For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ‘खास’ ग्राहकों को देगी तेज इंटरनेट, बाकी का भगवान मालिक

|

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने तय किया वह ज्यादा पैसे खर्च करने वाले ग्राहकों को ज्यादा महत्व देगी और कम पैसे देने वाले ग्राहकों को कम महत्व देगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह ज्यादा पैसे खर्च करने वाले ग्राहकों को वरीयता देगी और उनको तेज इंटरनेट और अच्छी कॉल सुविधा उपलब्ध कराएगी। एयरटेल ने यह घोषणा सोमवार को ही की है। आइये जानते हैं कि क्या है यह घोषणा है और इसका मतलब। इसके अलावा यह सामान्य ग्राहकों पर कैसे असर डालेगी।

 

499 रुपये महीने से ज्यादा खर्च करने वाले होंगे प्लेटिनम ग्राहक

499 रुपये महीने से ज्यादा खर्च करने वाले होंगे प्लेटिनम ग्राहक

एयरटेल की सोमवार को हुई घोषणा में कहा गया है कि वह अपने उन पोस्ट पेड ग्राहकों को प्लेटिनम ग्राहक का दर्जा देगी जो महीने में 499 रुपये या उससे बड़ा प्लान इस्तेमाल करते हैं। इन ग्राहकों को नेटवर्क पर प्राथमिकता दी जाएगी। इस प्रथमिकता में तेज इंटरनेट और अच्छी कॉल सुविधा शामिल है। आइये जानते हैं क्या है इसका मतलब।

अन्य ग्राहकों की घटेगी प्राथमिकता
 

अन्य ग्राहकों की घटेगी प्राथमिकता

कंपनी ने अपनी इस घोषणा के अनुसार नेटवर्क में बदलाव की बात भी कही है। इसका मतलब हुआ कि जो ग्राहक ज्यादा पैसे देते हैं, उनको कंजेशन वाले स्थानों पर भी तेज इंटरनेट मिलेगा। इन ग्राहकों को यह तेज इंटरनेट कम पैसे देने वाले ग्राहकों को कीमत पर मिलेगा। कंपनी की तरफ से दी जानकारी का मतलब हुआ कि ऐसे स्थानों पर कम पैसे देने वाले ग्राहकों को कम स्पीड मिलेगी, जबकि ज्यादा पैसे देने वाले ग्राहकों को ज्यादा स्पीड मिलेगी। 

कॉल में भी मिलेगी वरीयता

कॉल में भी मिलेगी वरीयता

ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ इंटरनेट की स्पीड तक की सीमित है। अब कंजेशन वाले स्थानों पर भी 499 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान वालों को अच्छी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी ऐसे स्थानों पर कम पैसे वालों की कॉल ड्रॉप भी हो सकती या आवाज की क्वालिटी कम भी हो सकती है, लेकिन ज्यादा पैसे देने वालों को ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

प्री पेड को लेकर नहीं है जिक्र

प्री पेड को लेकर नहीं है जिक्र

एयरटेल ने दी जानकारी में यह नहीं बताया है कि यह प्राथमिकता वह पोस्ट पेड ग्राहकों की तुलना में पोस्ट पेड ग्राहकों से वरियता देगी या प्रीपेड ग्राहकों की तुलना में भी वरियता दी जाएगी। कंपनी के पास पोस्ट पेड और प्रीपेड मिलाकर करीब 28 करोड़ ग्राहक हैं। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि उसके पास 499 रुपये या इससे ज्यादा वाले कितने ग्राहक हैं। लेकिन अगर इनको एक फीसदी भी मान लिया जाए तो 28 लाख से ज्यादा नहीं है। इस प्रकार कंपनी के करीब 99 फीसदी ग्राहक भगवान भरोसे हो जाएंगे।

जियो से तगड़ा प्लान लेकर आई ये कंपनी, जानें फायदेजियो से तगड़ा प्लान लेकर आई ये कंपनी, जानें फायदे

English summary

Airtel will give priority to customers taking more expensive plans

Priority to be given to customers taking Airtel 499 rupees or more expensive plans.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 11:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X