For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC iMudra वॉलेट के जर‍िये जल्‍दी और आसानी से बुक करें ट्रेन टिकट

अगर आप अकसर ट्रेन से यात्रा करते है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। आपने देखा होगा ट्रेन टिकट बुक करना बहुत आसान काम नहीं है। खासकर ऐसे समय में जब त्योहार चल रहा हो या फिर आप तत्काल टिकट बुक कर रहे हों।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप अकसर ट्रेन से यात्रा करते है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। आपने देखा होगा ट्रेन टिकट बुक करना बहुत आसान काम नहीं है। खासकर ऐसे समय में जब त्योहार चल रहा हो या फिर आप तत्काल टिकट बुक कर रहे हों। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही हालातों में टिकट बुक करते समय काफी वक़्त लग जाता है और कई बार पैसा कटने के बाद भी टिकट बुक नहीं हो पाता। हालांकि, पैसा आपके अकाउंट में रिफंड कर दिया जाता है। लेकिन कन्फर्म टिकट पाने की आपकी आस धूमिल हो जाती है। तो फिर जानि‍ए कैसे आसानी से और जल्दी बुक करें टिकट।

करें IRCTC iMudra का इस्तेमाल

करें IRCTC iMudra का इस्तेमाल

आईआरसीटीसी iMudra पेमेंट वॉलेट से यूजर्स ट्रेन टिकट बुक करने के साथ ऑनलाइन खरीदारी करने और दोस्तों और परिवार के सदस्य को पैसा भेज सकते हैं। IMudra के जरिये आप ओटीपी सुविधा के साथ तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप महज 4 स्टेप में टिकट बुक करने की परेशानी से बच सकते हैं।

आईआरसीटीसी iMudra ओटीपी फीचर के जरिये कैसे बुक करें टिकट

आईआरसीटीसी iMudra ओटीपी फीचर के जरिये कैसे बुक करें टिकट

 

  • सबसे पहले irctc.co.in पर जाएं
  • पेमेंट ऑप्शन में ipay का विकल्प चुनें
  • आईआरसीटीसी iMudra चुनें और फोन नंबर एंटर करें
  • IMudra और ऐप के माध्यम से ओटीपी दर्ज कर बुकिंग कन्फर्म करें
  • IMudra डिजिटल वॉलेट वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में उपलब्ध है। इसके जरिये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। IMudra वॉलेट में साइन-अप के लिए आपको आईआरसीटीसी iMudra वेबसाइट में जाकर साइन-अप में क्लिक करना होगा। इसके बाद उसमें डिटेल भरना होगा। आपके मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आएगा।
KYC वेरिफिकेशन

KYC वेरिफिकेशन

बता दें कि एक बार रजिस्टर्ड हो जाने पर आपको वर्चुअल कार्ड और फिजिकल कार्ड मिल जाएगा। एक रजिस्टर्ड यूजर्स के पास एक वर्चुअल कार्ड और एक फिजिकल कार्ड हो सकता है। यूजर्स को वर्चुअल कार्ड के लिए 10 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे। कार्ड एक्टिवेशन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। न्यूनतम केवाईसी सत्यापित यूजर्स के लिए, मासिक वॉलेट की सीमा 10,000 रुपये है। वहीं पूर्ण केवाईसी सत्यापित यूजर्स के लिए, मासिक वॉलेट की सीमा 1,00,000 रुपये है। कन्‍फर्म टिकट पाने के ल‍िए रेल यात्री अपना सकते हैं ये टिप्‍स जानें कैसे?

English summary

Book Train Tickets Quickly And Easily Through IRCTC iMudra Wallet

Know How to IRCTC iMudra Wallet Assist In Quick Train Ticket Booking
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X