For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रीलांसर की वित्तीय योजना कैसी हो जानें यहां

आज के समय में बचत के साथ ही साथ न‍िवेश करना बेहद जरूरी है। खासकर हम बात करें फ्रीलांसर की, जो अपने बेहतर भव‍िष्य को देखने की कल्‍पना करते है तो।

|

नई द‍िल्‍ली: आज के समय में बचत के साथ ही साथ न‍िवेश करना बेहद जरूरी है। खासकर हम बात करें फ्रीलांसर की, जो अपने बेहतर भव‍िष्य को देखने की कल्‍पना करते है तो। परंतु ऐसा बहुत बार देखा गया है कि आर्थिक रूप से सही न‍िर्णय लेना कभी कभी परेशानी लाती है। अगर आप अपने वित्त का प्रबंधन करने के लिए संघर्ष कर रहे है और उन्हें अपने संपूर्ण दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अहम उपायों के बारें में बताएंगें।

बचत के साथ सही न‍िवेश

बचत के साथ सही न‍िवेश

लोग पर्सनल फाइनैंस की बुनियादी बातों को समझ नहीं पाते हैं और निवेश में समुचित ग्रोथ हासिल नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए फाइनैंशल अडवाइजर की सलाह बहुत जरूरी है। कुछ फ्रीलांसर के साथ ये भी देखा गया हैं कि उनके पास इतना समय नहीं होता कि वे अपनी बचत का सही निवेश कर सकें। वहीं कुछ लोगों के पास तो इसके लिए एकदम समय नहीं होता। ऐसे हालात में आपको अपना पैसा खुद मैनेज करने के बजाय उसे किसी एक्सपर्ट को दे देना चाहिए। अगर आपके पास एकदम टाइम नहीं है तो आपको थोड़ा कमीशन चुकाकर अडवाइजर की सर्विस लेनी चाहिए।

पहले से टैक्स बचाएं

पहले से टैक्स बचाएं

आप कभी नहीं जानते कि आपको अपनी अगली तनख्वाह कब मिल सकती है, इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी वार्षिक आय की गणना करें या एक वर्ष में आप कितना कमाते हैं और इससे कर योग्य राशि में बांट लें। वहीं कटौती की गई आय राशि को बचाने की आवश्यकता होती है। और कर योग्य आय को अलग कर दें। बता दें कि इस तरह आप अपने आय में से बचत और कर दोनों को सही तरह बैलेंस कर पायेंगे जिससे यकिन मानि‍ये आपकी बहुत हद तक चिंता का एक बड़ा हिस्सा खत्‍म हो जायेगा।

काम के अनुसार खर्चों की योजना बनाएं

काम के अनुसार खर्चों की योजना बनाएं

प्रत्येक फ्रीलांसर अपनी व्यवसाय की अस्थिरता को समझता हैं ज‍िसमें वो काम कर रहा है। कई बार आपके मासिक खर्च को कवर करने के लिए आपके पास पर्याप्त काम नहीं होता है। और उस वक्‍त आपको पैसे क‍ि जरूरत ज्‍यादा होती है। यदि ऐसा होता है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने मासिक खर्च की योजना बनाये। वहीं इस बात से भी अवगत करा दें कि अगर किसी महीने में आपकी आय से कम खर्च है तो उस महीने में की रकम को बचत कर के रखें। ताकि कभी अचानक से जरूरत के समय इस्‍तेमाल किया जा सके।

रिटायरमेंट

रिटायरमेंट

एक फ्रीलांसर के रूप में, आपको ईपीएफ का लाभ नहीं म‍िलेगा, और यह आपकी पुरानी उम्र को भेद्यता के संपर्क में छोड़ सकता है। आप एक एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) अकाउंट और पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) से शुरू कर सकते हैं, जिनमें से दोनों आपको जमा की गई राशि की अनुमति देते हैं। वे आपको टैक्‍स लाभ भी देते हैं। इसे आप जमा कर सकते हैं, यह सुनिश्चित कर लें कि आप न्यूनतम जमा आवश्यकताओं को बनाए रखते हैं। इसके अतिरिक्त, आप एक आरामदायक सेवानिवृत्ति के लिए दीर्घकालिक इक्विटी निवेश कर सकते हैं। यह बचत इक्विटी म्यूचुअल फंड के मामले में भी बनाई जा सकती है।

English summary

Financial Planning For A Freelancer, You Should Know This

Here's how Freelancer needs to focus on your financial plans।
Story first published: Saturday, June 8, 2019, 18:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X