For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं जियो के टॉप-अप वाउचर, इनके बिना नहीं होगी बाहरी कॉल

|

नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस जियो के कस्टमर हैं तो टॉप-अप वाउचर के बारे में जरूर जान लें। इनके बिना अब आपके फोन से दूसरे नेटवर्क पर कॉल नहीं हो पाएगी। रिलायंस जियो ने 10 अक्टूबर 2019 से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। यह शुल्क 6 पैसे प्रति मिनट है। अभी तक जियो कॉल के पैसे नहीं लेता था, इसी कारण उसने कॉल चार्ज के लिए टैरिफ वाउचर भी जारी नहीं किए थे। लेकिन अब कंपनी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे लेगी, और उसके लिए स्पेशल वाउचर जारी किए गए हैं।

कब लेगी जियो कॉल करने पर पैसा

रिलायंस जियो के फोन से अगर कोई एयरटेल और वोडाफोन या अन्य दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है, तो उसे अब 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। लेकिन अगर कोई रिलायंस जियो का ग्राहक जियो नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे कोई अतिरिक्त कॉल चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा फिक्स फोन पर भी कॉल करने का अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।

6 पैसे है आईयूसी चार्ज

6 पैसे है आईयूसी चार्ज

आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस। यह चार्ज उस वक्त लागू होता है, जब एक मोबाइल आपरेटर की कॉल दूसरे नेटवर्क पर जाती है। ऐसे में जिस नेटवर्क पर कॉल जाती है उस नेटवर्क को 6 पैसे प्रति मिनट मिलता है। यह पैसा वह नेटवर्क देता है, जिसके नेटवर्क से यह कॉल आती है। जियो ने अब दूसरे नेटवर्क पर जाने वाली कॉल पर 6 पैसे आईसीयू वसूलने का फैसला किया है।

अभी किससे वसूला जाएगा आईयूसी चार्ज

अभी किससे वसूला जाएगा आईयूसी चार्ज

रिलायंस जियो ने 10 अक्टूबर 2019 से आईयूसी चार्ज वसूलने का फैसला किया है। लेकिन यह चार्ज उन लोगों से नहीं वसूला जाएगा, जिनका रिचार्ज 10 अक्टूबर के पहले का है। पहले का रीचार्ज जब तक चलेगा, उन लोगों को आईयूसी चार्ज नहीं देना होगा। ऐसे में अगर किसी ने एक साल का रीचार्ज करा रखा है, और उसमें अभी लगभग 1 साल ही बाकी है, तो उनको करीब 1 साल तक आईयूसी चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन अगर आपका रीचार्ज अब किसी भी खत्म होने वाला है तो आपको अब स्पेशल वाउसर भी रीचार्ज कराना होगा। नहीं तो आप अन्य नेटवर्क पर कॉल नहीं कर पाएंगे।

ये है स्पेशल वाउचर का डिटेल

ये है स्पेशल वाउचर का डिटेल

रिलायंस जियो ने अपने स्पेशल वाउचर पेश कर दिए हैं। यह वाउचर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के हैं। इनको लेने पर टॉक टाइम के अलावा कंपनी फ्री डेटा भी देगी। हालांकि जियो ने अपने मौजूदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। रिलायंस जियो अपने 10 रुपये वाले पैक में 124 मिनट, 20 रुपये के पैके में 249 मिनट, 50 रुपये के पैक में 656 मिनट और 100 रुपये के पैक में 1362 मिनट का टॉक टाइम दे रही है। इन वाउचर में मिलने वाले टॉक टाइम का समय उस वक्त खर्च होगा, जब आप दूसरे नेटवर्क पर कॉल करेंगे। यह कॉल जितने मिनट की होगी, इस वाउचर से उतने मिनट कम हो जाएगा।

ये है स्पेशल वाउचर में फ्री डेटा का ऑफर

ये है स्पेशल वाउचर में फ्री डेटा का ऑफर

इन स्पेशल वाउचर में रिलायंस जियो फ्री डेटा भी ऑफर कर रही है। कंपनी 10 रुपये वाले आईयूसी पैक में 1 जीबी डेटा फ्री दे रही है। इसी प्रकार 20 रुपये वाले आईयूसी पैक में 2 जीबी डेटा फ्री दे रही है। वहीं 50 रुपये वाले आईयूसी पैक में 5 जीबी फ्री डेटा और 100 रुपये वाले आईयूसी पैक में 10 जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा है।

मोबाइल : एक बार रिचार्ज कराएं, साल भर की छुट्टी मोबाइल : एक बार रिचार्ज कराएं, साल भर की छुट्टी 

English summary

reliance Jio IUC Pack jio iuc pack price how much free data is available in Jio iuc pack

Know the details of Reliance Jio's IUC Pack. Know how much talk time and how much data will be available for Reliance Jio's IUC pack.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X