For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुफ्त में ब‍िजली कनेक्‍शन पाने के लिए सरकार की इस योजना के बारें में जानें

करोड़ों गरीब पर‍िवारों की परेशानी को कम करने के ल‍िए सरकार ने पहल किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: करोड़ों गरीब पर‍िवारों की परेशानी को कम करने के ल‍िए सरकार ने पहल किया है। ग्रामीण भारत की इसी सबसे बड़ी परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्‍य योजना का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सहज बिजली हर घर योजना लांच की है। जानकारी दें कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना विशेष रूप से गरीब लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सभी गांव में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गयी थी।

क्‍या है सौभाग्‍य योजना

क्‍या है सौभाग्‍य योजना

ज‍िन लोगों का नाम साल 2011 की सामाज‍िक- आर्थिक जनगणना में हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत मुफ्त ब‍िजली कनेक्‍शन दिया जाता है। ज‍िन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्‍हें बिजली का कनेक्‍शन स‍िर्फ 500 रुपये के शुल्‍क पर मिल सकता है। ऐसे लोग यह 500रुपये भी दस आसान किस्‍तों में चुका सकते हैं। देश के जिन इलाके में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां इस योजना के तहत सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा। बिजली से वंचित देश के चार करोड़ घर के हिसाब से सरकार ने इस योजना के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल का विकल्प बिजली को बनाएगी।

योजना का नाम- प्रधानमंत्री सहज ब‍िजली हर घर योजना

किसके द्वारा घोषित की गयी- केंद्रीय सरकार

लांच कब हुई- 25 सितंबर 2017 

योजना की अवधि- 31 मार्च 1019

योजना का लक्ष्‍य- भारत के हर घर में ब‍िजली पहुंचाना

किसको मिलेगा फायदा- गरीब लोगों को

सौभाग्य योजना का उद्देश्य
 

सौभाग्य योजना का उद्देश्य

शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जनता की सुरक्षा और संचार के साधन को और बेहतर बनाना है। मुख्य रूप से सरकार सौभाग्य योजना के जरिये सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहती है। बता दें कि सौभाग्य योजना से लोगों, खासकर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा। इतना ही नहीं अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है, खास तौर पर महिलाएं अंधेरे में घर से निकलना नहीं चाहती। सरकार सौभाग्य के तहत खुद गरीब परिवार के घर पर आकर बिजली कनेक्‍शन देने की पहल कर रही है। जिस बिजली कनेक्‍शन के लिए गरीब लोगों को मुखिया और सरकारी दफ्तरों में चक्‍कर लगाने पड़ते थे, उन्हें अब आसानी से बिजली कनेक्‍शन मिलेगा। सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर गांव में हर शहर में हर घर में बिजली प्रदान करना है। सरकार ने 31 मार्च 2019 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

योजना का शुभारंभ

योजना का शुभारंभ

इस स्‍कीम को प्रधानमंत्री मोदी ने लांच किया है। इस स्‍कीम की घोषणा पंड‍ित दीनदयाल उपाध्‍याय के जन्‍म द‍िवस के द‍िन की गयी है। इस स्‍कीम के त‍हत सरकार गांवों के साथ-साथ सभी शहरी इलाकों में भी ब‍िजली पहंचाएगी। इस स्‍कीम को सही तर‍ह से चलाने की जिम्‍मेवारी ग्रामीण व‍िदुयतीकरण न‍िगम को की गयी है और ये न‍ियम इस स्‍कीम को सफल बनाने के लिए हर कार्य कर र‍हा है। बता दें कि योजना से जुड़े दस्‍तावेज इस स्‍कीम का लाभ लेने के ल‍िए काफी जरुरी है। इसलिए इन सब को रखना अन‍िवार्य है। आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता ड्राइविंग लाइसेंस अन‍िवार्य है।

योजना से जुड़ा वेब पोर्टल

योजना से जुड़ा वेब पोर्टल

बता दें कि स्‍कीम पर न‍िगरानी रखने के लिए, इस स्‍कीम की प्रोग्रेस की जानकारी हास‍िल करने के ल‍िए और स्‍कीम के लिए खुद का रज‍िस्‍ट्रेशन करवाने के ल‍िए एक वेब पोर्टल http://saubhagya.gov.in/ भी बनाया गया है। इस पोर्टल को 16 नवंबर 2017 को लांच किया गया था। इस वेब पोर्टल की मदद से कोई भी व्‍यक्‍ति बिजली कनेक्‍शन लेने के ल‍िए अपना नाम रज‍िस्‍ट्रेशन करवा सकता है। इतना ही नहीं समय समय पर इस वेब पोर्टल पर जाकर ये भी जानकारी प्राप्‍त कर स‍कता हैं कि उसको कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

योजना से जुड़ी मोबाइल एप्‍प
वेब पोर्टल पेज के अलावा इस स्‍कीम से जुड़ी एक मोबाइल एप्‍प भी हैं। ज‍िसके जर‍िये भी लोग इस स्‍कीम के ल‍िए रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है।

 

मोबाइल एप्‍प के जर‍िये कैसे करे रज‍िस्‍ट्रेशन

मोबाइल एप्‍प के जर‍िये कैसे करे रज‍िस्‍ट्रेशन

इस स्‍कीम के ल‍िए अगर आप मोबाइल एप्‍प के जर‍िये अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आप‍को स्‍कीम से जुड़ी एप्‍प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। अब उस एप्‍प में द‍िए गए ए‍क फार्म को भरना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा। ज‍िसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन इलेक्‍ट‍्र‍िसिटी कनेक्‍शन लेने के ल‍िए हो जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के ल‍िए

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के ल‍िए

  • सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको एक सौभाग्य योजना फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन फ्रॉम में सारी जानकारी भरें, ध्‍यान दें कि रजिस्ट्रेशन फ्रॉम बिल्कुल सही भरा होना चाहिए।
  • इसके बाद अब साइन अप पर क्लिक करें।
  • बता दें कि यदि आपने सौभाग्य योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहले से साइन अप किया है, तो आप ऑलरेडी रजिस्टर पर क्लिक करेंगे। इस तहत आपके पास सारी इनफार्मेशन आ जाएगी।

English summary

How To Get Free Electricity Connection Through PM Saubhagya Yojna?

How to get free electricity connection through the saubhagya yojna of Prime Minister Narendra Modi? Learn here।
Story first published: Thursday, June 13, 2019, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X