For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, जल्‍दी करें 8 जुलाई तक मौका

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो घर बैठे 30 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने एक खास कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपके पास आधार कार्ड है तो घर बैठे 30 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने एक खास कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है। बता दें कि यूआईडीएआई की तरफ से #My Aadhaar Online #Contest शुरू किया गया है। अगर आप भी इसका ह‍िस्‍सा बनना चाहते हैं तो जल्‍दी करें, क्‍योंकि इस कॉन्टेस्ट में हिस्‍सा लेने की आखिरी तिथि 8 जुलाई तक है। यानी आपके पास 30 हजार रुपये जीतने का आखिरी मौका 8 जुलाई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को मानना होगा। सबसे पहले आपको ये बता दें कि कॉन्टेस्ट में हर वह भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है। आइए जानते हैं क्या है यह कॉन्टेस्ट और कैसे आप इसमें जीत सकते हैं।

ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा

ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा

बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको आधार द्वारा दी जानें वाली सेवाओं में से किसी एक का ऐनिमेटेड ट्यूटोरियल विडियो बनाना होगा। ध्‍यान रखें कि यह विडियो 30 से 120 सेकंड के बीच का होना चाहिए। इस बात का भी ध्‍यान जरूर रखें कि जिस सेवा का आप ट्यूटोरियल बना रहे हैं वह उस ऐनिमेटेड विडियो में आसानी से समझ में आना चाहिए। आप चाहें तो विडियो को हिंदी या अंग्रेजी में बना सकते हैं। यूआईडीएआई की तरफ से इस कॉन्टेस्ट में 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इन विजेताओं को इनाम के रूप में नकद राशि दी जाएगी। अगर आप भी इसी वीडियो के आधार पर आपका चयन किया जाएगा। वीडियो बनाने के बाद आपको इसका लिंक UIDAI की ईमेल [email protected] पर भेजना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

जानकारी दें कि यूआईडीएआई 15 कैटिगरी में विडियो एंट्री मांग रहा है। अगर आप चाहते हैं कि इस कॉन्टेस्ट में आपके जीतने की संभावना और बढ़ जाए तो आप एक की बजाय कई विडियो एंट्री भेज सकते हैं। हालांकि जीतने पर यूआईडीएआई किसी एक विडियो के लिए ही पुरस्कृत करेगा। इसके साथ ही ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि आप इसमें अकेले ही हिस्सा ले सकते हैं। इसमें टीम की विडियो एंट्री को वैलिड नहीं माना जाएगा। वहीं इस बात का भी ध्‍यान रखें कि कॉन्टेस्ट में दिया जाने वाला विडियो आपका ऑरिजनल विडियो होना चाहिए।

कॉमन सर्विस सेंटर पर एक बार फ‍िर से म‍िल सकती आधार संबंधी सेवाएं, जानें कैसे? ये भी पढ़ें कॉमन सर्विस सेंटर पर एक बार फ‍िर से म‍िल सकती आधार संबंधी सेवाएं, जानें कैसे? ये भी पढ़ें

इन विषयों पर बनाना होगा वीडियो

इन विषयों पर बनाना होगा वीडियो

डाउनलोड आधार
चेक आधार जनरेशन/ अपडेट स्टेटस
लोकेटेड आधार केंद्र
अपडेट एड्रेस ऑनलाइन
रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर
चेक ऑनलाइन एड्रेस अपडेट स्टेटस
आधार अपडेट हिस्ट्री
रिट्रीव लॉस्ट ऑर फॉरगॉटन EID/UID
ऑर्डर आधार रिप्रिंट
वर्चुअल ID(VID) जनरेटर
लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री
आधार लॉक/अनलॉक
वेरिफाई आधार ऑनलाइन
वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर

Aadhaar के ल‍िए DOB एक ही बार होगी अपडेट ये भी पढ़ें Aadhaar के ल‍िए DOB एक ही बार होगी अपडेट ये भी पढ़ें

ऐसे भेजें विडियो

ऐसे भेजें विडियो

आप अपने विडियो को यूट्यूब, गूगल ड्राइव या किसी अन्य विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर उसका लिंक UIDAI के ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। विडियो का फॉर्मैट mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov होना चाहिए। हाई रेजॉलूशन और फुलएचडी विडियो को इस कॉन्टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके जीतने की संभावना भी ज्यादा रहेगी। ऐसे में कोशिश करें कि जिस विडियो को आप अपलोड कर रहे हों वह कम से कम 1080 पिक्सल रेजॉलूशन का होना चाहिए।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें

बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अन‍िवार्य

बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अन‍िवार्य

इस बात से भी अवगत करा दें कि विडियो भेजने के साथ ही आपको ईमेल में कुछ निजी जानकारियां भी देनी होंगी। इसमें सबसे जरूरी है आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना। अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो 31 अगस्त से पहले आपको इसे लिंक कराना है। आधार कार्ड लिंक है या नहीं आप इसे YES/NO में कन्फर्म कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल में आपको अपना आधार नंबर, आधार नंबर पर जो नाम है, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होंगी।

आधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो ये पढ़ें ये भी पढ़ें आधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो ये पढ़ें ये भी पढ़ें

जानें इनाम और रिजल्ट की घोषणा

जानें इनाम और रिजल्ट की घोषणा

इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं का नाम यूआईडीएआई के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर 31 अगस्त या उससे पहले पोस्ट कर दिए जाएंगे। कैश प्राइज के लिए कुल 15 कैटिगरी है और इन कैटिगरी के टॉप 3 विडियो को अवॉर्ड मिलेगा। इसमें पहले विजेता को 20,000 रुपये, दूसरे को 10,000 रुपये और तीसरे विजेता को 5,000 रुपये दिए जाएंगे। कॉन्टेस्ट में बेस्ट विडियो के लिए यूआईडीएआई ने सभी एंट्री के लिए बेस्ट विडियो का इनाम रखा है। इसमें पहले नंबर पर आने वाले विजेता को 30,000 रुपये, दूसरे को 20,000 रुपये और तीसरे को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

English summary

UIDAI Offering My Aadhaar Contest Upto 3000 Rs Price Money

If you have Aadhar card then you can also win 30 thousand rupees, know how?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X