For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्डन चांस : ये कंपनी दे रही CNG पंप खोलना का मौका, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

|

नई दिल्ली, अगस्त 8। अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। गेल और एचपीसीएल की जॉइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड लोगों को अपना सीएनजी पंप खोलने का मौका दे रही है। आपको बता दें कि पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की मांग काफी बढ़ गई है। इससे अगर आपको अवंतिका गैस का सीएनजी पंप मिल गया तो आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। कंपनी 5 शहरों में नए सीएनजी पंप खोलने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने लोगों आवेदन मांगे हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल।

Gold से करना चाहते हैं कमाई, तो जानिए कौन-से हैं 4 बेस्ट ऑप्शनGold से करना चाहते हैं कमाई, तो जानिए कौन-से हैं 4 बेस्ट ऑप्शन

सीएनजी स्टेशन डीलरशिप

सीएनजी स्टेशन डीलरशिप

कंपनी ने कहा कि अवंतिका गैस लिमिटेड सीएनजी स्टेशन डेवलप कर रही है और सीएनजी की बढ़ती मांग को पूरा करने और सीएनजी के पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने के लिए सीएनजी स्टेशन डीलरशिप अपॉइंट कर रही है। अवंतिका गैस लिमिटेड के मुताबिक मध्य प्रदेश के पांच शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। आगे जानिए शहरों के नाम।

इन शहरों में खुलेंगे नये स्टेशन

इन शहरों में खुलेंगे नये स्टेशन

मध्य प्रदेश के जिन शहरों में अवंतिका गैस लिमिटेड सीएनजी पंप खोलेगीष उनमें इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर, महू और ग्वालियर शामिल हैं। इन पांचो शहरों में सीएनजी स्टेशन डीलरशिप के लिए पार्टियों / लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास प्लॉट यानी खाली जमीन होनी चाहिए।

कितना बड़ा प्लॉट होना जरूरी
 

कितना बड़ा प्लॉट होना जरूरी

बता दें कि आपके पास एक प्लॉट होना चाहिए जो सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए सबसे जरूरी है। इसका आकार 400 से 1225 वर्ग मीटर तक होना चाहिए। प्लॉट मेन रोड से सटा होना चाहिए। प्लॉट की गहराई 20 मीटर (शहर में) और 35 मीटर (राजमार्ग पर) होनी चाहिए। अगर आपके पास अपनी जमीन न हो तो टेंशन की जरूरत नहीं। आप जमीन लीज पर भी ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको जमीन के मालिक से सीएनजी पंप खोलने के लिए एनओसी लेना होगा। आप परिवार के किसी सदस्य की जमीन को लीज पर भी ले सकते हैं। आपके पास लीज एग्रीमेंट होना चाहिए।

कहां मिलेगी ज्यादा जानकारी

कहां मिलेगी ज्यादा जानकारी

आपको जमीन से संबंधित पूरी जानकारी के साथ एक आवेदन पत्र भी देना होगा। सीएनजी आउटलेट के लिए नियम और शर्तें और विभिन्न हलफनामों के फॉर्म एजीएल नीति और एलएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध हैं और इसे चाहें तो आप वेबसाइट http://www.aglonline.net से डाउनलोड कर सकते हैं। सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है। बस आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

आयु का है नियम

आयु का है नियम

आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। कंपनी की शर्त यह है कि आवेदक अवंतिका यानी कंपनी के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए। सीएनजी स्टेशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के आधार और पैन कार्ड की कॉपी, 10वीं पास की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, किसी भी संचार के लिए कॉन्टैक्ट एडरेस, फोन / मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। एक बार आपको सीएनजी पंप अलॉट हो गया तो आप देखते ही देखते बहुत जल्द मालामाल हो जाएंगे। क्योंकि सीएनजी की मांग काफी ज्यादा है। इसलिए आपकी कमाई भी तगड़ी होगी।

English summary

avantika gas is giving a chance to open a CNG pump will earn a lot every month

The company said that Avantika Gas Limited is developing CNG stations and is appointing CNG station dealerships to meet the growing demand for CNG and ensure adequate CNG infrastructure.
Story first published: Sunday, August 8, 2021, 18:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X