For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ई-पैन क्या है? ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?

पैन कार्ड आपकी लाइफ में एक अहम दस्‍तावेज होता है। कई तरह के ट्रांजेक्शन में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है।

|

नई द‍िल्‍ली: पैन कार्ड आपकी लाइफ में एक अहम दस्‍तावेज होता है। कई तरह के ट्रांजेक्शन में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है। डिजिटल पहचान प्रमाण की अवधारणा को न केवल भारत सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था, बल्कि आईडी प्रूफ के मुद्दे को पैन की तरह तेज करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। पैन कार्ड का नया आवेदक अब इसे डिजिटल रूप में स्वतः प्राप्त कर सकता है। यदि आप एक मौजूदा पैन धारक हैं, तो आप अपने ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं ताकि इसे हर जगह फिजिकल कैरी करने के लिए कभी भी आसान आईडी प्रूफ के रूप में उपयोग किया जा सके।

दस मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा ई-पैन

दस मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा ई-पैन

जानकारी दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की हालिया अधिसूचना के अनुसार, ई-पैन अब भारत में पैन जारी करने का एक वैध तरीका है। यह वैध सरकार द्वारा जारी आईडी प्रूफ के रूप में हर जगह स्वीकार किया जाएगा। जबकि वर्तमान आवेदन प्रक्रिया में समय लगता है, वित्त मंत्रालय ने कहा कि क्या यह आधार-आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करके वास्तविक समय में पैन कार्ड प्रसंस्करण केंद्र शुरू करके 10 मिनट से कम समय में तत्काल ई-पैन जारी करने पर काम कर रहा है।

आधार से इनकम टैक्स दाखि‍ल करने वाले को जारी होगा पैन ये भी पढ़ें आधार से इनकम टैक्स दाखि‍ल करने वाले को जारी होगा पैन ये भी पढ़ें

ई-पैन क्या है?
 

ई-पैन क्या है?

ई-पैन पैन का एक डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है, ठीक उसी तरह जैसे ई-मेल एक भौतिक मेल का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसमें पैन नंबर के साथ धारक का नाम, पिता या माता का नाम, जन्मतिथि, तस्वीर और हस्ताक्षर शामिल हैं। बुनियादी विवरण के अलावा, ई-पैन में एक क्यूआर कोड भी होता है जिसमें पैन धारक की बायोमेट्रिक जानकारी (स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर) होते हैं। QR कोड का उपयोग पैन सत्यापन कोड के लिए पैन QR कोड रीडर ऐप का उपयोग करके ऑफ़लाइन किया जा सकता है। ई-पैन आवेदन पत्र में उल्लिखित ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से आवेदक को भेजा जाएगा। नए आवेदक और मौजूदा कार्ड धारक दोनों इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

50000 रु से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन अब पैन के बिना भी, जानें कैसे? ये भी पढ़ें50000 रु से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन अब पैन के बिना भी, जानें कैसे? ये भी पढ़ें

ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?

ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?

नए आवेदक
यदि आप पैन (स्थायी खाता संख्या) नहीं रखते हैं, तो आप www.onlineservices.nsdl.com पर NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) के साथ या www पर UTIITSL (यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड) के साथ आवेदन कर सकते हैं। pan.utiitsl.com। ये संख्या के दो आधिकारिक जारीकर्ता हैं। आप अपने ई-मेल इनबॉक्स में ई-पैन को स्वत: प्राप्त कर लेंगे, हालांकि, एक भौतिक पैन कार्ड की कीमत 107 रुपये होगी।

यदि आपको हाल ही में एक नया पैन (पिछले 30 दिनों में) प्राप्त हुआ है, तो आप सेवा प्रदाता की आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपने एनएसडीएल पर आवेदन किया है, तो आवेदन की पावती संख्या प्रदान करके ई-पैन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Pan कार्ड खो गया तो ऐसे बनवाएं घर बैठे नया ये भी पढ़ें Pan कार्ड खो गया तो ऐसे बनवाएं घर बैठे नया ये भी पढ़ें

मौजूदा पैन धारक

मौजूदा पैन धारक

यदि आप पहले से ही पैन रखते हैं, तो आप यूटीआई और एनएसडीएल दोनों वेबसाइटों से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपना पैन और आधार नंबर प्रदान करके सीधे एनएसडीएल वेबसाइट से ई-पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह एक सशुल्क सेवा है और ये जारीकर्ता आपसे मामूली शुल्क लेंगे।
यह केवल एनएसडीएल ई-गॉव में जमा किए गए पैन आवेदनों के लिए नि: शुल्क है जहां पैन आवंटित किया जाता है या आयकर विभाग द्वारा पिछले 30 दिनों के भीतर ई-पैन की पुष्टि की जाती है। उन्हें निम्न URL से इसे डाउनलोड करना होगा:

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/MPanLogin.html

अन्य सभी उपयोगकर्ताओं को एनएसडीएल वेबसाइट के माध्यम से ई-पैन की एक प्रति डाउनलोड करने के लिए हर समय 8.26 रुपये (करों को मिलाकर) का शुल्क देना होगा। आप निम्न URL से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं:

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintDownloadEPan.html?utm_medium=Desktop&utm_source=GR-EN&utm_campaign=Deep-Links

Pan कार्ड एप्‍ल‍िकेशन भरने में ना करें ये गलत‍ियां ये भी पढ़ेंPan कार्ड एप्‍ल‍िकेशन भरने में ना करें ये गलत‍ियां ये भी पढ़ें

 

ई-पैन कार्ड की ये पांच खूबियां

ई-पैन कार्ड की ये पांच खूबियां

1. रियल टाइम पैन-टैन प्रोसेसिंग सेंटर आधार के जरिये ही आपकी सारी निजी जानकारियों की पुष्टि कर लेगा। इसमें अधिकतम दस मिनट का वक्त लगेगा।

2. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन पीडीएफ या क्यूआर कोड आधारित पैन कार्ड को वैध ठहराया था। हालांकि अभी इसमें काफी वक्त लगता है।

3. आयकर विभाग ई-केवाईसी के जरिये ई-पैन जारी करता है। डिजिटल हस्ताक्षारित दस्तावेज के रूप में यह आपके ई-मेल पर आता है। इसे किसी भी जगह पहचान के दस्तावेज के रूप में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिजिटल ई-पैन पूरी तरह मान्य है।

4. ई-पैन की यह सुविधा सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही उपलब्ध है, जिनके पास वैध आधार कार्ड है। ध्यान रखें कि पैन और आधार की सारी जानकारियां एक जैसी ही होनी चाहिए।

5. नियमित तौर पर डाक द्वारा जारी किया जाने वाला पैन कार्ड अभी 15-20 दिन में पहुंचता है। सरकार आवंटन केंद्रों और प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर को उन्नत कर इसमें लगने वाले समय को भी कम कर रही है। अगर भौतिक रूप से पैन आवेदन में आधार का इस्तेमाल होगा तो और कम समय लगेगा।

Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां ये भी पढ़ें Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां ये भी पढ़ें

English summary

Do You Know What Is An e-PAN? How To Download e-PAN?

What Is An e-PAN? How To Download e-PAN?know here
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X