For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रेन टिकट खो गया है तो क्‍या करें?

यहां पर आपको बताएंगे कि ट्रेन का टिकट खो जाने पर उसे कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं।

|

ट्रेन का टिकट तो आप बुक कर लेते हैं लेकिन कई बार जल्‍दी-जल्‍दी में आपसे टिकट खो जाता है। ऐसे में आपको क्‍या करना चाहिए शायद हर किसी को नहीं पता होगा। यदि आपको ट्रेन टिकट खो गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है। रेलवे के कुछ ऐसे नियम हैं जिनके जरिए आपको अपना खोया हुआ रेलवे टिकट फिर से वापस मिल सकता है। पर इसके लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है।

 
ट्रेन टिकट खो गया है तो क्‍या करें?

अगर आपका रेलवे का रिजर्व टिकट खो गया है तो सबसे पहले आपको रेलवे के किसी रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। यहाँ आपको अपना पहचान पत्र देना होगा। साथ ही आपको बताना होगा कि आपका कब का टिकट था, कहां से कहां की यात्रा करनी थी। यदि आपको अपना PNR पता हो तो आपका डुप्लीकेट टिकट आसानी से बन सकता है। रिजर्व और आरएसी टिकट यदि कट फट गया है या गीला हो गया है तो भी उसका डुप्लीकेट टिकट निकाला जा सकता है। तो वहीं यदि आपका टिकट वेटिंग का था तो आपको डुप्लीकेट टिकट नहीं दिया जा सकता था।

 

साथ ही यदि आप चार्ट बनने के पहले स्लीपर क्लास का कनफर्म रिजर्व टिकट या आरएसी टिकट का डुप्लीकेट टिकट निकलवाते हैं तो आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा। वहीं स्लीपर के अलावा अन्य क्लास के लिए आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।

इसके अलावा चार्ट बनने के बाद आपको डुप्लीकेट टिकट के लिए किराए का 50 प्रतिशत हिस्सा फीस के तौर पर देना होगा। तो वहीं उसी चार्ट बनने के बाद आरएसी टिकट का डुप्लीकेट टिकट नहीं बनाया जाता है।

यह खबर तो हम आपको जानकारी के तौर पर उपलब्‍ध करा रहे हैं लेकिन कोशिश यह करें की कभी भी आपके साथ ऐसा ना हो, क्‍योंकि इससे पेशानी तो बढ़ती ही है साथ ही आने-जाने में भी दिक्‍कते आती हैं और आपके साथ यात्रा करने वाले लोग भी परेशान होते हैं।

Read more about: indian railway रेलवे
English summary

How To Get Loss Train Tickets?

Here you will know the process to get loss train ticket in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X