For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के इन खास सुविधाओं के बारे में जान लें

अगर आप भी अकसर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर जरुर पढ़ें। जी हां तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वालों यात्र‍ियों को ये खास सुव‍िधा दे रहा है आप भी जान लें।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी अकसर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर जरुर पढ़ें। जी हां तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वालों यात्र‍ियों को ये खास सुव‍िधा दे रहा है आप भी जान लें। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने जा रही है। इसी मामले को लेकर आईआरसीटीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले वेटिंग टिकट कैंसल करने पर 25 रुपये और आंशिक तौर पर कंफर्म टिकटों की वापसी चार्ट बनने के बाद और ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले तक की जाएगी तो किसी तरह की कटौती नहीं होगी। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि ट्रेन में पहली बार खास सुविधाएं मिलेंगी। इस वीआईपी ट्रेन से चलने वाले अब होटल बुकिंग, टैक्‍सी और बैगेज पिकअप एंड ड्रॉप का फायदा उठा सकेंगे।

इन महीनों में होगा ट्रेन का कम क‍िराया

इन महीनों में होगा ट्रेन का कम क‍िराया

इसके अलावा तेजस ट्रेन में डायनामिक फेयर व्यस्त, त्योहार, लीन सीजन के आधार पर तय होगा। फरवरी, मार्च और अगस्त महीना लीन सीजन होगा। जिसका किराया कम होगा। वहीं आईआरसीटीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्‍टूबर के दूसरे हफ्ते से लोग इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। शुरू में दो ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ट्रेन में पहली बार मिलेंगी ये खास सुविधा

ट्रेन में पहली बार मिलेंगी ये खास सुविधा

जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटिजन्स और यात्रियों का सामान घर से लेकर बोगी तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी। वहीं, गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर सामान की डिलीवरी की सुविधा भी होगी। किसी रिश्तेदार के घर जाते समय अगर मिठाई चाहिए तो वह भी आपको सीट पर मिलेगी। आपको बता दें कि इसके लिए वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करते समय सुविधा का चयन करना होगा। ध्यान दें कि इसके लिए आइआरसीटीसी चार्ज वसूलेगा।

इन बातों का रखें ध्‍यान

इन बातों का रखें ध्‍यान

 

  • लखनऊ और नई दिल्ली स्टेशनों के लाउंज में यात्रियों के कहने पर मीटिंग कराने की व्यवस्था भी की जाएगी।
  • जबक‍ि नई दिल्ली पहुंचने से पहले भी चाय एवं अल्पाहार तथा वापसी यात्रा में शाम को चाय, नाश्ता और रात्रि भोजन की व्यवस्था होगी।
  • ऑन-बोर्ड आतिथ्य सेवाएं प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष कर्मचारी देंगे।
  • बता दें कि मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी ट्रेन।
  • 60 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी।
  • 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का किराया नहीं लगेगा।
  • जबकि 05 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों का पूरा किराया देना होगा।
  • यात्रियों का 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा होगा।
  • आइआरसीटीसी सामान का बीमा करेगी, खो जाने पर भुगतान मिलेगा।
  • तेजस एक्‍सप्रेस के यात्रियों को हाई क्‍वालिटी ड्रिंक्‍स सर्व की जाएंगी।
  • खाना कंपलसरी है और उसके पैसे बुकिंग के टाइम ले लिए जाएंगे।
  • फ्री कॉफी और चाय की वेंडिंग मशीनें भी लगी होंगी।
  • पैसेंजर्स को वेलकम टी, ब्रेकफास्‍ट और स्‍नैक्‍स सर्व किए जाएंगे।
  • यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 पर चलकर कानपुर सेंट्रल एवं गाजियाबाद रुकते हुए दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन शाम 4:30 बजे चलकर रात 10:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन में एक्जिक्यूटिव लाउंज की भी सुविधा

ट्रेन में एक्जिक्यूटिव लाउंज की भी सुविधा

इस ट्रेन के यात्रियों को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्जिक्यूटिव लाउंज का उपयोग करने की सुविधा दी जाएगी। इस प्रीमियम ट्रेन में चाय-कॉफी मुफ्त मिलेगी। इसे वेंडिंग मशीनों के जरिए सर्व किया जाएगा। यात्रियों को मांगने पर आरओ मशीन का पानी दिया जाएगा। हवाई उड़ानों की तरह ट्रेन में मौजूद स्टाफ ट्रॉली के जरिए परोसेगा। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस में कोई रियायत, विशेषाधिकार या ड्यूटी पास की अनुमति नहीं होगी। तेजस में तत्काल कोटा की सुविधा नहीं होगी। ट्रेन के एक्जिक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार प्रत्येक में पांच सीट विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित रहेंगी।

 

 

English summary

Know About These Special Features Of Tejas Express Train

The passengers of Tejas Express will no longer worry about carrying the same, they will also get taxi and hotel facilities।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X