For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डाक विभाग के हॉलिडे होम्‍स का मजा लीजिए मात्र 150-900 रुपए में

पहली बार डाक विभाग सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है।

|

पहली बार डाक विभाग सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत कोई सरकारी कर्मचारी प्रमुख टूरिज्‍म प्‍लेस में जाकर डाक विभाग के हॉलीडे होम में रुक सकता है और उसके लिए उसे ज्‍यादा कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी। आपको बता दें कि डाक विभाग ने देशभर में अपने हॉलिडे होम्‍स की लिस्‍ट जारी की है। ये हॉलिडे होम प्रमुख टूरिस्‍ट प्‍लेस में बने हुए हैं। यहां पर रुकने और भोजन करने दोनों के ही चार्ज किसी प्राइवेट होटल से काफी कम हैं। साथ ही आपको इसके लिए पहले से बुकिंग भी करनी पड़ेगी। तो आइए आपको इन हॉलिडे होम्‍स्‍ के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।

इन जगहों पर प्रदान किए जाएंगे हॉलिडे होम्‍स

इन जगहों पर प्रदान किए जाएंगे हॉलिडे होम्‍स

आपको बता दें कि ये हॉलिडे होम देश के लोकप्रिय टूरिस्ट प्‍लेस जैसे कि तिरुमाला, काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी, राजगीर (नालंदा), सोमनाथ मंदिर, कुरुक्षेत्र, शिमला, डल्हौजी, जम्मू, उधमपुर, राजाजीनगर, गुरूवयूर, लोनावला, औरंगाबाद, महाबलेश्‍वर, ईटानगर, पुरी, चंडीगढ़, उदयपुर, अजमेर, कन्याकुमारी, पुडुचेरी, तामबरम और रामेश्वरम में बने हुए हैं।

इन लोगों को मिलेगा हॉलिडे होम्‍स का मजा

इन लोगों को मिलेगा हॉलिडे होम्‍स का मजा

इन हॉलिडे होम्‍स की सुविधाएं सांसद, केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों के रुकने के लिए हैं। साथ ही उनके साथ गेस्‍ट को भी वहां ठहरने को मिलेगा। इसके लिए Holidayhomes.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रूम बुक कराने के लिए 30 से 60 दिन के अंदर अप्लाई करना होगा। इसके अलावा एक सरकारी कर्मचारी के नाम पर सिर्फ 1 कमरा बुक होगा।

हॉलिडे होम्‍स में मिलेंगी ये सुविधाएं

हॉलिडे होम्‍स में मिलेंगी ये सुविधाएं

तो यदि आप भी इन होम्‍स में रुकने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां पर जब कोई सरकारी कर्मचारी या वीआईपी रुकता है तो केयरटेकर स्‍टाफ उसे 1 टॉयलेट सोप, तौलिया, चादर, पिलो कवर और टॉयलेट पेपर रोल इस्‍तेमाल करने के लिए देते हैं जबकि कैटरिंग चार्ज अलग से लगता है।

हॉलिडे होम्‍स के लिए इतना देना पड़ेगा किराया

हॉलिडे होम्‍स के लिए इतना देना पड़ेगा किराया

आपको बता दें कि हॉलिडे होम्‍स के लिए सांसदों को मात्र 150 रुपए चुकाने होंगे। जबकि केंद्रीय कर्मचारी के लिए 150 से 900 रुपए तक की राशि देनी होगी। तो वहीं केंद्रीय कर्मचरियों के लिए किराया 300 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक है। तो वहीं सरकारी कर्मचारी के साथ आने वाले गेस्‍ट के लिए 300 रुपए से लेकर 2700 रुपए प्रति व्‍यक्ति पैसे देने होंगे।

इसके अलावा हॉलिडे होम्‍स में डॉरमेटरी, 4 बेड नॉन एसी रुम, 4 बेड एसी रुम, डबल बेड एसी रुम और वीआईपी रुम हैं। इन सबके चार्ज भी अलग-अलग हैं।

 

English summary

Post Office Department Providing Holiday Homes Facility

Here you will read about Post Office's Holiday Homes facility in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X