For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Tips : जानें घर बैठे तगड़ी कमाई के 5 तरीके

|

नई दिल्ली। अगर थोड़ी सी समझदारी दिखाई जाए तो घर बैठे मोटी कमाई (Earning at house) की जा सकती है। कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे आसानी से शुरू किए जा सकते हैं और उन्हें चलाया भी जा सकता है। यहां हम आपको ऐसे 5 कामों की जानकारी दे रहे हैं, जो घर बैठे ऑनलाइन (Online) होते हैं। ऐसे मे आपको भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। बस कारोबार शुरू करने के लिए शुरुआत में मिलना जुलना पड़ता है। कई बार तो यह काम ऑनलाइन भी हो जाता है।

Business Tips : जानें घर बैठे तगड़ी कमाई के 5 तरीके

मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (Market research analyst) बन करें कमाई

कारोबारी जगत में आजकल मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (Market research analyst) की काफी मांग है। इसलिए इस क्षेत्र में अच्छी शुरूआत की जा सकती है। यह काम बतौर बिजनेस या फिर ऑनलाइन किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है। इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और दाम को लेकर ग्राहकों की राय की जानकारी जुटानी होती है। इसे लोग पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business) के रूप में भी कर सकते हैं। इस काम में रिसर्च करके कंपनी को डाटा और ग्राहकों का फीडबैक देना होता है। इस दौरान अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना तक की बातों का ध्यान रखना होता है। इस काम को करके हर माह आसानी से 20 से 30 रुपये की कमाई की जा सकती है।

वित्तीय सलाहकार (Financial adviser) बन कर करें कमाई

वित्तीय सलाहकार (Financial adviser) बन कर करें कमाई

अगर आपके पास वित्तीय बाजार की जानकारी के साथ अपना कंप्यूटर या लैपटॉप है तो यह काम आप घर बैठे वित्तीय सलाहकार (Financial adviser) का काम कभी भी शुरू कर सकते हैं। इस काम को अगर ऑनलाइन करते हैं तो अपना आफिस खोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर यह काम आप ऑफिस बना कर करना चाहते हैं तो यह भी संभव है। इस काम के दौरान आपको ग्राहक से मिलना, कई बार कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होती है। इसके अलावा आप ग्राहक को वित्तीय सलाह भी दे सकते हैं। इस काम को करके आप आसानी से हर महीने 30 रुपये तक कमा सकते हैं। हां यह जरूर है कि वित्तीय क्षेत्र की कंपनियां उन लोगों को अपने साथ जोडती हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री (Professional degree) हो।

ऑनलाइन अकाउंटेंट (Online accountant) बनने का भी मौका

ऑनलाइन अकाउंटेंट (Online accountant) बनने का भी मौका

ऑनलाइन अकाउंटेंट (Online accountant) का काम करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है। आजकल इस काम की भारी डिमांड है। कई कंपनियां नए लोगो को मौका देती हैं। ऐसी कंपनियों के साथ आराम से काम किया जा सकता है। इस काम से हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है। लेकिन यह काम वही लोग कर सकते हैं जिनके पास अकाउंट्स की जानकारी, प्रोफेशनल डिग्री (Professional degree) हो।

ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer) की बढ़ रही है मांग

ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer) की बढ़ रही है मांग

आजकल मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियाें में ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer) की मांग काफी ज्यादा है। यहां आप प्रोजेक्ट के हिसाब से घर बैठे काम कर सकते हैं इस काम को करके आप आराम से 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपके पास ग्राफिक डिजाइनिंग से जुडे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर होने चाहिए। आपके पास जितना क्रिएटिव स्किल (Creative Skills) होगी आप की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर (Application software developer) बन करें कमाई

ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर (Application software developer) बन करें कमाई

नए-नए फीचर्स के फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप बाजार में लगातार लांच हो रहे हैं। ऐसे में नए एप और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का बढ़ता जा रहा है। अगर आपके पास इस मामले में दक्षता है तो अपना काम शुरू करना ज्यादा कठिन नहीं है। इस काम के दौरान ऑनलाइन एप डेवलपमेंट के जरिए पैसा कमाया जा सकता है। इस काम को शुरू करके हर माह आराम से 20 से 30 हजार रुपये की कमाई की जा सकती है। लेकिन इस काम के लिए सबसे जरूरी है क्रिएटिव स्किल, नए सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स जेनरेट करने की क्षमता।

ये 5 काम कराते हैं Extra Income, करना भी है आसानये 5 काम कराते हैं Extra Income, करना भी है आसान

English summary

How To Earn Money From Home Best Ways to Make Money from Home in hindi

Which work can be done easily at home for extra income.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X