For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करेंसी एक्सचेंज में हो सकता है धोखा, इन बातों का रखें ध्यान

विदेश यात्रा का मन बना रहें है तो सबसे महत्‍वपूर्ण यह हैं क‍ि यात्रा के दौरान खर्च करने के लिए आपके पास फॉरन-एक्सचेंज कार्ड (फॉरेक्स कार्ड) कार्ड हो।

|

नई द‍िल्‍ली: विदेश यात्रा का मन बना रहें है तो सबसे महत्‍वपूर्ण यह हैं क‍ि यात्रा के दौरान खर्च करने के लिए आपके पास फॉरन-एक्सचेंज कार्ड (फॉरेक्स कार्ड) कार्ड हो। जी हां अगर आप विदेश के सफर पर जा रहे हैं तो जाहिर है कि आपको उस देश की करंसी चाहिए होगी। इसके लिए आपको करंसी एक्सचेंज कराना होगा। लेकिन बेस्ट डील पाने के लिए करंसी एक्सचेंज बैंक ढूंढना, ऑनलाइन एक्सचेंज प्रोवाइडर्स या उस देश में जाकर करंसी एक्सचेंज डील ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, वहीं आपके पैसे भी ज्यादा खर्च हो सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी अगर आप थोड़ी तैयारी कर लें तो फालतू की परेशानी और पैसों के नुकसान से भी बच जाएंगे।

फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड के फायदे

फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड के फायदे

सबसे पहले करंसी एक्सचेंज कराने से पहले मौजूदा मिड-मार्केट एक्सचेंज रेट पता कर लें। इसके बाद बैंकों, एक्सचेंज सेंटर्स या ऑनलाइन प्रोवाइडर्स की ऑफर्स की तुलना कर लें। इससे आपको रेट का आइडिया हो जाएगा।

1. करेंसी भुनाने व मुद्रा विनिमय के लिए दुकानें या ब्रांच ढूंढने की जरूरत नहीं
2. सामान्य डेबिट या क्रेटिड कार्ड की तरह इस्तेमाल होता है
3. अगर पर्स खो जाए तो कार्ड खोने पर ब्लॉक कराया जा सकता है
4. वीजा या मास्टरकार्ड एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं
5. 2.9 करोड़ से अधिक स्टोर्स व 16.5 लाख एटीएम पर स्वीकार्यता
6. खानपान व मनोरंजन के लिए कार्ड पर शानदार पेशकश
7. मुद्रा विनिमय दर में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर कम

डिजिटल लेनदेन नकद भुगतान से बेहतर क्यों है ये भी पढ़ेंडिजिटल लेनदेन नकद भुगतान से बेहतर क्यों है ये भी पढ़ें

समझें फॉरेन एक्सचेंज के कॉस्ट
 

समझें फॉरेन एक्सचेंज के कॉस्ट

आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि फॉरेंन एक्सचेंज के चार्ज को लेकर स्पष्ट रहें क्योंकि कहीं-कहीं आपको कुछ हिडेन चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं। इसलिए समझ लीजिए कि आप किस चीज के लिए लिए कितने पैसे खर्च कर रहे हैं। प्रोवाइडर्स आपसे कमीशन, फ्लैट फी, हैंडलिंग फी या मिनिमम चार्ज के तौर पर एक्स्ट्रा पैसे ले सकते हैं। प्रोवाइडर्स ऐसा भी करते हैं कि करंसी को एक एक्सचेंज रेट पर खरीद कर उसमें मार्जिन शामिल कर अलग रेट पर बेचें। इसके साथ ही एक्सचेंज प्रोवाइडर्स आपसे मनी वायर ट्रांसफर करने या दूसरी डिलीवरी करने की फीस ले सकते हैं।

बिना इंटरनेट भी अब होगा फंड ट्रांसफर या भुगतान जानें कैसे? ये भी पढ़ेंबिना इंटरनेट भी अब होगा फंड ट्रांसफर या भुगतान जानें कैसे? ये भी पढ़ें

ट्रांजैक्‍शन के दौरान बर्तें सावधानी

ट्रांजैक्‍शन के दौरान बर्तें सावधानी

आपको पता होना चाह‍िए कि हर करेंसी एक्सचेंज ट्रांजैक्शन की लागत होती है। ऐसे में आपको इस बात का हमेशा ध्‍यान रखना चाह‍िए कि ज‍ितना कम ट्रांजैक्शन करेंगे, उतने कम पैसे चुकाने होंगे। कई बार ट्रांजैक्शन करने से अच्छा है एक बार में एक बड़े अमाउंट का ट्रांजैक्शन करा लें। कुछ ऑनलाइन प्रोवाइडर्स एक निश्चित अमाउंट के ऊपर के ट्रांजैक्शन पर अच्छे रेट देते हैं या कमीशन फीस पर छूट देते हैं।

क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्‍तेमाल, तो अवश्‍य करें ये काम ये भी पढ़ेंक्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्‍तेमाल, तो अवश्‍य करें ये काम ये भी पढ़ें

धोखाधड़ी के शिकार होने से बचें

धोखाधड़ी के शिकार होने से बचें

बता दें कि हर करंसी के जाली नोट होते हैं, इसलिए धोखाधड़ी से बचने के लिए असली नोटों से परिचित हो लेना अच्छा है। असली और नकली नोटों में पहचान होना जरूरी है। नोट के सिक्योरिटी फीचर्स और वॉटरमार्क वगैरह को पहचान लें। लेकिन फिर भी कभी-कभी जाली नोट पहचानना मुश्किल होता है, इसलिए हमेशा विश्वसनीय और प्रतिष्ठित एक्सचेंज प्रोवाइडर्स से ही मनी एक्सचेंज कराएं।

English summary

Do You Know How To Get Best Deal In Currency Exchange

What is the best deal you can get in the currency exchange, keep these tips, meditation
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X