For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी, जानें फायदे

|

नई दिल्ली। भारतीय जीवन निगम यानी एलआईसी के पास ढेर सारी बीमा योजनाएं हैं। इनमें से कुछ बीमा योजनाएं ऐसी भी हैं, जिनमें प्रीमियम काफी कम है और फायदे काफी ज्यादा हैं। लेकिन ऐसी अच्छी बीमा योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं मिल पाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम काफी कम होता है, जिस कारण एलआईसी एजेंट का कमीशन काफी बनता है। इसी कारण ये एजेंट इन पॉलिसी को बेचने में कम रुचि लेते हैं। लेकिन इस बीमा योजना के बारे में सभी को पता होना चाहिए। यह एक छोटी बचत और बीमा है, जो बीमा के साथ साथ बचत का अवसर भी देती है। अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 50000 रुपये का बीमा 15 साल के लिए लेते हैं, तो आापकी प्रीमियम मात्र 217 रुपये महीना ही आएगी। जबकि लाभ ढेर सारे मिलेंगे। आइये जानते इस पॉलिसी का पूरा डिटेल।

 

माइक्रो बचत के योजना के बारे में

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर स्वीटी मनोज जैन के अनुसार एलआईसी का माइक्रो बचत प्लान एक नियमित प्रीमियम, गैर लिंक्ड, सह-भागी सूक्ष्म बीमा प्लान है। यह सुरक्षा और बचत का मौका एक साथ देती है। इस बीमा योजना में पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में परिवार के लिए वित्तीय सहायता और जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है। यह योजना अपनी ऋण सुविधा के माध्यम से तरलता भी उपलब्ध कराती है। यह बीमा योजना बिना किसी चिकित्सीय परीक्षण के ली जा सकती है।

एलआईसी माइक्रो बचत प्लान के डिटेल एक नजर में

एलआईसी माइक्रो बचत प्लान के डिटेल एक नजर में

-न्यूनतम मूल (बेसिक) बीमित राशि 50,000 रुपये

-अधिकतम मूल बीमित राशि प्रति व्यक्ति 200,000 रुपये
-प्रवेश पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष
-प्रवेश पर अधिकतम आयु 55 वर्ष
-पॉलिसी अवधि 10 साल से लेकर 15 साल तक
-परिपक्वता पर अधिकतम आयु 70 वर्ष

प्रीमियम का भुगतान
-पॉलिसी की अवधि में प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, त्रैमासिक या मासिक अंतराल पर नियमित रूप से किया जा सकता है।

भुगतान विधि के लिए छूट
-वार्षिक भुगतान विधि तालिकाबद्ध प्रीमियम का 2 फीसदी
-अर्ध-वार्षिक भुगतान विधि तालिकाबद्ध प्रीमियम का 1 फीसदी
-त्रैमासिक भुगतान विधि कोई छूट नहीं

अत्यधिक बीमित राशि के लिए छूट
-50,000 रुपये से लेकर 1,45,000 रुपये तक कुछ नहीं
-1,50,000 रुपये से लेकर 1,95,000 रुपये तक मूल बीमित राशि पर 1.50 फीसदी
-2,00,000 रुपये मूल बीमित राशि का 2.00 फीसदी

बीमा पॉलिसी के लाभ
 

बीमा पॉलिसी के लाभ

परिपक्वता लाभ

-पॉलिसी अवधि के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर, यदि सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो तो परिपक्वता पर बीमित राशि और लॉयल्टी एडिशन यदि कोई हो, देय होगा। जहां परिपक्वता पर देय बीमित राशि मू ल बीमित राशि के बराबर होगी।

मृत्यु लाभ
-पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर, यदि देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो -
-पहले 5 वर्षों के दौरान मृत्यु पर "मृत्यु पर बीमित राशि" देय होगी
-5 पॉलिसी वर्षों के पूरा होने के बाद मृत्यु पर, लेकिन परिपक्वता की तारीख से पूर्व मृत्यु पर "मृत्यु पर बीमित राशि" और लोयल्टी यदि कोई हो, देय होगा।

