For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट 2019 : जानिए बजट में क्या दिया और क्या ले लिया

|

नई दिल्ली। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद लगाए लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा, वहीं पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाने से यह और महंगा हो गया। इसके अलावा भी बजट में ढेर सारी ऐसी हैं, जिन्हें सभी के लिए जानना जरूरी है। आइये जानते हैं बजट की महत्वपूर्ण बातें ....

बजट 2019 : जानिए बजट में क्या दिया और क्या ले लिया

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर दी टैक्स छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त टैक्स छूट देने का प्रस्ताव किया है। यह छूट इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन पर दिए जाने वाले ब्याज पर मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की जीएसटी दर में भी कटौती होगी। इसे 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत किया जाएगा।

घर खरीदने पर टैक्स में छूट बढ़ी

घर खरीदने पर टैक्स में छूट बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्ताव में 45 लाख रुपये तक का घर खरीने पर टैक्स की छूट का बढ़ा दिया है। ऐसे लोगों को अब उसे इनकम टैक्स में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह छूट उन्हें ही मिलेगी जो होम लोन मार्च 2020 से पहले लेते हैं।

कॉरपोरेट टैक्स में राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 400 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 प्रतिशत की दर से कॉरपोरेट टैक्स में लाने का प्रस्ताव किया है। अभी तक 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर 25 प्रतिशत की दर से यह टैक्स लगता था। वित्त मंत्री ने कहा कि कंपनियों की कारोबार सीमा बढ़ने से अब 99.3 प्रतिशत कंपनियां इस छूट की सीमा में आ जाएंगी।

अमीरों पर बढ़ाया इनकम टैक्स का बोझ

अमीरों पर बढ़ाया इनकम टैक्स का बोझ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से अमीरों पर इनकम टैक्स का बोझ बढ़ाया है। 2 करोड़ रुपये तक टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2 से 5 करोड़ की आय पर 3 फीसदी अतिरिक्त कर लगेगा। वहीं 5 करोड़ से ज्यादा की इनकम वालों पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेया जाएगा।

बैंक से साल में 1 करोड़ निकालने पर टैक्स
अगर किसी ने 1 साल में बैंकों से 1 करोड़ रुपये की अधिक निकाला तो उन्हें 2 फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स) देना होगा। इस प्रकार बैंकों से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर 2 फीसदी का टैक्स देना होगा।

डीजल, पेट्रोल हुआ 2 रुपये महंगा

डीजल, पेट्रोल हुआ 2 रुपये महंगा

वित्त मंत्रीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उपकर में 1-1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों टैक्स की मद में एक-एक रुपये का टैक्स लगाया है। इस प्रकार पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर भी 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।

आईटीआर भरना हो जाएगा आसान
अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं हो, तो भी इनकम टैक्स रिटर्न अपने आधार नंबर से भर सकेगा। बजट में इस बात का प्रावधान किया गया है। अब इनकम टैक्स रिटर्न आधार के जरिए भी फाइल किया जा सकेगा।

गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी को 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।

एचडीएफसी : 10,000 के निवेश को बना दिया 2.45 करोड़ रुपयेएचडीएफसी : 10,000 के निवेश को बना दिया 2.45 करोड़ रुपये

Read more about: बजट 2019 budget 2019
English summary

Budget 2019 Budget at a glance Important things in budget

The country's first woman finance minister Nirmala Sitharaman presented her first budget in Parliament.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X