For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने लॉन्च किया खास प्री-पेड प्लान, जानि‍ए कीमत

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के ल‍िए एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया गया है। टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में बहुत सारे नए प्लान्स पेश किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के ल‍िए एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया गया है। टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में बहुत सारे नए प्लान्स पेश किए हैं। कंपनी ने एक और प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 699 रुपये है। इतना ही नहीं ईद के इस खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 786 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पहले एक एसटीवी 118 और एक कॉम्बो 18 प्रीपेड प्लान पेश किए थे। तो चलि‍ए आपको बताते है प्‍लान की खास‍ियत के बारे में।

 

बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान

बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान

देश में जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, उसके बाद से ही बीएसएनएल कई दिलचस्प प्लान्स लेकर आया था। बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (250 मिनट प्रतिदिन) कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन देगी। इस प्री-पेड प्लान की असल समय सीमा 60 दिनों की है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर लागू होने के बाद इसकी वैधता 180 दिन की हो जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल कंपनी की आधिकारिक साइट से रिचार्ज कराया जा सकता है। इस प्लान की वैधता 160 दिन है। ग्राहक इस प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस करने और रिंगटोन की भी सुविधा मिलेगी।

बीएसएनएल का ईद स्पेशल प्लान
 

बीएसएनएल का ईद स्पेशल प्लान

बीएसएनएल का ईद स्पेशल प्लान की अब बात करें तो 786 रुपये के इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। कंपनी ग्राहकों को 786 रुपये का टॉकटाइम देगी। यूजर्स को इस प्लान में कुल 30 जीबी डाटा मिलेगा। अन्य प्लान्स के विपरीत, इसमें रोजाना के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। यह प्रमुख रूप से एक कॉलिंग प्लान है, जहां आपको 786 रुपये के लिए 786 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। ग्राहक टेलीकॉम टॉक के अनुसार 23 मई, 2020 से 21 जून, 2020 के बीच इस प्रीपेड प्लान के साथ अपने नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि बीएसएनएल अतिरिक्त ऑफर के रूप में 20 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी प्रदान कर रहा है।

कॉम्बो 18 डाटा प्लान क्या है

कॉम्बो 18 डाटा प्लान क्या है

अब बात करते हैं, बीएसएनएल के कॉम्बो 18 डाटा प्लान की। जो एक शॉर्ट टर्म प्लान है, जिसकी वैधता दो दिनों की है। यह प्लान पुडुचेरी और लक्षदीप सहित 22 सर्किल्स में उपलब्ध है। प्लान की कीमत 18 रुपये है। इसमें यूजर को 30 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान के तहत पूरे देश में बीएसएनएल और गैर-बीएसएनएल नंबरों पर 250 मिनट तक की मुफ्त कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी।

108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान
वहीं बीएसएनएल ने 108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को रोजाना 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस करने की सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल ने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इस पैक की वैधता की बात करें तो वह 28 दिनों की है।

कोरोना संकट : TATA समूह के बड़े अधिकार‍ियों के वेतन में होगी कटौती ये भी पढ़ेंकोरोना संकट : TATA समूह के बड़े अधिकार‍ियों के वेतन में होगी कटौती ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Launches Special Prepaid plan know Price

BSNL has launched a special plan for special pre-paid customers. Know about the plan's price and features.
Story first published: Monday, May 25, 2020, 15:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X