For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 अगस्त से महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, अभी है सस्ते में खरीदने का मौका

हुंडई की कार खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो जल्‍दी करें। क्‍योंकि जल्द ही हुंडई अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: हुंडई की कार खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो जल्‍दी करें। क्‍योंकि जल्द ही हुंडई अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी हुंदई मोटर इंडिया की तरफ से अपने कार मॉडल्स में 1 अगस्त से 9,200 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। हुंदई के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी निवेश लागत में इजाफा होने की वजह से की जा रही है। यह वृद्धि सरकार की तरफ से कारों में नए सुरक्षा नियमों को शामिल करने के कारण हुई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 1 अगस्त, 2019 से सभी मॉडलों पर प्रभावी हो जाएंगी।

हाल ही में 25 हजार तक महंगी की थी सेंट्रो

हाल ही में 25 हजार तक महंगी की थी सेंट्रो

जानकारी देना चाहेंगे कि इससे पहले हुंदई ने सेंट्रो की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। हुंई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। फिलहाल इंडियन मार्केट में कंपनी के 10 मॉडल हैं। इसमें सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, एलीटआई 20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट, वरना, एलेंटरा, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन शामिल हैं। इसके अन्य उत्पाद में गेटज़, एक्सेंट, एलांत्र, दूसरी पीढ़ी की वरना, सांता फे और सोनाटा ट्रांसफॉर्म शामिल हैं। हुंदई के तमिलनाडु में श्रीपेरंबदुर में दो प्लांट हैं। दोनों प्लांटों की सालाना उत्पादन क्षमता 600,000 यूनिट की है।

आधार कार्ड में शादी के बाद नाम बदलना हुआ आसान, जानें कैसे? ये भी पढ़ें आधार कार्ड में शादी के बाद नाम बदलना हुआ आसान, जानें कैसे? ये भी पढ़ें

हुंडई ने शुरू किया रोड साइड हेल्प टीम

हुंडई ने शुरू किया रोड साइड हेल्प टीम

आपको बता दें कि हुंडई मोटर ने सड़क पर अपने ग्राहकों को मदद पहुंचाने के लिए हुंडई रिलीफ टास्क फोर्स बनाई है, जो भारी बारिश या अन्य मुसीबतों में फंसे ग्राहकों को मदद करेगी। वहीं कंपनी ने इसके लिए रोड साइड हेल्प के लिए एक टीम बनाई है। इस टीम में कंपनी ने 36 ट्रक और खराब गाड़ी को खींचकर ले जाने वाले 24 ट्रक को सड़क पर उतारे हैं। अगर हुंडई के ग्राहकों की गाड़ी कहीं किसी बाढ़ या अन्य वजह से ब्रेक डाउन होती है तो ग्राहक सीधे इन्हें संपर्क कर सकेंगे। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (नेशनल प्रेसिडेंट) एस. पुन्नाईवनम ने कहा कि एक जिम्मेदार और ग्राहकों के प्रति समर्पित ब्रांड के रूप में हुंडई ने विपरीत हालात में हमेशा से ग्राहकों का ख्याल रखा है और अपनी तरफ से विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को मुंबई में बाढ़ जैसी स्थिति में कार संबंधी किसी परेशानी के वक्त मानसिक तौर पर सुकून देना चाहते हैं।

पेंशनर्स के काम की खबर, जानें जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा कर सकते? ये भी पढ़ें पेंशनर्स के काम की खबर, जानें जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा कर सकते? ये भी पढ़ें

हाल ही में कोना ईवी की है लॉन्च

हाल ही में कोना ईवी की है लॉन्च

हुंडई ने इसी माह भारतीय मार्केट में पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार कोना को लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है। भारत में इसे 39.2 kWh Li-ion बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। 39.2 kWh वेरिएंट की इलेक्ट्रिक मोटर 136 एचपी पावर और 395Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। 7.2kW एसी चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी फुली चार्ज होने में 6.5 घंटे लेगी। वहीं अगर इसे 100 kW डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह केवल 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि हुंडई कोना 9.7 सेकेंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। फुली चार्ज पर यह 452 किमी तक (एआरएआई सर्टिफाइड) जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 145kmph है।

ई-कॉमर्स और आईटी सेक्टर में जल्‍द ही घटेगी हायरिंग ये भी पढ़ें ई-कॉमर्स और आईटी सेक्टर में जल्‍द ही घटेगी हायरिंग ये भी पढ़ें

Read more about: car कार
English summary

Hyundai Cars Will Become Expensive From August 1

Company Hyundai Motor India will increase their car models from 1 August to 9,200 rupees।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X