वैकल्पिक लाभ-
इस योजना के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भु गतान पर निम्नलिखित दो वैकल्पिक राइडर उपलब्ध हैं। हालाँकि, पॉलिसीधारक दोनों में से किसी एक को चुन सकता है।
-एलआईसी का दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता लाभ राइडर
-बुनियादि योजना के प्रीमियम भुगतान अवधि के भीतर किसी भी समय राइडर को चुना जा सकता है। यदि प्रीमियम भुगतान अवधि कम से कम 5 वर्ष हो। इस राइडर के तहत लाभ संरक्षण पॉलिसी अवधि के दौरान उपलब्ध होगा। दुर्घटना से मृत्यु के मामले मे राइडर के चयन किये जाने के स्थिति में, दुर्घटना लाभ राइडर बीमित राशि, मूल योजना के तहत मृत्यु लाभ के साथ-साथ एकमुश्त देय होगा। दुर्घटना के कारण होने वाली विकलांगता के मामले में (दुर्घटना की तारीख से 180 दिनों के भीतर), दुर्घटना लाभ बीमित राशि के बराबर की राशि का भुगतान 10 वर्षों में फैली मासिक किश्तों में किया जाएगा और भविष्य के प्रीमियमों को माफ कर दिया जाएगा।

एलआईसी का दुर्घटना लाभ राइडर

एलआईसी का दुर्घटना लाभ राइडर

-मूल योजना की प्रीमियम भुगतान अवधि के भीतर किसी भी समय राइडर विकल्प का चयन किया जा सकता है। यदि बकाया प्रीमियम भुगतान अवधि कम से कम 5 वर्ष हो। यदि इस राइडर को दुर्घटना के कारण घटित मृत्यु के लिए चुना जाता है, तो मूल योजना के तहत मृत्यु लाभ के साथ दुर्घटना लाभ राइडर बीमित राशि एकमुश्त देय होगा।

पॉलिसी ऋण-
यदि कम से कम 3 पूर्ण वर्षों के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो, तो पॉलिसी अवधि के दौरान, एलआईसी द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट नियमों और शर्तों के अधीन ऋण का लाभ उठाया जा सकता है।

सरेंडर वैल्यू -
इस बीमा पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है। सरेंडर के वक्त तक बशर्ते प्रीमियम का भुगतान एक पूर्ण पॉलिसी वर्ष के लिए किया गया हो।

फ्री लुक पीरियड
यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो पॉलिसी की आपत्तियों का कारण बताते हुए पॉलिसी दस्तावेज की प्राप्ति की तारीख से 15 दिनों के भीतर एलआईसी को वापस कर सकता है। उसके प्राप्त होने पर एलआईसी पॉलिसी को रद्द कर देगा और अनुपातिक जोखिम प्रीमियम और स्टांप शुल्क (मूल पॉलिसी और राइडर के लिए, यदि कोई हो) की कटौती के बाद जमा प्रीमियम की राशि वापस करेगा।

बीमा पॉलिसी में ऑटो कवर लाभ

बीमा पॉलिसी में ऑटो कवर लाभ

-यदि कम से कम 3 पूर्ण वर्ष का, लेकिन पांच वर्ष से कम के प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी के तहत किया गया है। लेकिन बाद के प्रीमियम का विधिवत भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में 6 महीने की ऑटो कवर अवधि उपलब्ध होगा।
-यदि पॉलिसी के तहत कम से कम 5 पूर्ण वर्ष के प्रीमियम का भुगतान किया गया है और किसी भी बाद के प्रीमियम का विधिवत भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में 2 वर्ष का ऑटो कवर अवधि उपलब्ध होगा।

जाने पॉलिसी का प्रीमियम-

जाने पॉलिसी का प्रीमियम-

-माना एक व्यक्ति जिसकी उम्र 30 वर्ष है, वह 15 वर्ष के लिए 50000 रुपये की बीमा पॉलिसी लेता है। ऐसे में उसकी प्रीमियम 2558 रुपये होगी। यानि केवल 217 रुपये महीना।

ऐसी पॉलिसी का परिपक्वता लाभ -
यदि व्यक्ति जीवित है तो 15 वर्ष पश्चात उसे 50000 रुपये और लॉयल्टी एडिशन, जो लगभग 7000 रुपये से लेकर 10000 रुपये हो सकता है। यानि उसे लगभग 60000 रुपये मिलेगा।

मृत्यु लाभ-
यदि व्यक्ति की मृत्यु 5 वर्ष के अंदर होती है, तो मृत्यु बीमा धन अर्थात 50000 रुपये नॉमिनी को मिलेंगे और अगर मृत्यु 5 वर्ष के पश्चात होती है, तो तब तक का लॉयल्टी एडिशन का लाभ भी दिया जाएगा।

बीमा पॉलिसी के बदले लें लोन, मिलेंगे 2 बड़े फायदेबीमा पॉलिसी के बदले लें लोन, मिलेंगे 2 बड़े फायदे

English summary

LIC cheapest insurance policy cheapest and best insurance plan

Does LIC also have cheap insurance plans. Which is the cheapest insurance plan of LIC. LIC in hindi, LIC Micro Savings Plan. Features of cheapest insurance plan of LIC. Why take insurance from LIC.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X