For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel : इस प्रीपेड प्‍लान में डेली म‍िलेगा 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान यूजर्स को परेशानी नहीं हो इसी कारण टेलिकॉम कंपन‍ियां भी जरूरी कदम उठा रही हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान यूजर्स को परेशानी नहीं हो इसी कारण टेलिकॉम कंपन‍ियां भी जरूरी कदम उठा रही हैं। बता दें कि एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्जे प्‍लान मौजूद हैं जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत डाटा और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। इस लॉकडाउन के समय जब हम सभी को डाटा और वॉयस कॉलिंग जैसी सर्विसेज की बेहद जरूरत है। आज हम आपको एयरटेल के 19 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे। जानकारी दें कि इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

एयरटेल के 200 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

एयरटेल के 200 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

19 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के इस प्‍लान में यूजर्स को 2 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही 200 एमबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें एसएमएस सर्विस उपलब्ध नहीं है।

149 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के एयरटेल के इस प्‍लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही पूरी वैधता के दौरान 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 300 एसएमएस, Wynk, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

179 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल यूजर्स को 179 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 300 एसएमएस, Wynk, फ्री हेलो ट्यून,एयरटेल एक्सट्रीम ऐपऔर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

एयरटेल के 300 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

एयरटेल के 300 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

219 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के 219 रुपये प्‍लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk,फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

249 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के 249 रु वाले प्‍लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, फास्ट टैग पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

279 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के इस प्‍लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। बाकी के सभी बेनिफिट्स तो 249 रुपये के प्लान जैसे हैं लेकिन इसके साथ 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।

298 रुपये के प्लान की डिटेल
इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, फास्ट टैग पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

एयरटेल के 400 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

एयरटेल के 400 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

349 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के इस प्‍लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। बाकी सभी प्लान्स तो 298 रुपये के जैसे हैं। लेकिन इसमें Amazon Prime मेंबरशिप दी जा रही है।

379 रुपये के प्लान की डिटेल
इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान 6 जीबी डाटा दिया जा रहा है। 900 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। बाकी सभी प्लान्स तो 298 रुपये के जैसे हैं।

398 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के 398 रुपये वाले प्‍लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, फास्ट टैग पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

399 रुपये के प्लान की डिटेल
इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk,फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, फास्ट टैग पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

एयरटेल के 500 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

एयरटेल के 500 रु से कम के र‍िचार्ज प्‍लान

449 रुपये के प्लान की डिटेल
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप , फास्ट टैग पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

कोरोना संकट : दुनिया सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रही : IMF ये भी पढ़ेंकोरोना संकट : दुनिया सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रही : IMF ये भी पढ़ें

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Airtel Prepaid Plan For Daily 2GB Data Unlimited Calling Free

Airtel is offering prepaid plans ranging from Rs 19 to Rs 500, Many benefits including unlimited calling, data, SMS are being provided in these plans।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X