For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : कॉफी कैफे फ्रेंचाइजी लीजिए और लाखों रु कमाइए, ये कंपनियां देती हैं मौका

|

नई दिल्ली, अगस्त 9। कोरोना के फैलने से कारोबार की स्थिति खराब हुई है। मगर अब बिजनेस फिर से पुराने स्तरों पर लौट रहे हैं। इससे रोजगार के नये-नये मौके बन रहे हैं। अगर आप इस मौके का फायदा उठा कर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काफी काम आ सकती है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि भारतीय कॉफी के बहुत शौकीन होते हैं। जाहिर है अच्छी कॉफी हर किसी की पसंदीदा होती है, खासकर युवाओं की। इसलिए कॉफी कैफे शुरू करना एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस आइडिया हो सकता है। चाय के बाद कॉफी सबसे पसंदीदा पेय है। आप इसी को अपना बिजनेस बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

कमाई वाला कारोबार : हर महीने होगी तगड़ी इनकम, सिर्फ 1 बार लगाना होगा पैसाकमाई वाला कारोबार : हर महीने होगी तगड़ी इनकम, सिर्फ 1 बार लगाना होगा पैसा

बढ़ रही है कॉफी की खपत

बढ़ रही है कॉफी की खपत

असल में भारत में हर साल कॉफी की खपत 5-6 फीसदी बढ़ रही है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इसका एक आसान रास्ता बताते हैं। भारत में कई ऐसी कंपनियां मौजूद हैं, जो कॉफी कैफे फ्रेंचाइजी का मौका देती हैं। आप इन कंपनियों से कॉफी कैफे फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने लाखों रु कमा सकते हैं। जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां भारत में फ्रेंचाइजी देती हैं।

कैफे कॉफी डे

कैफे कॉफी डे

यह भारत में सबसे लोकप्रिय कॉफी फ्रेंचाइजी में से एक है। अधिकतर लोगों ने यहां कॉफी पी होगी या कम से कम इसके बारे में निश्चित रूप से सुना होगा। इसके पूरे भारत में 209 शहरों और लगभग 1,423 लोकेशन पर अपने कैफे हैं। यानी कंपनी के पास एक बड़ी रिटेल कैफे चेन है।

स्टारबक्स
स्टारबक्स एक अमेरिकी कंपनी और रिटेल कॉफी कैफे चेन है। हालांकि इसका फ्रेंचाइज़ी प्राप्त करना इतना आसान नहीं है, लेकिन आप कोशिश जरूर कर सकते हैं। ये ब्रांड पूरी दुनिया में 30,000 से अधिक लोकेशन पर काम करता है। इसे बेस्ट सर्विस और कर्मचारियों और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए भी जाना जाता है।

फ्रेस्प्रेसो

फ्रेस्प्रेसो

फ्रेस्प्रेसो की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी और यह इतने कम समय में ही लोकप्रिय हो गयी। कॉफी के साथ ये अन्य गर्म और ठंडे ड्रिंक उत्पाद भी सर्व करती है। यहां भोजन और नाश्ते की भी पेशकश की जाती है। कंपनी प्री-ओपनिंग, ट्रेनिंग और स्ट्रैटेजी मेकिंग में फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट ऑफर करती है।

कॉफी डे एक्सप्रेस

कॉफी डे एक्सप्रेस

इस कॉफी कैफे चेन की मालिक अमैल्गमैटिड बीन कॉफी ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड हैं। फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 2-3 लाख रु के निवेश की आवश्यकता होगी। आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

ये हैं बाकी 2 कंपनियां

ये हैं बाकी 2 कंपनियां

इंडियन कॉफी हाउस भारत में सबसे पुरानी कॉफी फ्रेंचाइजी में से एक है। इसकी शुरुआत 1936 में कॉफी सेस कमेटी द्वारा की गई थी। इस कैफे चेन में लगभग 400 कॉफी हाउस शामिल हैं। इसके अलावा ब्रुबेरीज हॉस्पिटेलिटी भी कैफे फ्रेंचाइजी देती है। इसे साल 2008 में बड़ौदा, गुजरात में कुछ युवाओं ने एक छोटे से स्टार्ट-अप के तौर पर शुरू किया था। अब यह भारत में प्रमुख और तेजी से बढ़ती कैफे चेन में से एक है, जिसके पूरे भारत में 115 से अधिक कैफे हैं।

English summary

Business Idea Take Coffee Cafe Franchise and Earn Lakhs of Rupees every month

Indian Coffee House is one of the oldest coffee franchises in India. It was started in 1936 by the Coffee Cess Committee. This cafe chain includes about 400 coffee houses.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X