For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ग्राहक अब एडवांस में करा सकेंगे रिचार्ज, जानि‍ए कि‍न प्‍लान पर म‍िलेगी ये सुवि‍धा

बीएसएनएल के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मल्टीपल रिचार्ज की सुविधा को लॉन्च किया है। जिसके तहत उसके प्रीपेड ग्राहक अपना रिचार्ज एडवांस में करवा सकेंगे।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मल्टीपल रिचार्ज की सुविधा को लॉन्च किया है। जिसके तहत उसके प्रीपेड ग्राहक अपना रिचार्ज एडवांस में करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें मौजूदा प्लान के एक्सपायर होने का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं होगी। यह नई सुविधा कई बीएसएनएल प्रीपेज वाउचर और स्पेशल टैरिफ वाउचर पर मिल रही है जो 97 रुपये से शुरू होकर 1,999 रुपये की कीमत में आते हैं।

ग्राहकों को इन रिचार्ज पर मिलेगी सुविधा

ग्राहकों को इन रिचार्ज पर मिलेगी सुविधा

बीएसएनएल की ओर से यह नई सुविधा 97 रु, 98 रु, 118 रु, 187 रु, 247 रु, 319 रु, 399 रु, 429 रु, 485 रु, 666 रु, 699 रु, 997 रु, 1,699 रु और 1,999 रुपये के प्लान के लिए उपलब्ध है। इससे सब्सक्राइबर द्वारा किया गया एडवांस रिचार्ज मौजूदा प्लान के एक्सपायर होने के बाद अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। बता दें कि टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, वह सब्सक्राइबर्स को इस सुविधा के बारे में जानकारी एसएमएस के द्वारा देगी। बीएसएनएल द्वारा पेश की गई मल्टीपल रिचार्ज की यह सुविधा इस समान काम करती है कि जैसे रिलायंस जियो पर उनके प्लान के लिए यूजर्स एडवांस पेमेंट को करते हैं। एयरटेल ने भी यूजर्स को यूजर्स को अपने अकाउंट को कई बार समान मूल्य का रिचार्ज करने की सुविधा दी है।

हालांकि, बीएसएनएल और जियो से अलग एयरटेल में बेनेफिट्स और सेवाएं सब्सक्राइबर को रिचार्ज करने पर एक बार में मिल जाती हैं। इससे अलग वोडाफोन आइडिया में सब्सक्राइबर्स एक मूल्य के कई रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें वैलिडिटी को नहीं बढ़ाया जाता और यह रिचार्ज की तारीख से कैलकुलेट किया जाता है।

बीएसएनएल लाया 94 और 95 रुपये के नये प्लान

बीएसएनएल लाया 94 और 95 रुपये के नये प्लान

हाल ही में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए दो नये रीचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं, जिनकी कीमत 94 रुपये और 95 रुपये है। बीएसएनएल यूजर्स को दोनों ही प्रीपेड प्लान में कॉलिंग की सुविधा के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके पहले कंपनी 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर चुकी है। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को दोनों प्रीपेड प्लान में 3 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे। इसके साथ ही, यूजर्स को रोमिंग का फायदा भी मिलेगा। इन दोनों प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। 94 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद लोकल के लिए एक रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज लगेगा। वहीं, 95 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल के लिए प्रति सेकेंड 0.02 रुपये और एसटीडी कॉल के लिए 0.024 रुपये का चार्ज देय होगा। बीएसएनएल ने हाल ही में 499 रुपये के प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया था जिसमें 20Mbps की स्पीड पर 100जीबी डेटा मिलता है।

जान‍िए बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करनें का तरीका

जान‍िए बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करनें का तरीका

  • बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करने के लिए सबसे पहले http://udaan.bsnl.co.in/lead_input_form.php पर जाएं। 
  • इसके बाद अपना टेलीकॉम सर्किल चुनें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करें। 
  • आपको कई सारी सर्विस दिखाई देंगी, जिसमें से आपको ब्रॉडबैंड सेवा को चुनना होगा।
  • इतना करने के बाद ब्रॉबैंड प्लान चुनकर सबमिट करें। 
  • प्लान चुनने के बाद अपना पता एंटर करके इंस्टॉलेशन के लिए दिन और समय का चुनाव करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका कनेक्शन बुक हो जाएगा।

Free में गैस सिलेंडर पाने के लिए, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन ये भी पढ़ेंFree में गैस सिलेंडर पाने के लिए, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Users Are Getting Extra Recharge In Current Plan Know How

Good news for BSNL customers. The company has launched a multiple recharge facility for its prepaid customers.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 16:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X