For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस्मत बदल देती है मोती की खेती, कराती है लाखों की कमाई

|

नई दिल्ली। अगर आप को लगता है कि अच्छी कमाई नहीं हो रही है तो मोती की खेती में हाथ आजमाना चाहिए। यह खेती करीब 2 लाख रुपये के निवेश से शुरू हो सकती है और बाद में आपको हर माह औसतन 1 लाख रुपये महीने की कमाई करा सकती है। आजक मोती की मांग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी है। मोती की खेती शुरू करने के लिए खेती की जमीन की जगह छोटे से तालाब की जरूरत पड़ती है। इसी तालाब में सीप के माध्यम से मोती की खेती की जाती है, जो बाद में अच्छी कमाई कराती है। इस तालाब में मोती ऐसे तैयार होते हैं, जैसे यह प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं। अगर कोई चाहे तो सरकार से मोती की खेती के लिए सरकार से फ्री में ट्र्रे्निंंग भी ले सकता है। यही नहीं बैंकों से मोती की खेती के लिए आसान शर्तों पर लोन भी लिया जा सकता है।

किस्मत बदल देती है मोती की खेती, कराती है लाखों की कमाई

ऐसे होती है मोती की खेती
मोती की खेती शुरू करने के लिए करीब 500 वर्गफीट के एक तालाब की जरूरत होती है। इस तालाब में 100 सीप डालकर मोती की खेती शुरू की जा सकती है। रह सीप की बाजार में कीमत करीब 15 रुपये से लेकर 25 रुपये तक होती है। वहीं ताबाल में स्‍ट्रक्‍चर सेट अप पर करीब 10000 रुपये से 12000 रुपये तक का खर्च आता है। इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट पर भाी करीब 1000 रुपये और 1000 रुपये के उपकरण भी लेने होते हैं।

कैसे होती है कमाई

कैसे होती है कमाई

जब सीप तालाब में डाला जाता है तो इसमें से 15 से लेकी 20 महीने के बाद रह सीप से एक मोती मिलता है। इस मोती की बाजार में कीमत 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक होती है। वहीं अगर आपका तैयार किया गया मोती अच्छी गुणवत्त का है तो इस डिजाइनर मोती के लिए आपको अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 हजार रुपये का दाम भी मिल सकता है। ऐसे में अगर एक मोती से औसतन 1000 रुपये मिल जाता है तो कुल मिलाकर 1 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है। सीप की संख्‍या को बढ़ाकर आप चाहें तो अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।

सीप में डालना होता है बीज

सीप में डालना होता है बीज

मोती की खेती थोड़ा वैज्ञानिक खेती है। इसलिए इसे शुरू करने से पहले आपको प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी। यह ट्रेनिंग भारत सरकार की तरफ से कराई जाती है। इस ट्रेनिंग के बाद आपको सीप की व्यवस्था करनी होगी। यह सीप आप सरकारी संस्‍थानों से या मछुआरों से ले सकते हैं।

कैसे करें सीप को तैयार

कैसे करें सीप को तैयार

सबसे पहले इन सीप को खुले पानी में डालना पड़ता है। फिर 2 से 3 दिन बाद इन्हें निकाला जाता है। ऐसा करने से सीप के ऊपर का कवच और उसकी मांसपेशियां नरम हो जाती हैं। लेकिन इन सीप को ज्‍यादा देर तक पानी से बाहर नहीं रखना चाहिए। जैसे ही सीपों की मांशपेशियां नरम हो जाएं इनमें मामूली सर्जरी के माध्यम से उसकी सतह पर 2 से 3 एमएम का छेद किया जाता है। इसके बाद इस छेद में से रेत का एक छोटा सा कण डाला दिया जाता है।

रेत के चलते निकलने लगता है पदार्थ

रेत के चलते निकलने लगता है पदार्थ

जब इस तरह से सीप में रेत का कण डाला जाता है, तो सीप में चुभन होती है। इसके चलत सीप अपने अंदर से निकलने वाला पदार्थ छोड़ना शुरू कर देता है। अब 2 से 3 सीप को एक नायलॉन के बैग में रखकर तालाब में बांस या किसी पाईप के सहारे छोड़ा जाता है। बाद में इस सीप से 15 से 20 महीने के बाद मोती तैयार हो जाता है। अब कवच को तोड़कर मोती निकाला जाता है।

तैयार कर सकते हैं डिजायनर मोती

तैयार कर सकते हैं डिजायनर मोती

हालांकि प्राकृतिक रूप से मिलने वाला मोती गोल होता है, लेकिन तालाब में खेती के दौरान इन सीप से डिजायनर मोती भी तैयार किए जा सकते हैं। दुनियाभर के बाजार में ऐसे डिजायनर मोती की मांग भी ज्यादा है और दाम भी ज्यादा मिलता है। ऐसे मोती कई बार तो 2000 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक में बिक सकते हैं।

सरकार से ले सकते हैं फ्री में ट्रेनिंग

सरकार से ले सकते हैं फ्री में ट्रेनिंग

इंडियर काउंसिल फॉर एग्रीकल्‍चर रिसर्च के तहत एक नया विंग बनाया गया है। इस विंग का नाम सीफा यानि सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर है। यह फ्री में मोती की खेती की ट्रेनिंग देती है। इसका मुख्यालय उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्‍वर में है। यहां पर कोई भी 15 दिनों की ट्रेनिंग ले सकता है।

मोती की खेती के लिए ले सकते हैं लोन भी

मोती की खेती के लिए ले सकते हैं लोन भी

अगर आपको लगता है कि मोती की खेती कर आप भारी कमाई कर सकते हैं, लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो इसके लिए लोन भी लिया जा सकता है। यह लोन नाबार्ड और बैंक से मिलता है। इस लोन पर कम ब्याज देना होता है और 15 सालों तक पटाने के लिए समय मिलता है।

आसानी से बिक जाता है मोती

आसानी से बिक जाता है मोती

मोती को बेचना भी काफी आसान है। इनके बाजार देश के कई राज्यों में हैं। अगर आप चाहें तो हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई जैसे शहरों में सीधे भी अपने मोती बेच सकते हैं। इन शहरों में हजारों कारोबारी हैं, जो मोती का के व्यवसाय में लगे हुए हैं। वैसे कई बड़ी कंपनियां भी हैं जो देशभर में अपने एजेंटों के माध्यमों से इन मोतियों को खरीदती हैं। आप चाहें तो इन कंपनियों से भी संपर्क में रह सकते हैं। अगर आपको इंटरनेट की समझ है तो आप ऑनलाइन भी अपने मोती बेच सकते हैं।

पत्नी से 10 हजार उधार लेकर शुरू कंपनी, बना दिए 2.5 करोड़ रुपयेपत्नी से 10 हजार उधार लेकर शुरू कंपनी, बना दिए 2.5 करोड़ रुपये

English summary

earning Rs 1 lakh every month by cultivating pearls in hindi

How to Start Pearl Farming. What is the method of pearl farming. How much is the cost of pearl farming. Where to get training for pearl farming. Do you get loan for cultivating pearl.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X