For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म, JioMeet को म‍िलेगी कड़ी टक्कर

जियो की नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जियोमीट को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ब्लूजींस की शुरुआती कर दी है। कोरोना संकट के इस दौर में देश में ज्यादातर कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: जियो की नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जियोमीट को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ब्लूजींस की शुरुआती कर दी है। कोरोना संकट के इस दौर में देश में ज्यादातर कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं। ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल बढ़ रहा है। अब देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल इस क्षेत्र में आ गई है।

 
Airtel ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म

एयरटेल ने बीते कल मंगलवार को अमेरिका की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन के साथ साझेदारी का एलान किया है। इसके तहत एयरटेल ब्लूजींस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को भारत में लॉन्च किया गया है। हम ये कह एयरटेल का यह वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम और जियोमीट को सीधी टक्कर देगा।

प्लेटफॉर्म में जुड़ सकते है 50,000 लोग

प्लेटफॉर्म में जुड़ सकते है 50,000 लोग

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया एयरटेल ब्लूजींस एक संरक्षित और सुरक्षित प्लेटफॉर्म है और वे आखिरी यूजर की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर 50,000 लोग जुट सकते हैं। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके तहत फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल पेशकश एंटरप्राइज के लिए होगी। कंपनी इसकी पैकेजिंग छोटे कार्यालयों के लिए भी करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि घर में ब्रांडबैंड के साथ इसे भी जोड़कर दिया जा सकता है। इसकी कोई वजह नहीं है कि ऐसा नहीं हो सकता। इस बात की जानकारी दें कि डाटा की होस्टिंग भारत में होगी और कंपनी एंटरप्राइज श्रेणी की सुरक्षा और ग्राहकों की निजता के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पहले तीन महीने वे यह सेवा मुफ्त देंगे। उसके बाद इसके लिए काफी प्रतिस्पर्धी मूल्य लिया जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि एयरटेल अपनी इस पहल से जूम और जियोमीट को टक्कर दे सकेगी।

एयरटेल की यह सुविधा मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब पर उपलब्ध
 

एयरटेल की यह सुविधा मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब पर उपलब्ध

अच्‍छी बात तो यह है कि एयरटेल की ये सर्विस मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब ब्राउजर के लिए उपलब्ध होगी। इसमें यूजर को बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस करने में मदद मिलेगी। एयरटेल ब्लूजींस इंडिया वेबसाइट की शुरुआत हो चुकी है जिसमें एयरटेल इस सर्विस को फ्री ट्रायल के तौर पर पेश कर रही है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इसमें उनके पास अपनी डिटेल्स को सबमिट करके 24 घंटे के भीतर इसका अनुभव लेने का विकल्प मौजूद है।

जान‍िए ज‍ियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की खासि‍यत

जान‍िए ज‍ियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की खासि‍यत

  • आज इसे एंड्रॉयड और एपल दोनों के लिए लॉन्च किया गया है।
  • इस ऐप पर एकसाथ 100 लोग कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
  • इसमें कॉल शुरू करने के लिए किसी कोड या इनवाइट्स की जरूरत नहीं है। जो लोग डेस्कटॉप से इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें जियोमीट के इनवाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके लिए उन्हें ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस ऐप में कुछ दूसरे फीचर भी हैं। जैसे आप अपनी मीटिंग को शिड्यूल कर सकते हैं, एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
  • इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गूगल क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स पर भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। यह ऐप बिल्कुल फ्री है।

FD : चाहिए तगड़ा ब्याज तो इन बैंकों पर नजर डालें, रहेंगे फायदे में ये भी पढ़ेंFD : चाहिए तगड़ा ब्याज तो इन बैंकों पर नजर डालें, रहेंगे फायदे में ये भी पढ़ें

English summary

Airtel Launches Video Conferencing Platform BlueJeans With Verizon

Airtel has introduced its video conferencing app BlueJeans in India to compete with Reliance Jio's video conferencing app Jio Meet.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 13:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X