For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार : तुरंत उठाएं इन 10 वित्तीय योजनाओं का फायदा

|

नई दिल्ली। आज यानी 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्म दिवस है। जब से पीएम मोदी की सरकार सत्ता में आई है, उसने कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें से कई आर्थिक और सामाजिक योजनाएं हैं। इनमें ज्यादातर आर्थिक योजनाएं आमलोगों के सीधा फायदा देती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी सरकार की 10 बड़ी आर्थिक योजनाएं कौन सी हैं, जिनका फायदा लोग ले सकते हैं।

पहली योजना है आयुष्मान भारत स्कीम

आयुष्मान भारत स्कीम को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2018 में लॉन्च किया था। इसके तहत देश के जरूरतमंद 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निशुक्ल्क स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराया गया है। इस योजना के तहत लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है। इस योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र के अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकता है।

दूसरी है पीएम किसान योजना

दूसरी है पीएम किसान योजना

पीएम मोदी की सरकार ने बजट 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देश के सभी किसानों को लाभ मिलता है। इस योजना के तहत साल में हर किसान को 6000 रुपये मिलता है। यह पैसा साल में तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये करके दिया जाता है। सरकार का लक्ष्य इस योजना का लाभ 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को देने का है। 

तीसरी योजना है जनधन योजना के तहत बैंक में खाते खोलना

तीसरी योजना है जनधन योजना के तहत बैंक में खाते खोलना

पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सबसे पहले जनधन योजना को ही बड़े पैमाने पर लागू किया था। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना है। इसे अगस्त 2014 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। मोदी सरकार ने सितंबर 2018 में इस योजना की समयसीमा को खत्म कर दिया था, और यह योजना अब कभी न खत्म होने वाली योजना में बदल गई है। इस योजना के तहत जरूरतमंद लोग बैंकों में फ्री में अपना खाता खोल सकते हैं। इस खाते में उन्हें कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी शामिल है।

चौथी योजना है कारोबार के लिए मुद्रा योजना

चौथी योजना है कारोबार के लिए मुद्रा योजना

देश में छोटे कारोबारियों को कर्ज की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस योजना के माध्यम से ऐसे छोटे कारोबारी मदद ले सकते हैं, जिन्हें पहले बैंक मदद नहीं करते थे। इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने अप्रैल 2015 में की थी। इस योजना के तहत किसी भी सरकारी क्षेत्र के बैंक से 10 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है।

पांचवीं योजना है अटल पेंशन योजना

पांचवीं योजना है अटल पेंशन योजना

इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में मई 2015 में की थी। इस योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति फायदा ले सकता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए जरूरी शर्त है कि उस व्यक्ति का बैंक खाता होना चाहिए। इस योजना के तहत लोगों को न्यूनतम 20 साल तक निवेश करना होता है। उसके बाद 60 साल की उम्र से पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। यह पेंशन अधिकतम 5000 रुपये महीना तक हो सकती है।

छठवीं योजना है सुकन्या समृद्धि योजना

छठवीं योजना है सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना भी पीएम मोदी की सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही शुरू की थी। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत 10 वर्ष तक की उम्र की लड़की के नाम पर योजना के तहत खाता खोला जा सकता है। योजना के तहत दो लड़कियों के नाम ही खाता खोला जा सकता है, लेकिन अगर बार में दो बच्चियों का जन्म जुड़वां हुआ हो, तो अधिकतम तीन बच्चियों के नाम भी यह खाता खुल सकता है। इस योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंक में यह अकाउंट खोजा जा सकता है। योजना के तहत न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये सालाना है। इस योजना के तहत पैसा जमा करने की अवधि 14 वर्ष है। खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद योजना पूरी हो जाती है और पूरा पैसा वापस मिल जाता है।

सातवीं योजना जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना

सातवीं योजना जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना

मोदी सरकार ने जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 2015 में की थी। जहां पीएमजेजेबीबाई योजना में 55 साल तक की उम्र तक बीमा कवर मिलता है। इस योेजना से जुड़ने वाले व्यक्ति की अगर किसी कारणवश मौत होती है, तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलता है। यह एक तरह की बीमा योजना है, जिसे हर साल रिन्यू करना होता है। इस योजना के तहत वार्षि‍क प्रीमि‍यम 330 रुपये देना पड़ता है। 18 से 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है। लेकिन इस योजना का लाभ केवल वहीं ले सकते हैं, जिनके पास बैंक अकाउंट हो।
वहीं पीएमएसबीबाई योजना का लाभ लेने वाले को एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा के रूप में दिया जाता है। अगर स्‍थाई रूप से आंशिक विकलांग होते हैं तो 1 लाख रुपये दिया जाता है। इस योजना का फायदा 18 साल से लेकर 70 साल तक की उम्र का काई भी देशवासी उठा सकता है। लेकिन इस योजना का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास बैंक खाता होगा। इस बीमा के लिए साल में एक बार प्रीमियम के रूप में 12 रुपये देना होता है।

आठवीं योजना सॉवरेन गोल्ड बॉड स्कीम

आठवीं योजना सॉवरेन गोल्ड बॉड स्कीम

यह योजना भी मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू की थी। सॉवरेन गोल्ड बॉड योजना को अगस्त 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत लोग बांड के रूप में गोल्ड खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत गोल्ड खरीदने पर लोगों को साल में 2.5 फीसदी ब्याज भी दिया जाता है। वहीं अगर कोई सावरेन गोल्ड बॉड खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करता है, तो उसे प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाता है।

नौवीं योजना उज्जवला योजना

नौवीं योजना उज्जवला योजना

पीएम मोदी की यह काफी सफल योजना मानी जाती है। इस योजना की भी शुरुआत पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में 2016 में की थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों की महिलाओं को फ्री में घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना के तहत अभी तक करोड़ों गैस के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

10वीं योजना है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

10वीं योजना है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 60 की उम्र के बाद किसानों को 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 वर्ष तक के किसान जुड़ सकते हैं। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती की जमीन है, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का हर माह अंशदान देना होता है। वहीं 60 साल की उम्र होने पर किसान को 3000 रुपये महीने की पेंशन की सुविधा मिलेगी।

पीपीएफ : ऐसे शुरू करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंडपीपीएफ : ऐसे शुरू करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड

English summary

10 best financial schemes of Modi government for common people

PM Narendra Modi's birthday today. Which schemes of Modi government give direct benefit to common men. Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X