For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AC : वजन 1-2 हजार किलो नहीं होता, फिर टन का क्या मतलब होता है, जानिए

|

नयी दिल्ली। भारत में गर्मियां आ गयी हैं। कई शहरों में मार्च में ही गर्मी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में एयर कंडीशनर (एसी) की खरीदारी बढ़ने लगी है। अगर आप भी एसी खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी। असल में एसी खरीदने से पहले कुछ जानकारी लेना जरूरी है। जैसे कि आपकी जरूरत विंडो एसी की है या स्प्लिट एसी की। आपको इनमें से जो भी एसी चाहिए तो किस प्राइस रेंज में चाहिए। इसके अलावा एक और सवाल जो आपके सामने आएगा वो है 'टन' से जुड़ा हुआ। यानी आपको कितने टन का एसी चाहिए। आम तौर पर मार्केट में 1, 1.5 या 2 टन के एसी मिलते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि एसी का वजन 1000-2000 किलो नहीं होता तो फिर क्यों उसे 1-2 टन वाला एसी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

 

क्या होता है टन

क्या होता है टन

1 टन का मतलब है 907 किलो। आम तौर पर 1 टन में 1000 किलो माना जाता है। मगर 1 टन में 907 किलो यानी करीब 9 क्विंटल होते हैं। 1 क्विंटल 100 किलो का होता है। अब 1 टन का एसी 907 किलो का नहीं होता। बावजूद इसके एसी की क्षमता को टन में ही मापा जाता है। यहां क्षमता का मतलब है कि कोई एसी आपके कमरे या ऑफिस को कितना ठंडा कर सकता है।

जितना टन उतनी क्षमता
 

जितना टन उतनी क्षमता

जिस सवाल का जवाब हम ढूंढ रहे हैं उसका मतलब है कि एसी जितने अधिक टन का होगा उतना अधिक कमरा ठंडा करेगा। असल में ज्यादा ठंडा करने से मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा जगह को ठंडा करना। अगर आप किसी बड़े कमरे में आधा या 1 टन का एसी लगाएं तो शायद वो कूलिंग नहीं मिलेगी, जो उस जगह 2 टन का कूलिंग करेगा। इसलिए जितनी बड़ी जगह होगी उतने ही अधिक टन के एसी की जरूरत होगी।

जानिए क्षेत्रफल का गुणा-गणित

जानिए क्षेत्रफल का गुणा-गणित

यदि आपके कमरे में 1 टन का एसी लगा है तो वो 1 टन बर्फ जैसी कूलिंग करेगा। वहीं अगर एसी 2 टन का है, तो वो 2 टन बर्फ के बराबर ठंडा करेगा। वैसे तो एसी के टन वाले कंसेप्ट को समझना काफी आसान है। मगर अकसर लोगों की इसकी जानकारी नहीं होती।

कितनी जगह के लिए कितने टन का एसी करेगा काम

कितनी जगह के लिए कितने टन का एसी करेगा काम

अब बात करते हैं कमरे के साइज की। अगर 10X10 यानी 100 वर्ग फीट के लिए एसी चाहिए तो 1 टन के एसी से काम चल जाएगा। यदि आपका कमरा 100 से 200 वर्ग फीट का है तो 1.5 टन का एसी होना चाहिए। इससे और बड़ा कमरा होने पर 3 टन के एसी से काम चलेगा।

एसी नहीं करेगा काम

एसी नहीं करेगा काम

अगर आपका कमरा 150 वर्ग फीट का है तो एसी भी 1.5 टन का लगवाना सही रहेगा। क्योंकि इतने बड़े कमरे में 1 टन का एसी काम नहीं करेगा। वहीं अगर आप 200 वर्ग फीट के लिए 3 टन का एसी लाएं तो यह भी ठीक नहीं है। तब एसी की क्षमता जरूरत से ज्यादा होगी।

नए जमाने का AC : लगे हुए हैं टायर, पूरे घर में जहां चाहो वहां ले जाओनए जमाने का AC : लगे हुए हैं टायर, पूरे घर में जहां चाहो वहां ले जाओ

English summary

AC Weight is not 1 2 thousand kg then what does ton mean know

The question we are looking for means that the more tons of AC, the more the room will cool. Actually cooling more means cooling the space as much as possible.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X