For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो फ्री कॉल : जानिए आपको यह सुविधा मिलेगी या नहीं

|

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने आजीवन फ्री कॉल की सुविधा देने का वादा तोड़ते हुए अब कॉल करने पर चार्ज लगा दिया है। यह पैसा उन ग्राहकों को देना होगा, जो जियो मोबाइल से अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन कॉल करेंगे। इन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। यह शुल्क रिलायंस जियो ने लागू कर दिया है। अब अगर आपको दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करनी है, तो आपको नया वाउचर रीचार्ज करना होगा। इस वाउचर में आपको समय मिलेगा। 10 रुपये के शुरुआती कीमत वाले यह वाउचर 124 मिनट का समय मिलेगा। इसके अलावा कंपनी आपको इस वाउचर के बदले 1 जीबी डेटा भी देगी। इस डेटा का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। लेकिन अन्य नेटवर्क पर कॉल का पैसा किसको देना है और किसको नहीं, पहले यह समझने की जरूरत है। हो सकता है कि आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल की फ्री सुविधा आज भी मिल रही हो, और आगे भी मिलती रहे। इसलिए जरूरी है कि पहले यह जान लें कि आपको फ्री सुविधा मिल रही है या नहीं और फ्री कॉल की सुविधा मिल रही है, तो कब तक मिलेगी।

 

इन कॉल के लिए अब वसूला जाएगा पैसा

इन कॉल के लिए अब वसूला जाएगा पैसा

रिलायंस जियो अब उन कॉल के लिए पैसा वसूलेगी, जो दूसरी मोबाइल कंपनियों के लिए की जाएंगी। प्रमुख रूप से रिलायंस किन जगहों पर कॉल का पैसा वसूलेगी, उनके नाम इस प्रकार हैं।

बिना वाउचर रीचार्ज कराए भी ये कॉल रहेंगी फ्री
रिलायंस जियो पर अगर आपके फोन पर अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर पैसे देने की व्यवस्था लागू हो गई है, तब भी ये कॉल फ्री रहेंगी। यानी इन जगहों पर आपको कॉल करने पर पैसा नहीं देना होगा। अगर आप केवल इन्हीं जगहों पर कॉल करते हैं, तो आपको स्पेशल वाउचर रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं है।

1. जियो से जियो के नेटवर्क की कॉल करने पर
2. किसी भी नेटवर्क से आने वाली इनकमिंग कॉलें फ्री रहेंगी
3. जियो मोबाइल से किसी भी लैंडलाइन पर कॉल फ्री रहेगी
4. जियो से व्हाट्सएप या इसी तरह के अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग कर की गईं कॉलें फ्री रहेंगी

इन कॉलों के लिए देना होगा पैसा

1. जियो से वोडाफोन-आइडिया मोबाइल पर 

2 जियो से एयरटेल मोबाइल पर
3 जियो से बीएसएनएल मोबाइल पर

आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए पैसा देना या नहीं ऐसे समझें
 

आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए पैसा देना या नहीं ऐसे समझें

रिलायंस जियो ने स्पष्ट किया है कि अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसा उन्हीं लोगों से वसूला जाएगा, जो लोग 9 अक्टूबर 2019 के बाद अपना मोबाइल फोन रीचार्ज कराएंगे या नया कनेक्शन लेंगे। इन लोगों को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल चार्ज देना होगा। इसके लिए रिलायंस जियो ने स्पेशल रीचार्ज वाउचर जारी किए हैं। लेकिन रिलायंस जियो ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आपका मोबाइल फोन 10 अक्टूबर 2019 के पहले ही रीचार्ज हो चुका है तो आपसे अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज नहीं लिया जाएगा। यानी फ्री कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। लेकिन यह फ्री कॉल की सुविधा तभी तक मिलेगी, जब तक यह रीचार्ज पैकेज चलेगा। आपको रीचार्ज पैकेज कब तक के लिए रीचार्ज है, यह जानने के लिए माई जियो ऐप की मदद ली जा सकती है। इस ऐप में आपके मोबाइल नंबर की पूरी डिटेल रहती है। अगर आपने कुछ दिन पहले ही 1 साल का पैकेज रीचार्ज कराया है, तो आपको अगले एक साल तक फ्री कॉल की सुविधा मिलती रहेगी।

ये हैं रिलायंस जियो के स्पेशल रीचार्ज वाउचर

ये हैं रिलायंस जियो के स्पेशल रीचार्ज वाउचर

10 रुपये वाले स्पेशल वाउचर में ग्राहक को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 124 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा 1 जीबी डेटा फ्री में दिया जाएगा।

20 रुपये वाले स्पेशल वाउचर में ग्राहक को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 249 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा 2 जीबी डेटा फ्री में दिया जाएगा।

50 रुपये वाले स्पेशल वाउचर में ग्राहक को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 656 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा 5 जीबी डेटा फ्री में दिया जाएगा।

100 रुपये वाले स्पेशल वाउचर में ग्राहक को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1362 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा 10 जीबी डेटा फ्री में दिया जाएगा।

जियो फाइबर : लोन से भी मिलेगा कनेक्शन और फ्री टीवीजियो फाइबर : लोन से भी मिलेगा कनेक्शन और फ्री टीवी

English summary

Know Reliance Jio will charge you or not for calling other networks

Reliance Jio's new recharging customers will have to pay money for calling other networks. Reliance Jio ended lifetime free call facility. How to know, Reliance Jio will or will not take money to call other networks, Is Reliance Jio still giving free call facility to some people on other networks, Details of vouchers that provide the facility to call other networks from Reliance Jio.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X