For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनतेरस: गोल्ड की खरीदारी पर ये बैंक दे रहे आकर्षक ऑफर, जल्‍द उठाएं फायदा

आज धनतेरस है, और आज के द‍िन सोना, चांदी और डायमंड खरीदना शुभ माना जाता है। ज्यादातर भारतीय परिवार इस दिन सोना खरीदते हैं। धनतेरस और दिवाली के अवसर पर लोग गोल्ड खरीद रहे हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: आज धनतेरस है, और आज के द‍िन सोना, चांदी और डायमंड खरीदना शुभ माना जाता है। ज्यादातर भारतीय परिवार इस दिन सोना खरीदते हैं। धनतेरस और दिवाली के अवसर पर लोग गोल्ड खरीद रहे हैं। जानकारी दें कि धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा होती है, इसलिए यह मान्यता है कि जूलरी की खरीदारी करनी चाहिए। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक उनके शाखा से या उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड से गोल्ड खरीदने पर डिस्काउंट दे रहे हैं।

 

आईसीआईसीआई बैंक दे रहा बंपर छूट
 

आईसीआईसीआई बैंक दे रहा बंपर छूट

अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो जान लें कि बैंक का कहना है कि इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये से अधिक का डिजिटल सोना खरीदते हैं तो आपको 30 मिलीग्राम के गोल्ड बैक ऑफर का लाभ मिल सकता है।

जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
- आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें
- 1,000 रुपये से अधिक का डिजिटल सोना खरीदें
- सेफगोल्ड बैलेंस के तहत आपको गोल्ड-बैक मिलेगा
- यह ऑफर 8 अक्टूबर, 2019 और 25 अक्टूबर के बीच वैध है

1 ग्राम डिजिटल सोना मुफ्त पाने का मौका
बता दें कि गोल्ड-बैक ऑफर की समाप्ति की तारीख से 14 दिनों के भीतर ग्राहक के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ डिजिटल गोल्ड में पहले लेनदेन पर ही लिया जा सकता है। इस प्रस्ताव को 5,000 ग्राहकों के लिए कैप किया जाएगा। वहीं इस ऑफर के तहत, कोई भी 99 रुपए के डिलीवरी चार्ज का भुगतान करके सिक्कों और गोल्ड बार के उत्पादों की डिलीवरी अपने घर तक करा सकता है। यह ऑफर 20 अक्टूबर 2019 से 25 अक्टूबर 2019 तक के पहले 200 डिलीवरी के लिए वैध है। सिक्कों की डिलीवरी ऑर्डर की तारीख से 5 - 7 कार्य दिवसों के बीच हो सकती है। जबक‍ि आप ज्वैलरी के लिए 1 ग्राम और उससे अधिक के अपने डिजिटल गोल्ड बैलेंस का भी एक्सचेंज कर सकते हैं और 1 ग्राम डिजिटल सोना मुफ्त पा सकते हैं। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए है।

आईसीआईसीआई बैंक - सोने की खरीद पर TBZ की पेशकश
वहीं नजदीक के TBZ कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आभूषण खरीदें और 50,000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर 5% कैशबैक प्राप्त करें। इस ऑफर के साथ अधिकतम कैशबैक 5,000 रुपये तक मिल सकता है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन पर मान्य नहीं है। यह ऑफर 28 सितंबर से 29 अक्टूबर, 2019 तक वैध है। इस ऑफर के तहत कैशबैक 30 जनवरी, 2020 या उससे पहले जमा किया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक- कल्याण ज्वैलर्स
जबकि अगर आप कल्याण ज्वैलर्स की दुकान पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से आभूषणों की खरीदारी करें और 30,000 रुपये के न्यूनतम खर्च पर 5% कैशबैक प्राप्त करें। अधिकतम कैशबैक 5,000 रुपये प्रति कार्ड तक सीमित है। यह ऑफर ईएमआई खरीद पर मान्य नहीं है। यह ऑफर 27 सितंबर से 27 अक्टूबर 2019 के बीच वैध है।

 

एसबीआई का जबरदस्‍त ऑफर

एसबीआई का जबरदस्‍त ऑफर

1. अगर आप किया ज्वैल्स से डायमंड जूलरी खरीदते हैं तो एसबीआई कार्ड पर 25 फीसदी की फ्लैट छूट मिल रही है।
2. ओरा ज्वैल्स से 1.5 लाख से ज्यादा कीमत की डायमंड और प्लैटिनम जूलरी खरीदने पर फ्लैट 10 फीसदी की छूट मिल रही है।
3-A-सेंको गोल्ड से गोल्ड जूलरी खरीदने पर हर ग्राम पर 100 रुपये की छूट मिल रही है।
B-डायमंड जूलरी पर 20 फीसदी तक छूट मिल रही है।
C-प्लैटिनम जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है।
D- जेम स्टोन पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है।
4. स्पार्कल्स से खरीदारी करने पर जो ऑफर मिल रहा है उस पर 5 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
5. एसबीआई योनो ऐप से खरीदारी करने पर तनिष्क पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर 30 अक्टूबर तक चलेगा। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स हैं तो योनो ऐप डाउनलोड करें और ज्यादा जानकारी हासिल करें।

एचडीएफसी बैंक का धनतेरस ऑफर

एचडीएफसी बैंक का धनतेरस ऑफर

एचडीएफसी बैंक तनिष्क ऑफर
यदि आप 28 सितंबर से 29 अक्टूबर, 2019 के बीच एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके तनिष्क स्टोर से सोना खरीदते हैं, तो आपको निम्नलिखित छूट मिलेगी।

- 50,000 रुपये से 99,000 रुपये के खर्च पर 2,500 रुपये की छूट
- 100,000 रुपये से 249,999 रुपये के बीच 5,000 रुपये की छूट
- 250,000 रुपये से ऊपर खर्च करने पर 10,000 रुपये की छूट

एचडीएफसी बैंक- रिलायंस ज्वैलर्स
दूसरी ओर आपको बता दें कि यदि आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके रिलायंस ज्वैल्स स्टोर पर न्यूनतम 10,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर में अधिकतम कैशबैक का लाभ 2,500 रुपये लिया जा सकता है। यह ऑफर 28 सितंबर से 31 दिसंबर, 2019 के बीच वैध है।

English summary

Dhanteras 2019 These Banks Offering Attractive Offers On The Purchase Of Gold

These banks are offering tremendous offers on Dhanteras, if you are using SBI, HDFC and ICICI bank cards, then there are many special discounts।
Story first published: Friday, October 25, 2019, 11:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X