For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और रोज 2GB डेटा

अगर आप बीएसएनएल ग्राहक है तो यह खबर आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए शानदार प्री-पेड प्लान पेश किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप बीएसएनएल ग्राहक है तो यह खबर आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए शानदार प्री-पेड प्लान पेश किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से एक नया प्लान इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 60 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। जानकारी दें कि कई बीएसएनएल इंप्लॉयी की ओर से ट्वीट कर इस नए प्लान की जानकारी यूजर्स को दी गई है। कंपनी का पीवी365 प्लान 74 रुपये से लेकर 2399 रुपये तक के फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में जगह बना चुका है। केरल सर्कल के लिए आए इस प्लान में फ्री कॉलर ट्यून भी पर्सनलाइज्ड रिंग बैंक टोन (पीआरबीटी) के साथ मिलती है।

 

 प्‍लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 2जीबी की डेली लिमिट

प्‍लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 2जीबी की डेली लिमिट

नए पीवी365 प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि, इस पर 250 मिनट की फेयर यूजेस पॉलिसी (एफयूपी) लिमिट भी मिलती है। बता दें कि ऑपरेटर का कहना है कि 250 मिनट की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद मौजूदा टैरिफ के हिसा से यूजर को चार्ज देना होगा। इस प्लान के साथ मिल रहे अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ब्राउज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि, इसमें भी 2 जीबी की डेली लिमिट दी गई है। वहीं डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80Kbps तक घट जाएगी। इस प्लान की कीमत 365 रुपये रखी गई है और इसमें 365 दिन की ही वैलिडिटी यूजर्स को मिल जाती है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि प्लान वैलिडिटी एक्सटेंशन के लिए अच्छा है लेकिन बाकी अडिशनल सर्विसेज केवल 60 दिनों के लिए मिल रही हैं। यानी कि अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डेटा और पीआरबीटी सर्विसेज शुरुआती 60 दिन के लिए ऑफर की जा रही हैं। इसके बाद यूजर्स को वॉइस और डेटा प्लान्स की जरूरत पड़ेगी।

बीएसएनएल 97 और 187 रुपये के प्लान
 

बीएसएनएल 97 और 187 रुपये के प्लान

दूसरी ओर बीएसएनएल की ओर से यह प्लान कुछ सर्कल्स में ही ऑफर किया जा रहा है। इनमें चेन्नै, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश सर्कल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी 97 रुपये और 187 रुपये के वॉइस वाउचर्स भी ऐसे ही बेनिफिट्स के साथ दे रही है। 97 रुपये के प्लान में 18 दिन के लिए अडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं, तो वहीं 187 रुपये के प्लान में अडिशनल कॉलिंग-डेटा बेनिफिट्स 28 दिन के लिए ऑफर किए जा रहे हैं। दोनों प्लान्स में ही पीआरबीटी सर्विस भी मिलती है।

बीएसएनएल के अन्‍य दमदार प्‍लान, रोज म‍िलेगा 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा

बीएसएनएल के अन्‍य दमदार प्‍लान, रोज म‍िलेगा 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा

1,599 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 1,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में वाउचर में सेम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 1500 रुपये का टॉकटाइम भी इस प्लान में ऑफर किया जा रहा है। बीएसएनएल के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में यूजर्स को 20 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा। इसके अलावा यह प्लान 425 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

899 रुपये का प्लान
दूसरी तरफ बीएसएनएल के 899 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग मिलेगी। यह भी रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 20 पैसे प्रति मिनट चार्ज लेता है। हालांकि, इस प्लान में 100 रुपये की टॉकटाइम वैल्यू मिलती है और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। बता दें कि ये दोनों प्लान्स केवल ओडिशा सर्कल में भी ऑफर किए जा रहे हैं। बीएसएनएल ओडिशन डिवीजन की ओर से राज्य के कस्टमर्स को एसएमएस भेजकर इस प्लान की जानकारी दी गई है। इस एसएमएस का स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में भी शेयर किया गया है। कंपनी केवल 31 मई तक ही यूजर्स को इन दोनों प्लान्स से रिचार्ज करवाने का ऑप्शन दे रही है।

EPFO : पेंशनधारकों को होगा फायदा, मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन ये भी पढ़ेंEPFO : पेंशनधारकों को होगा फायदा, मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Launches New Plan Will Get Unlimited Calls And 2GB Data Daily

A 365-day validity plan has been launched by BSNL for Rs 365. In the plan, users are also getting 2 GB daily data and unlimited calling.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 13:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X