For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉप-10 Women उद्यमी : दूध बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं ये महिलाएं

एक तरफ कोरोना के चलते बहुत सारे बिजनेस ठप हो गए हैं। करोड़ों लोगों पर इस वायरस की वजह से काफी बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है। ऐसे में अगर आप भी खुद का ब‍िजनेस शुरु करने का सोच रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ें।

|

नई द‍िल्‍ली: एक तरफ कोरोना के चलते बहुत सारे बिजनेस ठप हो गए हैं। करोड़ों लोगों पर इस वायरस की वजह से काफी बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है। ऐसे में अगर आप भी खुद का ब‍िजनेस शुरु करने का सोच रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ें। आज के समय में मह‍िलाओं के ल‍िए दूध का बिज़नेस बड़े फायदे का सौदा है। ये बात गुजरात की इन महिलाओं ने साबित कर दी है। ये महिलाएं दूध बेचकर लखपति बन गई हैं। PNB करेगा महिलाओं को बिजनेस शुरू करने में मदद, होगी शानदार कमाई ये भी पढ़ें

 
दूध बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं ये महिलाएं

अमूल डेयरी के चेयरमैन आरएस सोढी ने बुधवार को 10 लखपति ग्रामीण महिला उद्यमियों की एक लिस्‍ट जारी की है, जिन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2019-20 में अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपए की कमाई की है। यह सभी महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं। आरएस सोढी ने ट्वीट कर कहा कि इन महिला उद्यमियों ने 2019-20 के दौरान लाखों रुपए का दूध बेचा है। गुजरात में ऐसी लाखों महिला उद्यमी हैं, जो दूध से अपनी किस्‍मत बदल रही हैं।

टॉप-10 ग्रामीण महिला उद्यमियों की लिस्‍ट

टॉप-10 ग्रामीण महिला उद्यमियों की लिस्‍ट

  1. पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं, जिन्‍होंने 2019-20 में 221595.6 किलोग्राम दूध बेचकर 87,95,900.67 रुपए की कमाई की है।
  2. दूसरे नंबर पर मालवी कनूबेन रावताभाई हैं, जिन्‍होंने 250745.4 किलोग्राम दूध के जरिये 73,56,615.03 रुपए अर्जित किए।
  3. तीसरे नंबर पर छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह हैं, जिन्‍होंने 268767 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 72,19,405.52 रुपए की आय अर्जित की है।
  4. चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं, इन्‍होंने 199306 किलोग्राम दूध से 64,46,475.59 रुपए हासिल किए हैं।
  5. पांचवें नंबर पर रावबड़ी देविकाबेन हैं, जिन्‍होंने 179632 किलोग्राम दूध से 62,20,212.56 रुपए कमाए हैं।
  6. छठवें स्‍थान पर लीलाबेन राजपूत हैं, इन्‍होंने 225915.2 किलोग्राम दूध बेचकर 60,87,768.68 रुपए कमाए।
  7. सातवें नंबर पर बिसमिल्‍लाहबेन उमतिया हैं, इन्‍होंने 195909.6 किलोग्राम दूध से 58,10,178.85 रुपए हासिल किए।
  8. आठवें नंबर पर सजीबेन चौधरी हैं, जिन्‍होंने 196862.6 किलोग्राम दूध अमूल को बेचा और 56,63,765.68 रुपए की कमाई की।
  9. नौवें नंबर पर नफीसाबेन अगलोदिया हैं, जिन्‍होंने 195698.7 किलोग्राम दूध से 53,66,916.64 रुपए की आय अर्जित की है।
  10. दसवें नंबर पर लीलाबेन धुलिया रहीं, जिन्‍होंने 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपए की कमाई की।
 अमूल फ्रेंचाइजी के कैसे करें आवेदन
 

अमूल फ्रेंचाइजी के कैसे करें आवेदन

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा http://www.amul.com/
-यहां पर आपको सबसे नीचे राइट साइड पर अमूल पार्लर लिखा दिखेगा -आपको अमूल पार्लर पर क्लिक करना होगा, अमूल पार्लर पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
-इस पेज पर अमूल के पार्लर खोलने से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी -अमूल पार्लर पेज पर ही आपको तीसरे नंबर पर ‘ऑनलाइन फॉर्म फॉर अमूल पार्लर' मिलेगा।
आपको इस पर क्लिक करना है, ऑनलाइन फॉर्म फॉर अमूल पार्लर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
-इस पेज में आकुछ जानकारी भरने को कहा जाएगा
-जानकारी भरने के बाद इसी पेज में सबसे नीचे सबमिट दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे दें।
-क्लिक करने के साथ ही आपका अमूल पार्लर खोलने से जुड़ा ये फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
-फॉर्म सबमिट होने के कुछ महीनों बाद आपको अमूल और से फोन आएगा। -फोन पर आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा
-इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अमूल की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी

 यहां भी कर सकते है संपर्क

यहां भी कर सकते है संपर्क

  • अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो [email protected] पर मेल करके भी जानकारी ले सकते हैं।
  • वहीं अमूल की फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी लेने के लिए आप http://amul.com/m/amul-scooping-parlours इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अमूल की फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी के लिए https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity पर भी क्लिक कर सकते हैं।

English summary

Amul Released The List Of Top 10 Women Entrepreneur

Milk business is a big deal.These women of Gujarat have proved this. These women have become millionaires by selling milk.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X