For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कॉमन सर्विस सेंटर पर एक बार फ‍िर से म‍िल सकती आधार संबंधी सेवाएं, जानें कैसे?

आधार से जुड़ी सेवाएं अब जल्द ही फ‍िर से मिलने की उम्‍मीद है।

|

नई दिल्ली: आधार से जुड़ी सेवाएं अब जल्द ही फ‍िर से मिलने की उम्‍मीद है। जी हां जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) पर आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इन केंद्रों को फिर से आधार से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगा। उन्हें आधार कार्ड बनवाने या उससे जुड़े किसी अन्य काम के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा।

 

ग्राहकों से यूआईडीएआई द्वारा तय किया गया शुल्क वसूला जाएगा

ग्राहकों से यूआईडीएआई द्वारा तय किया गया शुल्क वसूला जाएगा

जानकारी के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटरों ने आधार से जुड़ी सेवाएं देना बंद कर दिया था। जब यूआईडीएआई ने 12 अंकों के आधार नंबर की डाटा सिक्योरिटी पर सवाल उठने के बाद इन सेंटरों को आधार से जुड़े काम करने से रोक दिया था। कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज सीईओ दिनेश त्यागी ने बताया कि, यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार कार्ड की छपाई की अनुमति दे दी है। ग्राहकों से यूआईडीएआई द्वारा तय किया गया शुल्क वसूला जाएगा। यह सेवाएं एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएंगी।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ेंक्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें

कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेट भी कराया जा सकेगा
 

कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेट भी कराया जा सकेगा

देशभर में 3.9 लाख लोग चला रहे हैं CSC वहीं र‍िपोर्ट के मुताबिक 3.9 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं। ये एंटरप्रेन्योर लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने, पासपोर्ट के लिए आवेदन देने, जन्म प्रमाणपत्र बनाने, आयुष्मान भारत स्कीम में रजिस्टर करने जैसी सरकारी सेवाएं मुहैया कराते हैं। अब कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेट भी कराया जा सकेगा, जैसे- फोटो या एड्रेस बदलना।

आधार कार्ड कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है, जानने के ल‍िए ये पढ़ें ये भी पढ़ें आधार कार्ड कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है, जानने के ल‍िए ये पढ़ें ये भी पढ़ें

इन जगहों पर उपलब्ध हैं आधार सेवाएं

इन जगहों पर उपलब्ध हैं आधार सेवाएं

बता दें कि सीएससी के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पहले सीएससी में आधार के लिए आवेदन करने की अनुमति थी, लेकिन इसे पिछले साल सितंबर में रोक दिया गया। तब विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें आधार से जुड़ा काम नहीं करने दिया जाएगा तो वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां ये भी अवश्‍य पढ़ेंआधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां ये भी अवश्‍य पढ़ें

सीएससी पर जाये ब‍िना भी अपडेट हो सकता आधार

सीएससी पर जाये ब‍िना भी अपडेट हो सकता आधार

आधार ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

- आधार कार्ड के ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आधार सर्विस या आधार सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस सेक्शन में आधार वेरिफिकेशन या आधार सत्यापन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना 12 संख्या का आधार नंबर और बॉक्स में दिया हुआ सेक्योरिटी कोड भरें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
- वेरिफाई करने के बाद आपके आधार कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- यदि स्क्रीन पर आधार नंबर इक्‍ज‍िट शो होता है तो इसका मतलब आपका आधार नंबर वेरिफाई है, यदि Aadhaar number does not exist दिखाई देता है तो इसका मतलब आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो गया है।

आधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो ये पढ़ेंआधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो ये पढ़ें

English summary

UIDAI Has Given Permission To These Centers To Re Provide Basic Services

After the debate over the security of Aadhaar data, UIDAI stopped the issuing of services related to the CSC in September 2017।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X