For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI और HDFC Bank के ग्राहकों के लिए अलर्ट, जानिए बैंकिंग स्कैम से बचने के तरीके

|

नई दिल्ली, सितंबर 6। आज के वक्त में एक बैंकिंग सेवाओं के यूजर के रूप में आपको बढ़ते साइबर अपराधों, धोखाधड़ी और फ़िशिंग हमलों जैसे मामलों के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। जब बैंकिंग घोटालों की बात आती है, तो धोखेबाजों का लक्ष्य आपके पर्सनल और कॉन्फिडेंशियल क्रेडेंशियल्स (जैसे यूजर नेम, पासवर्ड, पिन या क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर) हासिल करके आपको धोखा देना और आपके पैसे चुराने का होता है। लेकिन इन धोखेबाजियों से बचने के लिए भारतीय बैंक हमेशा अपने ग्राहकों को कई तरह के नियमों और तरीकों से अपडेट करते रहते हैं। जैसे कि देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में साइबर हमलों के मामले में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।

SBI के करोड़ों ग्राहक हो जाएं अलर्ट, नहीं काम करेंगी ये सर्विसेजSBI के करोड़ों ग्राहक हो जाएं अलर्ट, नहीं काम करेंगी ये सर्विसेज

एसबीआई ने किया अलर्ट

एसबीआई ने किया अलर्ट

अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि 'क्या आप इन लिंक को अपने इनबॉक्स में प्राप्त कर रहे हैं? यहां लिंक का मतलब यह है कि जालसाज एसबीआई के नाम से ग्राहकों को मैसेज भेजते हैं कि आपने कोई गिफ्ट जीता है। वास्तव में ये मैसेज एसबीआई की तरफ से नहीं होते। एसबीआई के अनुसार ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

एचडीएफसी बैंक ने भी किया अलर्ट

एचडीएफसी बैंक ने भी किया अलर्ट

दूसरी तरफ भारत के प्रमुख प्राइवेट क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने भी ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल घोटालों के संबंध में एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि ग्राहकों को एक एसएमएस या ईमेल मिलता है जिसमें आपके लॉटरी जीतने की बात कही जाती है। जबकि लोगों ने ऐसी कोई लॉटरी नहीं खरीदी होती।

'मुंह बंद रखो'

'मुंह बंद रखो'

एचडीएफसी बैंक ने #MoohBandhRakho नाम से एक अभियान भी चलाया हुआ है। इसका मतलब है कि आप अपनी जरूरी और गोपनीय डिटेल किसी के साथ साझा न करें। बैंक ने कहा है कि यह धोखाधड़ी हो सकती है। इसकी सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध को 155260 या इस लिंक (http://cybercrime.gov.in) पर दें। फर्जी लॉटरी जीतने की खबर से जालसाज अज्ञात व्हाट्सएप नंबरों का उपयोग कर सकते हैं। इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि नकली ऑफ़र से बचें और साइबर अपराध पोर्टल पर धोखाधड़ी कॉल की रिपोर्ट करें।

बचने के लिए और क्या करें

बचने के लिए और क्या करें

एचडीएफसी बैंक ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर चेतावनी देते हुए कहा है कि धोखाधड़ी वाले कॉल/मैसेज/ईमेल से सावधान रहें, जो आपको पेमेंट करने या आपकी कोविड-19 वैक्सीनेशन योग्यता में सुधार के लिए फाइनेंशियल डिटेल साझा करने को कहते हैं। इसका एक सिम्पल मंत्र है और वो है #MoohBandRakho। एचडीएफसी ने तीन बड़ी चीजें शेयर की हैं।

एचडीएफसी बैंक के 3 सिक्योर बैंकिंग टिप्स :

एचडीएफसी बैंक के 3 सिक्योर बैंकिंग टिप्स :

- सरकारी/स्वास्थ्य अधिकारी आपसे कॉल, मैसेज या ईमेल करके कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ओटीपी, कार्ड नंबर और अन्य बैंक जानकारी नहीं मांगेगे
- कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने या अपनी पात्रता में सुधार करने के लिए किसी तरह का कोई भी ऑनलाइन भुगतान न करें
- अज्ञात स्रोतों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में कोई लिंक ईमेल या एसएमएस आदि के जरिए मिले, तो उस पर न क्लिक करें और न उसे खोलें

English summary

Alert for SBI and HDFC Bank customers know how to avoid banking scams

HDFC Bank has warned on its official website that beware of fraudulent calls/messages/emails asking you to make payments or share financial details to improve your COVID-19 vaccination eligibility.
Story first published: Monday, September 6, 2021, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X