For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चांदी खरीदने में रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान

|

नई दिल्ली। सोना काफी महंगा हो गया है, ऐसे में फेस्टिव सीजन में चांदी खरीदना पसंद कर रहे हैं। वैसे भी कल यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन लोग सोना और चांदी खरीदना काफी पसंद करते हैं। जहां सोना खरीदने की सावधानियां तो लोग जानते हैं, लेकिन चांदी के बारे में ऐसी जागरूगता नहीं है। ऐसे में अगर चांदी खरीदना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

 

चांदी इस रूप में खरीदा जाता है ज्यादा

आमतौर पर लोग चांदी के सिक्के के अलावा चांदी के बर्तन, चांदी के गहने या चांदी के भगवान खूब खरीदते हैं।

चांदी खरीदने से पहले जरूर देखें ये 4 बातें

चांदी खरीदने से पहले जरूर देखें ये 4 बातें

जैसे सोने की हालमार्किंग होती है, वैसे ही चांदी की भी होती है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) चांदी की हॉलमार्किंग करता है। ये हैं चार बातें, जिनको चांदी खरीदने वक्त ध्यान में रखें।

-बीआईएस लोगो
-शुद्धता का ग्रेड/ फाइननेस
-हॉलमार्किंग सेंटर का आइडिंटिटिफिकेशन नंबर या निशान
-ज्वैलर का आइडिंटिटिफिकेशन नंबर या निशान

ये होती है सबसे अच्छी चांदी
 

ये होती है सबसे अच्छी चांदी

ज्वैलरों के अनुसार 9999, 9995, 999 ग्रेड की चांदी सबसे अच्छी मानी जाती है। इस चांदी से बने बर्तन, सिक्के सबसे अच्छे माने जाते हैं। वहीं गहनों के लिए 990 से 925 ग्रेड की चांदी को सबसे अच्छा माना जाता है। चांदी के गहने और बर्तन को मजबूती देने के लिए इसमें कुछ अन्य मेटल को मिलाया जाता है। ऐसे में सुनार से जरूर पूछे कि उसने कौनसा मेटल मिलाया गया है।

रसीद ध्यान से देखें

रसीद ध्यान से देखें

जब आप जेवर खरीदते हैं तो पूर्ण रसीद लें। इसमें जेवर में इस्तेमाल चांदी का पूरा विवरण और उसका दाम या चार्ज दिया जाता है। इसमें हॉलमार्किंग चार्ज भी होता है। आतमौर पर यह चांदी के मामले में हर सामान पर 25 रुपये होता है। इसके अलावा, हर कनसाइनमेंट का 150 रुपये, सर्विस टैक्स और अन्य चार्ज भी चांदी के दाम में जोड़े जाते हैं। वहीं चांदी के गहने खरीदते वक्त यह जरूर ध्यान में रखें कि सुनार फेस वैल्यू पर कितना दाम बता रहा है।

जानें सुनार की चांदी वापस खरीदने की पॉलिसी 

अक्सर लोग अपने पुराने जेवर सुनार को बेच कर या तो पैसा चहते हैं, या उसके बदले में दूसरे जेवर ले लेते हैं। इसलिए जब भी सोना या चांदी खरीदें तो उसको वापस बेचने या बदलने की नियम भी सुनार से जरूर पूछ लें। कई बार लोग चांदी के गहनों में स्टोन भी लगवा लेते हैं। ऐसे में यह ध्यान रखें कि इन स्टोन का रेट क्या लगाया जा रहा है।

चांदी लेते वक्त इन बातों का भी रखें ध्यान
-प्रमाणित रिटेलर से ही गहने खरीदें, जो हॉलमॉर्क जेवर बेचता हो। इसके लिए बीआईएस से लिस्ट को देखा जा सकता है।
-चांदी खरदीते वक्त रसीद लें, ताकि आपके पास खरीदारी का सबूत रहे।
-अगर सिल्वर कॉइन खरीद रहे हैं, तो उस पर बनने का वर्ष जरूर अंकित होना चाहिए।

रखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगेरखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगे

English summary

What precautions should be taken while buying silver how to check the purity of silver

Silver jewelry also has hallmarking, learn how to identify the purity of silver.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X