For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वाहनों के ल‍िए फास्‍ट टैग लगाना हुआ अन‍िवार्य, कैश लेनदेन होगा बंद

टोल प्लाजा पर नकद वसूली को बंद किया जाएगा।

|

नई दिल्‍ली: टोल प्लाजा पर नकद वसूली को बंद किया जाएगा। जी हां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए सभी वाहनों को चार माह के भीतर अनिवार्यरूप से फास्ट टैग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिक से चार माह में अनिवार्य रूप से अपने वाहनों में फास्ट टैग लगवाने के लिए कहा है। करीब दो साल से नए वाहनों में फास्ट टैग अनिवार्य है और कंपनियां पहले से ही फास्ट टैग लगाकर दे रही हैं। यदि आपके पास दो साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी है और आपने अभी तक फास्ट टैग नहीं लगवाया है तो यह आपके लिए अनिवार्य होने जा रहा है। जानकारी दें कि आप फास्ट टैग कहां से लगवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है।

क्या होता है फास्ट टैग?

क्या होता है फास्ट टैग?

बता दें कि फास्ट टैग एक प्रकार की डिवाइस है। जो गाड़ियों में लगाई जाती है। जब फास्ट टैग लगी गाड़ियां टोल प्लाजा पर पहुंचती हैं तो फास्ट टैग में लगे चिप की वजह से टोल प्लाजा पर लगी मशीन उसे रीड करती है। जिसके बाद टोल गेट खुल जाता है। और टोल की रकम फास्ट टैग में जमा पैसे से काट ली जाती है। इस तरह से नकद लेनदेन की कहीं गुंजाइश ही नहीं है। इस डिवाइस में रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिटीफिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। एक बार एक्टिव होने के बाद इसे गाड़ी की विंड स्क्रीन पर चिपका दिया जाता है।

बिना हेलमेट गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, लाइसेंस जब्त होने का भी डर ये भी पढ़ें बिना हेलमेट गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, लाइसेंस जब्त होने का भी डर ये भी पढ़ें

फास्‍ट टैग कहां से मिलेगा?
 

फास्‍ट टैग कहां से मिलेगा?

फास्ट टैग सभी टोल प्लाजा या कुछ बैंको सहित दूसरी एजेंसियों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कुछ बैंक इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म के जरिये होता है। जरुरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फास्ट टैग खाता संख्या ग्राहक को आवंटित कर दी जाती है।

  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा।
  • एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक।
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम।
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप।
  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्ट ऐप।

गडकरी का यह एक आइडिया करेगा कमाल, भारत की अर्थव्यवस्था को होगा तीन तरफा फायदा ये भी पढ़ेंगडकरी का यह एक आइडिया करेगा कमाल, भारत की अर्थव्यवस्था को होगा तीन तरफा फायदा ये भी पढ़ें

फास्ट टैग कैसे कराएं रिचार्ज?

फास्ट टैग कैसे कराएं रिचार्ज?

फास्ट टैग खाता ऑनलाइन ऑपरेट किया जा सकता है। जो वेब पोर्टल FASTTag इश्यू करती है। उसकी वेबसाइट पर जाकर इसे रिचार्ज किया जा सकता है। इस बात से भी अवगत करा दें कि टैग की खाता संख्या को नेट बैंकिंग के जरिये डेबिट/क्रेडिट या एनईएफटी के जरिये रिचार्ज कराया जा सकता है। फास्‍ट टैग खरीदने वक्‍त इन सभी दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी जरूर साथ रखें। जैसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो, गाड़ी मालिक का केवाईसी डॉक्यूमेंट, जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।

बता दें क‍ि बैंक और अन्य एजेंसियां 200 रुपए ज्वाइनिंग फीस के रूप में लेती हैं। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी फीस भी देनी होती है। यह फीस वाहन के हिसाब से अलग-अलग होती है। यह सिक्योरिटी फीस रिफंडेबल होती है और जब आप अपना फास्ट टैग अकाउंट बंद करते हैं तब यह आपको वापस मिल जाती है। फास्ट टैग खरीदते समय आपको कम से कम 100 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

फ्री में किसी को नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना होगा भुगतान ये भी पढ़ें फ्री में किसी को नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना होगा भुगतान ये भी पढ़ें

 

English summary

Gadkari Said Cash Recovery On Toll Plaza Will Be Stopped

The government has planned to allow those vehicles to go ahead of toll plazas in which trains are fast tagged।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X