For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार (Aadhaar) को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार (Aadhaar) को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। नई सुविधा, जिसे 'मास्कड आधार' (Masked Aadhar) कहा जाता है, उपयोगकर्ता (user) को 12 अंकों के ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने का विकल्प देता है, जहां संख्या के अंतिम चार अंक बाकी रहते हैं। बता दें कि इस सुविधा उपयोगकर्ताओं अपने ई-आधार (E-Aadhaar) को बिना किसी संकोच के साझा कर सकते है। क्योंकि आधार संख्या के पहले आठ अंकों का खुलासा नहीं किया जाएगा। यह सुविधा उन मामलों में काम आती है जहां आधार नंबर साझा करना अनिवार्य नहीं है। UIDAI की माने तो यह डिजिटल (Digital) रूप से मान्य वैध आधार है जिसे नियमित ई-आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Masked आधार सुविधाएं

Masked आधार सुविधाएं

यह सुविधा eAadhaar तक सीमित है, जो आधार कार्ड का एक डिजिटल संस्करण (Digital version) है और UIDAI द्वारा हस्ताक्षरित (Signed) है। यह वास्तविक आधार कार्ड के समान काम करता है। Masked आधार के साथ, आप आसानी से अपने 12-अंकीय आधार संख्या को देने के डर के बिना इसे साझा करने में सक्षम होंगे।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि केवल आधार संख्या (Aadhaar number) को ही बदल दिया जाएगा, लेकिन अन्य जानकारी जैसे जनसांख्यिकीय (Demographic) जानकारी, तस्वीर और QR कोड अभी भी eAadhaar पर होंगे।

Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहांAadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां

जानें कैसे करें ई-आधार जनरेट

जानें कैसे करें ई-आधार जनरेट

1. इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको Download आधार का विकल्प दिखाई देगा। यहां आपको मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhar card)का विकल्प भी मिलेगा। मास्क्ड आधार में सभी जानकारी मौजूद होती है, लेकिन आधार नंबर (Aadhaar number) छुपा हुआ होता है। ऐसे में अगर आपको दूसरों से अपना आधार नंबर छुपाना है तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

2. वेबसाइट पर जाकर आपको Get Aadhaar का विकल्प मिलेगा। यहां आपको Download Aadhaar दिखाई देगा। इसे क्लिक कर दें। एक पेज ओपन होगा जिसमें आधार पासवर्ड (Aadhaar password) की जानकारी होगी। इसे क्रॉस कर दें।

3. अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक आधार (Aadhaar), दूसरा VID और तीसरा नामांकन आईडी (Enrolment ID) होगा। इसके नीचे नियमित आधार ( Regular Aadhaar) और मास्कड आधार (Masked Aadhaar) का विकल्प होगा। यहां आपको मास्कड आधार (Masked Aadhaar) पर क्लिक करना होगा।

 

यहां आपको सभी जानकारी एंटर करनी होगी

यहां आपको सभी जानकारी एंटर करनी होगी

इसके बाद आपको Request OTP पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने I Agree और Cancel का एक ऑप्शन आएगा। यहां आपको I Agree पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) पर एक OTP आएगा, जिसे एंटर करना होगा। साथ ही क्विक सर्वे (Quick survey) भी भरना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए Download Adhaar पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा।

जानकारी दें कि डाउनलोड (Download) होने के बाद आप देख पाएंगे कि आपके आधार (Aadhaar) की आखिरी चार डिजिट (Four digit) छोड़कर सभी छिपी हुई हैं।

उसके बाद आधार ओपन (Aadhaar open) करने के लिए आपको पासवर्ड (Password) की जरुरत होगी। इसकी जानकारी आपको वेबसाइट (Website) पर सबसे पहले दी गई थी।

Mutual Fund: निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें Mutual Fund: निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें

English summary

What Is Masked Aadhar? How To Download It?

DO you know what is masked aadhaar? and how to download it know here।
Story first published: Monday, May 6, 2019, 18:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X