For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1200 रुपये में एक पीस मिलता है यह आम, नाम है 'नूरजहां'

|

नई दिल्ली। गुजरात में आम की एक प्रजाति है, जिसका नाम 'नूरजहां' है। यह आम वैसे बाजार में आएगा तो जुलाई के अंत तक, लेकिन मिलता उन्हीं को है, जो इसकी एडवांस बुकिंग कराते हैं। नूरजहां का एक-एक आम इस बार 1200 रुपये तक में मिलेगा। ऐसा अंदाजा इसकी एडवांस बुकिंग से लग रहा है। पिछले साल नूरजहां का एक-एक आम 700 रुपये तक में बिका था। नूरजहां का एक-एक आम तीन किलो तक का हो सकता है।

अफगानिस्तान से आई है यह आम की प्रजाति
नूरजहां को आमों की रानी कहा जाता है। इसकी मूल प्रजाति सबसे पहले अफगानिस्तान से आई थी। इस आम के नामकरण के पीछे कहा जाताह कि यह मुगल रानी नूरजहां के नामा पर रखा गया था, जो मुगल काल की एक ताकतवर रानी थीं। अपने देश में यह आम मध्य प्रदेश में इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर कट्ठीवाड़ा में उगाए जाते हैं। कट्ठीवाड़ा अलीराजपुर जिले में पड़ता है, जो कि गुजरात के नजदीक है। इस आम की लोकप्रियता का आलम यह है कि यहां पर दूर दूर से लोग इस आम के साथ अपनी फोटो खिंचवाने आते हैं।

1200 रुपये में एक पीस मिलता है यह आम, नाम है 'नूरजहां'

3 किलो तक का हो सकता है नूरजहां आम

जानकारों के अनुसार नूरजहां का एक-एक आम 3 किलो तक का हो सकता है। आमतौर पर औसतन नूरजहां आम का वजन 2.75 किलो का होता है। इस आम की लम्बाई कई बार एक फीट से ज्यादा तक हो जाती है। इन आम के पेड़ों पर जनवरी से ही आम की बौर आने लगती है। और जून के आखिर तक यह आम पककर तैयार हो जाते हैं। इनकी गुठली भी 100 से 200 ग्राम तक की होती है। पैसे वाले लोग नूरजहां आम के लिए बड़ी कीमत आसानी से दे देते हैं।

1200 रुपये से ऊपर निकला इस आम का रेट

1200 रुपये से ऊपर निकला इस आम का रेट

हर साल ही नूरजहां की मांग खूब रहती है। यही कारण है कि इस आम की कीमत हर साल बढ़ती जा रही है। इस बार गुजरात के आम बाजार में इसका रेट बढ़कर 1200 रुपये प्रति आम तक पहुंच गई है। एक स्थानीय व्यापारी के अनुसार गांधीनगर और अहमदाबाद जैसे शहरों में पिछले साल ये आम 700 रुपये ​में बिका था। इस बार इसकी पैदावार कम हुई है। इसलिए रेट बढ़ गए हैं। यह आम इस माह के अंत तक बाजार में आने लगेगा। स्थानीय बाजार में नूरजहां को ‘मलिका' के नाम से भी जाना जाता है। 

खूब होती है इस आम की एडवांस बुकिंग

खूब होती है इस आम की एडवांस बुकिंग

हर साल नूरजहां आम की एडवांस बुकिंग खूब होती है। इस बार सबसे जयादा एडवांस बुकिंग अहमदाबाद, वापी, नवसारी और वडोदरा जैसे शहरों से हो रही है। बहरहाल, देखने में आया है कि अभी नूरजहां आम पेड़ों पर लटके हुए हैं। इनकी मांग बढ़ रही है, जब ये पक कर बाजार में आएंगे तो कीमतें और भी बढ़ सकती हैं। 

भारत से ज्यादा इजरायल में उगता है आम

भारत से ज्यादा इजरायल में उगता है आम

हालांकि भारत में हर घर में आम एक जाना पहचाना फल है, लेकिन इसका उत्पादन भारत से ज्यादा इजरायल में होता है। इजरायल में हरसाल 50 हजार टन आम का उत्पादन होता है। इसरायल को आम की 5 किस्मों का पेटेंट मिला हुआ है। इन पेटेंट वालों आमों का दूसरे देशों में उत्पादन नहीं हो सकता है। वहीं भारत में आम की पैदावार 15,026 टन के आसपास है।

PM Kisan : अब लाखों अमीर किसान भी पाएंगे पैसाPM Kisan : अब लाखों अमीर किसान भी पाएंगे पैसा

English summary

mango variety of Noor Jahan Best mango Most expensive mango

mango Variety of Noorjahan rate reached the Rs 1200 per piece this time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X