For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SmartTV: 25 हजार रु से भी कम में, जान‍िए कैसे खरीदें

हाल ही में भारतीय बाजार में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ पेश किया गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: हाल ही में भारतीय बाजार में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ पेश किया गया है। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। तो अगर आपको भी नया स्मार्ट टीवी खरीदना है और बड़े डिस्प्ले के अलावा स्मार्ट फीचर्स भी चाहते हैं तो ढेरों ऑप्शंस इंडियन मार्केट में मौजूद हैं।

 
SmartTV: 25 हजार रु से भी कम में, जान‍िए कैसे खरीदें

अच्‍छी बात तो यह है कि पॉप्युलर और ट्रस्टेड ब्रैंड्स की ओर से 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले कई टीवी ऑफर किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में वनप्लस, थॉमसन,रियलमी और शिनको ने अपने बजट स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इन स्मार्ट टीवी के 43 इंट स्क्रीन साइज वाले एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के बारे में आज हम आपको बताऐंगे ज‍िसकी कीमत 25000 रुपये से भी कम है। तो चलि‍ए हम आपको बताते है कहां से और कैसे आप अपने ल‍िए बेस्ट ऑप्शंस ले सकते है।

रियलमी टीवी

रियलमी टीवी

  • रियलमी ने अपने पहले अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज को पिछले महीने लॉन्च किया है।
  • इस स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है और इसे एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
  • इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये फुल एचडी रिजोल्यूशन के साथ आता है।
  • इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दिया गया है। इसमें MediaTek Quad Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 1GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है।
शाओमी टीवी
 

शाओमी टीवी

  • टेक बैंड शाओमी के लाइनअप में शाओमी मआई टीवी 4A Pro शामिल है, जो 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है।
  • इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है।
  • इस एलईडी टीवी में खास स्टीरियो साउंड सिस्टम दिया गया है और 20W का स्पीकर आउटपुट मिलता है।
  • इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।
शिनको इंड‍िया

शिनको इंड‍िया

  • भारतीय ब्रांड शिनको इंड‍िया ने अपने 43 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी को पिछले सप्ताह लॉन्च किया है।
  • इस स्मार्ट टीवी को मॉडल नंबर S43UQLS के नाम से पेश किया गया है।
  • इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
  • इसमें A+ ग्रेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो कि एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है।
  • स्क्रीन का रिजोल्यूशन 3840 x 2160 दिया गया है। इसमें क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साउंड सिस्टम की बात करें तो ये dtx को सपोर्ट करता है।
  • इसमें यूजर्स को कस्टमाइज्ड UNIWALL UI (यूजर इंटरफेस) मिलता है, जिसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ओटीटी ऐप्स शामिल हैं।
  • बता दें क‍ि इस 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 20,999 रुपये है। ये एक्सक्लूसिविली अमेजन इंड‍िया की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है।
टीसीएल

टीसीएल

  • टीसीएल की ओर से भारतीय मार्केट में उतारे गए 43 इंच टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल्स) रेजॉलूशन मिलता है।
  • इसे ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है और यह टीवी गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट के साथ आता है।
  • इसमें 20W पावरफुल ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है।
थॉमसन ओथ प्रो

थॉमसन ओथ प्रो

  • होम अप्लांयसेज बनाने वाली कंपनी थॉमसन ने अपने ओथ प्रो 4K स्मार्ट टीवी की नई रेंज को पिछले सप्ताह पेश किया है।
  • इस स्मार्ट टीवी को अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन 3840 x 2160 के सा पेश किया है।
  • इस स्मार्ट टीवी को बेजल लेस डिजाइन और एचडीआर डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
  • इसमें ऑडियो इन्हांसमेंट के लिए डॉल्वी विजन दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
  • इसके रिमोट में गूगल एस‍िसटेंट, प्राइम वीड‍ियो, नेटफ्लिक्स
  • और यूट्यूब के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही, इसका रिमोट गूगल वाइस असिसटेंट फीचर के साथ आता है।
  • इस स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
वनप्लस टीवी Y सीरीज

वनप्लस टीवी Y सीरीज

  • वनप्लस ने पिछले सप्ताह ही अपने अफोर्डेबल Y सीरीज को लॉन्च किया है।
  • इस स्मार्ट टीवी के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिविली अमेजन इंड‍िया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
  • इसके फीचर्स की बात करें तो फुल एचडी डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट टेक्नोलॉजी, ड्यूल 10W स्पीकर्स, डॉल्वी ऑडियो के साथ आता है।
  • यह स्मार्ट टीवी भी एंड्रॉयड 9 पर रन करता है। इसमें भी कई प्री-इंस्टॉल्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दिए गए हैं।
  • अन्य एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी की तरह ही ये भी इनबिल्ड गूगल क्रोमकास्‍ट फीचर के साथ आता है।

LIC : मिलेगी सवा नौ हजार रु की गांरटीड पेंशन, जानिए स्कीम ये भी पढ़ेंLIC : मिलेगी सवा नौ हजार रु की गांरटीड पेंशन, जानिए स्कीम ये भी पढ़ें

English summary

Best Android Smart TV Under 25 Thousand Rs, know From Where You Can Buy

Today we will tell you about 43 inch screen size android smart tv, which is worth less than Rs 25,000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X