For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL का जबरदस्‍त प्लान, बिना डेली लिमिट के मिलेगा 91GB डेटा

कोराना वायरस संक्रमण के चलते देश भर में कई हफ्ते से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सभी टेलिकॉम कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कोराना वायरस संक्रमण के चलते देश भर में कई हफ्ते से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सभी टेलिकॉम कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी कड़ी के तहत देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी अपने यूजर्स के लिए नया 1498 रुपये वाला नया स्पेशल टैरिफ वाउचर लाई है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें यूजर्स को 91जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है वो भी बिना किसी एफयूपी लिमिट है। यानी आप इस डाटा का इस्तेमाल एक दिन में भी कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से वैलिडिटी पीरियड के दौरान रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके इस डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

 
BSNL का जबरदस्‍त प्लान, बिना डेली लिमिट के मिलेगा 91GB डेटा

बीएसएनएल नए टैरिफ वाउचर के ये बेनिफिट्स
यह बीएसएनएल का लॉन्ग टर्म टैरिफ वाउचर है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। जैस आपको पहले बताया इस प्लान में बिना किसी एफयूपी लिमिट के 91जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है जिसका इस्तेमाल आप रोजाना अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। अगर आप 1498 रुपये के प्लान में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो कंपनी के पास आपके काम के कई अन्य टैरिफ वाउचर भी मौजूद है। कंपनी 96 रुपये के प्लान में 11जीबी डेटा मिलता है। यह डेटा बिना किसी एफयूपी लिमिट के आता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिन है। इसके अलावा आप 48 रुपये का डेटा प्लान भी ले सकते हैं। इसमें आपको 30 दिन के लिए 5जीबी डेटा मिलता है।

 

98 रुपये में डेली 2जीबी डेटा
बीएसएनएल अपने 98 रुपये के प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन है। इसके अलावा 198 रुपये के प्लान में आपको Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। साथ ही 2जीबी डेटा भी आपको रोजाना मिलता है।

बीएसएनएल 2 रुपये वाला वैलिडिटी प्लान
इसके साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को रिवाइज किया है। मौजूदा समय में वैलिडिटी बढ़ाने के लिए बीएसएनएल कस्टमर के ग्रेस पीरियड के अंतिम दिन 19 रुपये काटकर वैलिडिटी एक्सटेंड करता है। अब बीएसएनएल की ओर से इस प्लान में बदलाव किया गया है। कस्टमर की वैलिडिटी खत्म होने पर बीएसएनएल अब सिर्फ 2 रुपये में 3 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

SBI : एक SMS से तीन महीने और रोक सकते हैं लोन की EMI, जानें प्रॉसेस ये भी पढ़ेंSBI : एक SMS से तीन महीने और रोक सकते हैं लोन की EMI, जानें प्रॉसेस ये भी पढ़ें

English summary

BSNL's New Plan Will Get 91GB Data Without Daily Limit

BSNL has also brought a new Rs 1498 plan for its users. The specialty of this plan is that in this, users get 91GB high speed data.
Story first published: Thursday, May 28, 2020, 14:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X