For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बनेंगे लाखों घर

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.4 लाख और घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.4 लाख और घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रोजेक्ट को सरकार और आगे ले जाने का प्लान कर ही है। ज‍िसके तहत केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.4 लाख अतिरिक्त घर बनाने को मंजूरी दे दी। अब इस योजना के तहत बनने वाले कुल घरों की संख्या 85 लाख हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री ने मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई Central Sanctioning and Monitoring Committee (CSMC) की 45वीं बैठक के बाद एक बयान जारी कर ये जानकारी दी।

नई मंजूरी में उत्तरप्रदेश को व‍िशेष फायदा

नई मंजूरी में उत्तरप्रदेश को व‍िशेष फायदा

जानकारी दें कि इस बयान में बताया गया कि इस योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1,40,134 अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। इन 1.4 लाख घरों में से उत्तर प्रदेश में 54,277 घर, पश्चिम बंगाल में 26,585 घर, गुजरात में 26,183 घर, असम में 9,328 घर, महाराष्ट्र में 8,499 घर, छत्तीसगढ़ में 6,507, राजस्थान में 4,947 घर और हरियाणा में 3,808 घर बनाए जाएंगे। इसमें कुल 492 प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर 6,642 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनमें से केंद्र ने अपनी तरफ से 2,102 करोड़ की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है।

मोदी सरकार के इस स्‍कीम में म‍िलेगी नौकरी के ल‍िए ट्रेन‍िंग और 8000 रुपये ये भी पढ़ेंमोदी सरकार के इस स्‍कीम में म‍िलेगी नौकरी के ल‍िए ट्रेन‍िंग और 8000 रुपये ये भी पढ़ें

कैसे भरें सब्सिडी स्कीम एप्लिकेशन फॉर्म?
 

कैसे भरें सब्सिडी स्कीम एप्लिकेशन फॉर्म?

पीएमएवाई सब्सिडी स्कीम एप्लिकेशन फॉर्म https://pmaymis.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को 'सिटीजन एससेमेंट' टैब के तहत 'बेनिफिट फॉर अदर 3 कंपोनेंट्स' पर क्लिक करके ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। आवेदक को आधार नंबर और नाम दर्ज करना होगा। बता दें कि जानकारी वेरिफाई होने के बाद फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदक का नाम, इनकम, परिवार के सदस्यों की संख्या, पता, कॉन्टेक्ट नंबर, परिवार के मुखिया की उम्र, धर्म, जाति आदि को भरना है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के ल‍िए देने होंगे ये डॉक्‍युमेंट ये भी पढ़ेंकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के ल‍िए देने होंगे ये डॉक्‍युमेंट ये भी पढ़ें

एक करोड़ घर निर्माण का लक्ष्य

एक करोड़ घर निर्माण का लक्ष्य

आपको जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने का वादा किया है। 2022 तक सभी के लिए मकान सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर 25 जून, 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सन 2022 तक एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन जिस तेजी से काम चल रहा है उससे यह लक्ष्य समय सीमा से दो साल पहले ही 2020 के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा में 2019-20 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पिछले 5 वर्षों में 1.54 करोड़ ग्रामीण आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है और 2019 से 2022 तक पीएमएवाई-जी के दूसरे चरण में 1.95 करोड़ आवास पात्र लाभान्वितों को प्रदान करने का प्रस्‍ताव रखा गया है। इन आवासों में शौचालय, बिजली और एलपीजी कनेक्‍शन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

सस्‍ते दाम में राशन खरीदने का मौका देगी मोदी सरकार, जान‍िये कैसे ये भी पढ़ेंसस्‍ते दाम में राशन खरीदने का मौका देगी मोदी सरकार, जान‍िये कैसे ये भी पढ़ें

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको फिर http://pmaymis.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर सिटीजन एसेसमेंट के बेनिफिन अंडर-3 कंपोनेंट पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी और फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। जिसमें एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को पूरा भरें। सभी तारांकित यानि कि स्टार लगे बिंदुओं में विवरण भरना अनिवार्य है। पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार री-चेक करें और फिर सहमति के बिंदु पर टिक करें।
  • इसके बाद कैप्चै वर्ड टाइप करें और फॉर्म सेव कर दें।
  • इस तरह से आप पीएम आवास योजना के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की फीस 25 रुपए है।

सस्‍ता AC उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार, आप भी खरीद सकते हैं ये भी पढ़ेंसस्‍ता AC उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार, आप भी खरीद सकते हैं ये भी पढ़ें

English summary

Government Approved The Construction Of 1.4 Lakh Houses Under The PM Housing Scheme

The Central Government approved the construction of 1.4 lakh additional houses under the Prime Minister's Housing Scheme।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X