For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े 4 नियम, जान लें नहीं तो होगा भारी नुकसान

अगले महीने नवंबर को देश में रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की सारी प्रक्रिया बदल जाएगी।

|

नई द‍िल्‍ली: अगले महीने नवंबर को देश में रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की सारी प्रक्रिया बदल जाएगी। अगर आपको इस नियम के बारे में नहीं पता तो अभी इसकी जानकारी लेलें वरना आपको गैस सिलेंडर की डिलवरी नहीं मिलेगी। Gas Cylinder : जानिए WhatsApp से बुकिंग का तरीका, काफी आसान है ये भी पढ़ें

1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े 4 नियम

1 नवंबर से बदल जाएगा गैस सिलेंडर से जुड़ा ये नियम
जी हां आने वाले 1 नवंबर 2020 से कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर सीधा आम जनता पर पड़ेगा। इसमें एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी सिस्टम से लेकर गैस सिलेंडर के रेट्स शामिल हैं। बता दें इन सभी बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 तारीख से एलपीजी गैस सिलेडर की डिलीवरी को लेकर नया सिस्टम जारी होने वाला है, जिसके बाद आप बिना ओटीपी के सिलेंडर नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही इंडेन गैस ने भी सिडेंर बुकिंग का नंबर चेंज कर दिया है तो पहली तारीख आने से पहले आप इन सभी बदलावों के बारे में जान लें, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। तो चल‍िए जानते है 1 नवंबर से क्या-क्या नियम बदल जाएंगे।

 सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा ओटीपी

सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा ओटीपी

बता दें कि 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेडर की डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बदलने वाला है। अब से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये ओटीपी आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।

 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अन‍िवार्य

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अन‍िवार्य

आपको बता दें नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी में उन कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी जिनका एड्रेस गलत और मोबाइल नंबर गलत हैं तो इस वजह से उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है। अगर किसी ने घर बदला है या फिर मोबाइल नंबर चेंज किया है तो उसे डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपडेट कराना होगा। ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। हालांकि यह नियम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा।

 बदल गया इंडेन गैस बुकिंग नंबर

बदल गया इंडेन गैस बुकिंग नंबर

अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन गैस की बुकिंग का नंबर बदल गया है। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। इसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

 एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में बदलाव

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में बदलाव

बता दें 1 नवंबर से देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

 जानि‍ए क्यों उठाया गया यह कदम

जानि‍ए क्यों उठाया गया यह कदम

दरअसल इस व्यवस्था से यह पता लगाने में आसानी होगी कि गैस की डिलीवरी किसी गलत व्यक्ति को तो नहीं हुई है। इसके साथ ही गैस सिलेंडर की चोरी को रोकने के लिए और ग्राहकों की पहचान के लिए कंपनी की तरफ से यह सिस्टम शुरू किया गया है। खबरों की मानें तो शुरूआत में यह 100 स्मार्ट सिटी में लागू होगा। आपको बता दें कि यह सिस्टम कमर्शियल सिलिंडर पर लागू नहीं होगा।

English summary

4 Rules Related To LPG Cylinders Will Change From November 1

4 rules related to LPG cylinders will be changed from 1 November 2020, you also know otherwise there will be loss.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X