For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें डीटीएच कंपनियों के बेस्ट ऑफर, जल्द उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने कुछ समय पहले डीटीएच कंपनियों के लिए नए टैरिफ नियम लागम किए थे। इसके बाद सभी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) कंपनियों ने नए-नए ऑफरों की घोषणा की है। इन ऑफरों में कई सस्ते हैं, जिनका लोग फायदा उठा सकते हैं। इस वक्त डीटीएच बाजार में टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी और सन डायरेक्ट मुख्य ऑपरेटर हैं। ऐसे में सबसे पहले अपनी कंपनी के ऑफर जानें, और अगर लगता है कि दूसरी डीटीएच कंपनी के ऑफर ज्यादा अच्छे हैं तभी अपनी कंपनी बदलने के बारे में सोचें। अगर कभी अपनी डीटीएच कंपनी बदलने की सोच रहे हों तो इस बात पर जरूर गौर करें कि वह कंपनी एक से ज्यादा टीवी एक ही कनेक्शन से चलाने पर क्या सुविधा या प्लान ऑफर कर रही है। यह जानना इसलिए जरूरी है कि आजकल घरों में एक से ज्यादा टीवी होना काफी सामान्य सी बात है।

 

जानिए एयरटेल डिजिटल टीवी

जानिए एयरटेल डिजिटल टीवी

एयरटेल डिजिटल टीवी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए सेट टॉप बॉक्स से ही चैनलों का चुनाव करने का ऑप्शन दे दिया है। आमतौर पर चैनल सिलेक्शन के लिए यूजर्स को ऑपरेटर की वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर जाना होता है। इसके साथ ही एयरटेल डिजिटल ने अपने सेमी ऐनुअल और ऐनुअल ऑफर पर 10 फीसदी का कैशबैक भी देना शुरू कर दिया है। मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए यह कंपनी 80 रुपये का एनसीएफ लेती है।

जानिए टाटा स्काई के प्लान
 

जानिए टाटा स्काई के प्लान

टाटा स्काई काफी लोकप्रिय डीटीएच ऑपरेटर है। नए टेरिफ नियमों के बाद से टाटा स्काई ने कई ऑफर लांच किए हैं। इनमें लाइट पैक, मिनी पैक के अलावा और भी कई तरह के पैक हैं। इसके साथ ही टाटा स्काई ने ऑपरेटर बदलने की प्रक्रिया भी आसान की है। लेकिन अभी भी टाटा स्काई के मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है। अगर केवल 1 ही टीवी चलाना है, तो टाटा स्काई के पास 1 अच्छा ऑफर है। इसके साथ ही टाटा स्काई ने अपने एसडी और एचडी के लिए एसटीबी की कीमत को 400 रुपये तक कर दिया है। इसका फायदा नए उपभोक्ता उठा सकते हैं।

जानिए डीटूएच

जानिए डीटूएच

डीटूएच नए टैरिफ नियमों के बाद आकर्षक ऑफर दे रहा है। डीटूएच अपने उपभोक्ता को किफायती कीमत पर लॉग टर्म प्लान के साथ फ्लैट 50 रुपये के एनसीएफ के साथ सस्ते मल्टी टीवी कनेक्शन ऑफर कर रहा है। डीटूएच कंपनी डिश टीवी का ही हिस्सा है। इसीलिए इन दोनों कंपनियों के पैक और कीमत एक जैसे ही हैं।

टीवी देखना हो जाएगा सस्ता, चुनें डीटीएच कंपनियों के ये बेस्ट प्लानटीवी देखना हो जाएगा सस्ता, चुनें डीटीएच कंपनियों के ये बेस्ट प्लान

जानिए सन डायरेक्ट

जानिए सन डायरेक्ट

सन डायरेक्ट ने नए टैरिफ नियमों के आने के बाद कई लम्बे समय के प्लान और डीपीओ पैक लांच किए हैं। ट्राई के नए नियमों के आते ही सन डायरेक्ट ने ग्राहकों की आसानी के लिए एनसीएफ पर छूट दे दी थी।

TV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेटTV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेट

Read more about: dth airtel एयरटेल
English summary

Best Offer of Airtel Digital TV Tata Sky Plan Best Offer D2H Best Offers Sun Direct Best Offer

What are the offers currently by Airtel Digital TV, Tata Sky, D2H and Sun Direct? Latest Airtel Digital TV offers. Tata Sky's latest offer. D2H's latest offer. Sun Direct Latest Offers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X