For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने अपने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव, नही मिलेगी अब ये सुविधा

बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी कम करने के साथ-साथ कई बदलाव भी किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी कम करने के साथ-साथ कई बदलाव भी किए हैं। म‍िली जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल ने 1,699 रुपये वाले सालाना प्लान की वैलिडिटी को कम कर के 300 दिन कर दिया है। जबकि कंपनी ने इसे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया था। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसके साथ मिलने वाले फायदे नहीं कम किए हैं। इस प्लान के ग्राहकों को 100 एसएमएस फ्री और 2जीबी डेली डेटा का दिया जाता है। बाकी बेनिफिट्स के तौर पर इसमें 250 मिनट डेली कॉलिंग के लिए भी दिए जाते हैं।

बीएसएनएल के इन प्लान्स में भी हुए बदलाव

बीएसएनएल के इन प्लान्स में भी हुए बदलाव

इसके अलावा बीएसएनएल ने 98 रुपये, 99 रुपये, 319 रुपये वाले अपने स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में भी इसी तरह का बदलाव किया है। कंपनी ने इन तीनों प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। ग्राहकों को अब 98 रुपये वाले वाउचर में 22 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेली डेटा दिया जा रहा है। जबकि 99 रुपये वाले वाउचर में ग्राहकों को कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट और इस प्लान की वैलिडिटी को भी घटाकर 22 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा 319 रुपये वाले वाउचर की बात करें तो अब इसकी वैलिडिटी 85 दिन हो गई है जबकि इसे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया था। ग्राहकों को इसमें कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट दिए जा रहे हैं।

बीएसएनएल ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए दो खास प्लान पेश किया है जिससे की उन्हें काम करने के दौरान डेटा की समस्या का सामना न करना पड़े। कंपनी ने 693 रुपये और 1,212 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में केवल डाटा ही उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के इन प्लान्स का लाभ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स ही उठा सकते हैं। बात अगर बीएसएनएल के दूसरे पॉप्युलर एसटीवी की करें तो यह 551 रुपये का आता है। 90 दिन की वैलिडिटी वाले इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में रोज 5जीबी के हिसाब से कुल 450जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

जानि‍ए बीएसएनएल के दो नए प्रीपेड प्लान की डिटेल्स

जानि‍ए बीएसएनएल के दो नए प्रीपेड प्लान की डिटेल्स

693 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान का नाम STV_693 है। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। यानी इस प्लान में यूजर्स 180 दिन तक 300 जीबी डाटा का आनंद ले पाएंगे। वहीं, अगर 1,212 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 500 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान का नाम STV_1212 है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्श को कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। साथ ही इशमें कोई FUP लिमिट भी नहीं दी गई है।

लॉकडाउन : घर बैठे ऑनलाइन खरीदें सोना, ये हैं आसान तरीके ये भी पढ़ेंलॉकडाउन : घर बैठे ऑनलाइन खरीदें सोना, ये हैं आसान तरीके ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Reduces The Validity Of Annual Plan Of Rs 1,699

BSNL has made changes in this popular plan of Rs 1,699, You should also know।
Story first published: Saturday, April 4, 2020, 11:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X