For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसान मानधन योजना लांच, ऐसे लें 3000 रु की फ्री में पेंशन

|

नई दिल्ली। रांची में आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसान मानधन योजना की शुरुआत की। इस योजना का फायदा किसानों को मिलेगा। किसान इस योजना से जुड़ कर फ्री में 3000 रुपये महीना की पेंशन ले सकते हैं। इस योजना में शामिल होकर 3000 रुपये की पेंशन पाने के लिए किसानों के पास दो विकल्प हैं। एक विकल्प में वह इस योजना में खुद अंशदान कर सकते हैं। दूसरे विकल्प में वह बिना पैसे दिए भी किसान मानधन योजना का फायदा उठा सकते हैं। किसान मानधन योजना से 3 साल में 5 करोड़ किसानों को जोड़ने की योजना पर मोदी सरकार काम कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र से 3,000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। इस योजना के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। 18 से 40 साल के बीच के किसान इस योजना में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने देकर शामिल हो सकते हैं। इस योजना में जितना पैसा किसान देंगे, उतना ही पैसा केन्द्र सरकार हर माह जमा करेगी। हालांकि किसानों को बिना पैसे दिए भी इस योजना में शामिल होने का विकल्प भी है।

बिना पैसे दिए कैसे शामिल होंगे योजना में

बिना पैसे दिए कैसे शामिल होंगे योजना में

पीएम किसान मनधन योजना में वैसे तो उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने तक का योगदान करने का नियम है। लेकिन अगर किसान चाहते हैं कि उनको पैसे नकद न देने पड़ें तो वह इस योजना पीएम किसान योजना से जोड़ सकते हैं। पीएम किसान योजना के तहत साल में किसानों को 6000 रुपये महीना मिलता है। अगर किसान प्रधानमंत्री मानधन योजना की किस्त पीएम किसान योजना के पैसे से देना चाहें तो उनके पास विकल्प है। इसके लिए किसानों को लिखित में विकल्प देना होगा। इसके बाद किसान मानधन योजना की किस्त अपने आप ही जाने लगेगी। हालांकि जो किसान इस योजना में अपने पास से ही पैसा जमा करना चाहते हैं, वह किसान कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से पैसे जमा कर सकते हैं।

किसान मानधन योजना के नियम

किसान मानधन योजना के नियम

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर की तरफ से दी जानकारी के अनुसार इस योजना में शामिल किसान की 60 साल की उम्र से पहले मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को इस योजना को चलाने का हक होगा। लेकिन अगर वह इस योजना को नहीं चलाना चाहती है तो किसान की तरफ से जमा राशि ब्याज के साथ दे दी जाएगी। जहां पर किसान की पत्नी नहीं हैं, उस स्थिति में नॉमिनी को यह भुगतान किया जाएगा। अगर किसान की मौत 60 साल के पहले होती है तो उसकी पति को पेंशन के रूप में 50 फीसदी मिलेगा। 

बीच में योजना से बाहर निकलने का भी विकल्प

बीच में योजना से बाहर निकलने का भी विकल्प

किसान मानधन योजना से 5 साल बाद बाहर निकलने का भी विकल्प दिया गया है। इस विकल्प का फायदा उन किसानों को मिलेगा, जो अपना प्रीमियम नियमित रूप से भर रहे हैं। ऐसे किसान अगर 5 साल बाद बाहर निकलना चाहें तो उनको एलआईसी बैंकों के सेविंग रेट्स के बराबर ब्याज के साथ पैसा वापस कर देगा। 

किसान मानधन योजना एक नजर में 

-2 हेक्टेयर तक जमीन होना चाहिए
-15 हजार रुपये से कम मासिक होना चाहिए
-18 साल लेकर 40 साल की उम्र के किसान योजना का लाभ ले सकते हैं
-60 साल की उम्र से मिलेगा प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

जो किसान इस किसान मानधन योजना से जुड़ने के पात्र हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। यहां पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन होते ही वह इस योजना में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद यह किसान इस स्कीम में दिया जाने वाला अपना अंशदान किस तरह करेंगे, यह भी उन्हें बताना पड़ेगा। जैसे ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा, उनको पेंशन योजना का सदस्य मान लिया जाएगा। 

PM Kisan हेल्पलाइन नंबर जारी : पैसा न मिले तो तुरंत बताएंPM Kisan हेल्पलाइन नंबर जारी : पैसा न मिले तो तुरंत बताएं

English summary

How to register for pradhan mantri kisan mandhan yojana pm kisan mandhan yojana

What is the benefits of Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana and the way of registration. How to register for PM Maandhan scheme. What are the benefits of PM Manadhan Yojana. How much pension will be received in PM Manadhan Yojana.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X