोड कीमत

-मारुति अल्टो (ओ) : 3.33 लाख रुपये 

-मारुति अल्टो एलएक्सआई : 3.90 लाख रुपये
-मारुति अल्टो एलएक्सआई (ओ) : 3.94 लाख रुपये

एसबीआई कार लोन की ब्याज दरें व अन्य जानकारी

एसबीआई कार लोन की ब्याज दरें व अन्य जानकारी

-एसबीआई 7.75 फीसदी से लेकर 11.20 फीसदी के बीच कार लोन दे रहा है। 

-एसबीआई से अधिकतम 7 साल के लिए लिया जा सकता है कार लोन।
-इस वक्त एसबीआई कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है।
-एसबीआई से ऑनरोड कार कीमत का भी लिया जा सकता है कार लोन

जानिए एसबीआई के 1 लाख रुपये के कार लोन की किस्त

जानिए एसबीआई के 1 लाख रुपये के कार लोन की किस्त

-अगर एसबीआई से 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो किस्त आएगी 2028 रुपये महीना। 

-अगर एसबीआई से 6 साल के लिए 1 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो किस्त आएगी 17538 रुपये महीना।
-अगर एसबीआई से 7 साल के लिए 1 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो किस्त आएगी 1559 रुपये महीना।

अब जानिए मारुति अल्टो के लिए एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के बाद कितना पैसा देना होगा

अब जानिए मारुति अल्टो के लिए एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के बाद कितना पैसा देना होगा

अगर आप को एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के रूप में 75,000 रुपये मिलता है, तो आप यह पैसा मारुति अल्टो की डाउनपेमेंट के रूप में दे देंगे। दिल्ली में मारुति अल्टो की ऑनरोड कीमत 3,27,341 रुपये है। इस प्रकार एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का पैसा देने के बाद आपको करीब 2.5 लाख रुपये और देने होंगे। अगर आप इस ढाई लाख रुपये का कार लोन लेते हैं, तो 7 साल के लिए आपकी किस्त आएगी 3800 रुपये महीना की। इस प्रकार केवल 3800 रुपये की किस्त शुरू कर आप आसानी से कार खरीद सकते हैं। इसमें अभी कार कंपनियों के ऑफर की छूट को शामिल नहीं किया गया है। उनकी छूट अलग से ली जा सकती है। 

जानें Car Loan की ब्याज दरें और प्रति 1 लाख रुपये की किस्तजानें Car Loan की ब्याज दरें और प्रति 1 लाख रुपये की किस्त

English summary

Buy car with the help of LTC Cash Voucher Scheme CAR in hindi

The LTC cash voucher scheme money can be used as a downpayment of the car.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 14:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X