For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Apple : आज से खुल गया ऑनलाइन स्टोर, ऐसे उठाएं फायदा

अगर आप एपल के प्रोडक्ट्स के फैन हैं तो आपके ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। आज से आप सीधे एपल के ऑनलाइन स्टोर से अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप एपल के प्रोडक्ट्स के फैन हैं तो आपके ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। आज से आप सीधे एपल के ऑनलाइन स्टोर से अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। भारत में अब एपल के स्‍टोर का मजा म‍िलेगा। एपल ने आज भारत में अपना पहला एपल स्‍टोर ऑनलाइन लॉन्च कर दिया है।

 
Apple : आज से खुल गया ऑनलाइन स्टोर, ऐसे उठाएं फायदा

बता दें कि आज इसे लॉन्च करने के साथ ही एप्पल ने भारत को नमस्ते कहा। यहां भारतीय उपभोक्‍ताओं को एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स और सपोर्ट सर्विसेस की फुल रेंज उपलब्‍ध कराई गई हैं। एप्‍पल के मुताबिक, नया ऑनलाइन स्‍टोर उपभोक्‍ताओं को वहीं प्रीमियम अनुभव उपलब्‍ध कराएगा, जैसा एप्‍पल स्‍टोर पर मि‍लता है।

 एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

एपल ऑनलाइन स्टोर के लिए ये एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop यूआरएल है। इसके जरिए सीधे आप प्रोडक्ट्स के पेज पर पहुंच कर खरीदारी कर सकते हैं। एपल इंड‍िया ऑनलाइन स्‍टोर पर टोटल 9 कैटिगरी दिख रही है। इमसें iPhone, Mac, iPad, Apple Watch, AirPods, iPod touch, Apple TV और Accessories शामिल हैं। एप्‍पल वॉच सीरीज 6 से लेकर आईफोन, आईपैड और मैक कम्‍प्‍यूटर से लेकर ऑनलाइन स्‍टोर पर एप्‍पल की संपूर्ण प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो उपलब्‍ध होगा। सेल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन स्‍टोर पर एक एप्‍पल स्‍पेशिएलिस्‍ट होगा। शॉपिंग असिस्‍टैंस फीचर के जरिये, उपभोक्‍ता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीधे एप्‍पल से एडवाइस, गाइडेंस और नए उत्‍पादों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

 एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीद पर म‍िलेगा कैशबैक
 

एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीद पर म‍िलेगा कैशबैक

एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन पर विभिन्‍न पेमेंट्स मोड उपलब्‍ध होंगे, जिसमें डेबिड और क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं। अन्‍य ऑप्‍शन में क्रेडिट कार्ड ईएमआई,रूपे, यूपीआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलीवरी भी शामिल हैं। एप्पल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर कार्ट वैल्यू के 6 फीसदी (10 हजार रुपये तक) का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। कैशबैक 20,900 रुपये या ज्यादा की कार्ट वैल्यू पर ऑफर किया जाएगा और यह ऑफर 16 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन के जरिये खरीदे जाने वाले उत्‍पादों की डिलीवरी एकदम फ्री होगी और कंपनी सभी ऑर्डर की नो-कॉन्‍टैक्‍ट डिलीवरी करेगी।

 छात्रों को मिलेगा डिस्काउंट

छात्रों को मिलेगा डिस्काउंट

वहीं छात्र iPad जैसे प्रोडक्ट्स पर एजुकेशन डिस्काउंट का फायदा ले सकेंगे। एप्पल स्टोर ऑनलाइन के लिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे सिग्नेचर गिफ्ट रैप और पर्सनलाइज्ड एनग्रेविंग भी उपलब्ध होगी। एप्पल ने कहा है कि ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए किए गए सभी ऑर्डर को करने के 24 से 72 घंटे के बीच कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी के जरिए भेजा जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने BlueDart के साथ समझौता किया है। एप्पल ने कन्फर्म किया है कि महामारी की वजह से अभी कैश डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह भुगतान का माध्यम स्थिति के दोबारा सामान्य होने पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

 एप्पल केयर प्लस की सर्विस उपलब्ध

एप्पल केयर प्लस की सर्विस उपलब्ध

एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन पर आईफोन के लिए एक्‍सचेंज ऑफर भी होगा। यहां उपभोक्‍ताओं को एक ट्रेड इन ऑप्‍शन भी मिलेगा जहां उपभोक्‍ता नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बदल सकते हैं। AppleCare+ चुनिंदा उत्‍पादों पर वारंटी को 2 साल तक बढ़ाती है। इसमें टेक्‍नीकल सपोर्ट और एक्‍सीडेंटल डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा एप्‍पल केयर प्‍लस में उपभोक्‍ताओं को फ्री ऑफ चार्ज रिपेयर या रिप्‍लेसमेंट एप्‍पल की स्‍टैंडर्ड वारंटी नियमों के तहत मिलेगी।

 फेस्टिव सीजन से पहले एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर खुल गया

फेस्टिव सीजन से पहले एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर खुल गया

वहीं एपल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिटेल एंड पीपल Deirdre O'Brien ने कहा कि हमने एक बात समझा है कि जब हम एपल प्रोडक्ट के साथ मार्केट में दाखिल होते हैं तो प्रॉफिट होता है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे प्रोडक्ट्स में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है और हम लोगों से ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं। पिछले साल जब भारत ने लोकल सोर्सिंग के नियमों में ढील दी थी तब से ही उम्मीद की जा रही थी कि एपल भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकती है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी यह बात कही थी लेकिन महामारी के कारण यह योजना टल गई थी। अब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। उससे पहले एपल ने अपने पहले ऑनलाइन स्टोर का ऐलान कर दिया है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में भारत की हिस्सेदारी अभी 2 फीसदी है।

Apple 23 को खोलेगी ऑनलाइन स्टोर, जानिए क्या फायदे मिलेंगे ये भी पढ़ें Apple 23 को खोलेगी ऑनलाइन स्टोर, जानिए क्या फायदे मिलेंगे ये भी पढ़ें

Read more about: apple एपल
English summary

Apple Store Online Launched In India With Direct Customer Support

Apple has today launched its first Apple Store online in India. Customers will find all kinds of products on the Apple online store.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X