For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amazon : महंगे फोन बहुत सस्ते में बेचने की तैयारी, जानें कब से

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल सेल की तारीख नज़दीक आ रही है। अगर आप अपग्रेड या फिर बजट स्‍मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे है तो प्राइम डे 2020 के दौरान ग्राहकों को शानदार डील

|

नई द‍िल्‍ली: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल सेल की तारीख नज़दीक आ रही है। अगर आप अपग्रेड या फिर बजट स्‍मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे है तो प्राइम डे 2020 के दौरान ग्राहकों को शानदार डील्स मिलेंगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 6 अगस्त से शुरू होने वाली ये अमेजन सेल अगले दिन यानी 7 अगस्त तक लाइव रहेगी।

Amazon : महंगे फोन बहुत सस्ते में बेचने की तैयारी

प्राइम डे सेल 6 व 7 अगस्त को आयोजित होने जा रही है। इस दौरान अमेजन प्राइम मेंबर्स को दो दिन शॉपिंग पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे, जिससे वे सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं। प्राइम कस्टमर्स को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेज, अमेजन डिवाइसेज, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, रोजमर्रा की चीजें आदि कैटेगरी में हजारों अच्छी डील्स की पेशकश की जाएगी। अमेजन प्राइम डे सेल में कुछ नए प्रॉडक्ट भी लॉन्च होंगे।

एचडीएफसी बैंक कार्ड 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट

एचडीएफसी बैंक कार्ड 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट

अमेजन प्राइम डे में एचडीएफसी बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और ईएमआई में खरीदारी पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पे से शॉपिंग और रोज के जरूरी पेमेंट्स पर 2000 रुपये से अधिक के रिवॉर्ड प्राइम डे सेल में मिलेंगे। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेड‍िट कार्ड के जरिए प्राइम मेंबर्स सेल में 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वॉइंट + 5 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

 सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स व एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट

सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स व एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट

सेल में स्मार्टफोन व एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मि‍लेगी। वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए 1665 रु/माह से नो कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत है। इसके साथ ही स्मार्टफोन एक्सचेंज पर 13500 रुपये तक की छूट म‍िलेगी। बात करें अगर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की तो इलेक्ट्रॉनिक्स व एक्सेसरीज पर 60 फीसदी तक की छूट म‍िलेगी। वहीं कैमरा व एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट है। हैडफोन्स, डेटा स्टोरेज डिवाइसेज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट व एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट है। इसके साथ ही लैपटॉप पर 30000 रु तक की छूट म‍िल रही है। बता दें कि स्मार्टवॉच, स्पीकर्स, हाई स्पीड राउटर्स, कंप्यूटर कंपोनेंट्स, साउंडबार्स आदि पर 60 फीसदी तक की छूट म‍िलेगी। इसके अलावा टैबलेट व गेमिंग एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट और प्रिंटर, मॉनिटर्स पर 50 फीसदी तक की छूट म‍िलेगी।

 टीवी व लार्ज अप्लायंसेज

टीवी व लार्ज अप्लायंसेज

एसी, फ्रिज पर 40 फीसदी तक की छूट म‍िल रही है। टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट, नो कॉस्ट ईएमआई 799 रु/माह से शुरू है। माइक्रोवेव पर 45 फीसदी तक की छूट। वहीं कपड़े, फुटवियर, घड़ी व ज्वैलरी, लगेज, बैकपैक्स, सनग्लासेज पर 70 फीसदी तक की छूट। बात करें इको डॉट+स्मार्ट कलर बल्ब बंड पर फ्लैट 60 फीसदी की छूट है। फायर टीवी स्टिक पर फ्लैट 40 फीसदी छूट है। इको स्मार्ट डिस्प्लेज पर 8000 रुपये तक और किंडल ईरीडर्स पर 4000 रुपये तक की छूट, और इको प्लस पर फ्लैट 50 फीसदी की छूट म‍िलेगी।

 होम एंड किचन पर 70 फीसदी तक छूट

होम एंड किचन पर 70 फीसदी तक छूट

किचन अप्लायंसेज, कुकवेयर व डाइनिंग, होम एंड डेकोर पर 70 फीसदी तक की छूट। वॉटर प्योरिफायर पर 40 फीसदी तक की छूट। फर्नीचर और होम फर्निशिंग पर 70 फीसदी तक, वर्क फ्रॉम होम फर्नीचर पर 60 फीसदी तक की छूट सेल के तहत स्मार्टफोन, टीवी, लार्ज अप्लायंसेज, फर्नीचर, हैडफोन्स, वीडियो गेम्स व टॉयज कैटेगरी में हर दो घंटे पर फ्लैश सेल आएगी। सैमसंग, प्रेस्टीज, इंटल, फेब इंडि‍या, डॉबर, वोल्टास, गोदरेज, जबरा, टाइटन, मैक्स फैशन, जेबीएल, व्हर्लपूल, फिलिप्स, बजाज, उषा, डेकाथलॉन, हीरो साइकिल, यूरेका फोर्ब्स, स्‍लीपवेल, लोरियल पेरिस, ऑनप्‍लस, आईएफबी, माइक्रोमैक्‍स Xbox, एडिडास, श्याओमी, बोट, बोरोसिल, मिल्टन, सोनी आदि ब्रांड्स के 300 से अधिक नए प्रॉडक्ट लॉन्च होंगे। स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेज के 150 से अधिक प्राइम एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट लॉन्च होंगे। इनमें खादी की ओर से ब्यूटी प्रॉडक्ट, हार्वेस्ट बाउल की ओर से ग्लूटन फ्री रेंज, कपिवा की ओर से इम्युनिटी बूस्टिंग आयुर्वेदिक जूस आदि शामिल हैं।

अमेजन की प्राइम डे सेल में ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

अमेजन की प्राइम डे सेल में ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

  • सैमसंग गैलेक्सी M31s
  • Redmi 9 Prime
  • Redmi Note 9 - Now in Scarlet Red
  • Honor 9A
  • OPPO A52 - Now in 8+128 GB
  • Tecno Spark 6 Air

SBI से भी कम दर पर इस बैंक में मिल रहा Home Loan ये भी पढ़ेंSBI से भी कम दर पर इस बैंक में मिल रहा Home Loan ये भी पढ़ें

English summary

Amazon Prime Day Sale starting on August 6

Amazon Prime Day Sale 2020 will start from August 6 and run till August 7. During this period, most products on this platform will get huge discounts.
Story first published: Tuesday, August 4, 2020, 12:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X