For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : 100 रु से कम के 2 प्‍लान म‍िलेगा 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। अब ग्राहकों को सस्‍ते में म‍िलेगा डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। अब ग्राहकों को सस्‍ते में म‍िलेगा डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 94 रुपये और 95 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने दो सस्ते प्लान को लॉन्च किया है। इन दोनों प्लान में 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ और भी कई अडिशनल बेनिफिट दिए जा रहे हैं। तो चल‍िए आपको बताते है कंपनी 94 रुपये और 95 रुपये वाले नए प्लान में यूजर्स को क्‍या ऑफर मिल रही है।

 

बीएसएनएल के सस्ते प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट

बीएसएनएल के सस्ते प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट

बता दें कि कंपनी ने बीते कल यानी की इन दोनों प्लान को 6 जुलाई को लॉन्च किया। 94 रुपये वाले प्लान में कंपनी प्रति मिनट के हिसाब से पल्स रेट गिनती है। वहीं, 95 रुपये वाले प्लान में प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जा रहा है। हालांकि, इन दोनों प्लान में मिलने वाले डेटा और फ्री कॉलिंग बेनिफिट लगभग एक जैसे हैं। कुल 3जीबी डेटा के साथ आने वाले इन प्लान में 100 मिनट्स की फ्री कॉलिंग दी जा रही है। कंपनी ने कहा कि फ्री कॉलिंग बेनिफिट का लाभ होम और रोमिंग नेटवर्क पर उठाया जा सकता है। इसमें दिल्ली और मुंबई सर्कल भी शामिल हैं। बीएसएनएल के इन प्लान में मिलने वाले फ्री कॉल और 3जीबी डेटा बेनिफिट को 90 दिनों के अंदर खत्म करना होना।

 फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद इतना देना होगा चार्ज
 

फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद इतना देना होगा चार्ज

फ्री कॉलिंग बेनिफिट खत्म होने के बाद 94 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल्स के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इसी तरह 95 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल्स के लिए प्रति सेकंड 0.02 रुपये और एसटीडी कॉल्स के लिए 0.024 रुपये देने होंगे। कंपनी ने बताया इन दोनों प्लान में लोकल एसएमएस के लिए 80 पैसे और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.2 रुपये लिए जाएंगे।

फ्री कॉलर ट्यून का फायदा

फ्री कॉलर ट्यून का फायदा

बीएसएनएल के 94 रुपये और 95 रुपये वाले इन प्लान की एक और खास बात है कि इनमें 60 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल की फ्री कॉलर ट्यून सर्विस पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस के तहत मिलती है। नए प्लान में फ्री मिलने वाली सर्विस के लिए कंपनी आमतौर पर हर महीने 30 रुपये सब्सक्रिप्शन चार्ज और 12 रुपये गाना सिलेक्ट करने के लेती है। कंपनी ने इन दोनों नए प्लान को वेब पोर्टल, सेल्फ केयर और एसएमएस के जरिए ऐक्टिवेट कराया जा सकता है। बीएसएनएल के ये प्लान कुछ सर्कल्स को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर उपलब्ध हैं।

5जीबी डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

5जीबी डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

बीएसएनएल ने दो द‍िन पहले ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए खास प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है, इसमें रोजाना 5जीबी डाटा दिया जाएगा। बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान का फायदा पूरे देश (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) में लिया जा सकता है। इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5जीबी हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5जीबी डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी। जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को मैक्सिमम 3जीबी डेली डेटा तक की ही पेशकश कर रही हैं। कोई भी कंपनी 5जीबी डाटा ऑफर नहीं कर रही है।

 बीएसएनएल 600 दिनों के लिए दे रहा अनलमिटेड कॉलिंग

बीएसएनएल 600 दिनों के लिए दे रहा अनलमिटेड कॉलिंग

वहीं पिछले महीने बीएसएनएल ने 2,399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 600 दिनों के लिए अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतना लंबा प्लान ऑफर नहीं करती है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं है। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है।

Yes Bank ने शुरू की लोन इन सेकेंड्स सुविधा, बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत म‍िलेगा पैसा ये भी पढ़ेंYes Bank ने शुरू की लोन इन सेकेंड्स सुविधा, बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत म‍िलेगा पैसा ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Launches Two Prepaid Plans Priced Below Rs 100

BSNL has launched two new plans of Rs 94 and Rs 95. In both these plans, 3 GB data and free calling are being offered as well as many benefits.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 13:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X