For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ई मुद्रा के जरिये रेल ट‍िकट की खरीदारी काफी आसान

अगर आप रेलवे (Railway) से अक्‍सर सफर करते हैं तो आपके ल‍िए यह बड़े काम की खबर है।

|

नई दिल्‍ली: अगर आप रेलवे (Railway) से अक्‍सर सफर करते हैं तो आपके ल‍िए यह बड़े काम की खबर है। रेल की सफर करना रेल टिकट सेवाएं (Rail Ticket Services) और आसान होंगी। यात्री अब 'ई मुद्रा' कार्ड (E mudra card) के जरिये अपने टिकट (Ticket) की खरीदारी कर सकते हैं। आम जनता की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने यह कार्ड (Card) तैयार किया है। इस बात से भी अवगत करा दें कि यह कार्ड (card) केवल रेल टिकट (Rail ticket) ही नहीं बल्कि अन्य खरीदारी के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इस कार्ड के माध्यम से जनता को तत्काल रिफंड (Instant refund) की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि तत्काल रिफंड (Refund) की प्रक्रिया लागू होने में करीब छह माह का समय लगेगा।

60 फीसद लोगों ने इससे टिकट की खरीदारी की

60 फीसद लोगों ने इससे टिकट की खरीदारी की

बता दें कि रेल मंत्रालय ने एक ई मुद्रा कार्ड को लांच किया है। यह एक वीजा कार्ड (visa card) है और कार्ड (Card) का प्रयोग पीओएस मशीन, ऑनलाइन ट्रांजक्शन (Online transaction) और एटीएम (ATM) से धन निकालने के लिए भी किया जा सकता है। जानकारी दें कि अब तक करीब 10 हजार कार्ड जारी हो चुके हैं। इस कार्ड का आंकड़ा बताता है कि इसका सबसे अधिक प्रयोग रेल टिकट खरीदारी के लिए हुआ है और 60 फीसद लोगों ने इससे टिकट की खरीदारी की है। यह सुविधा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है और अब तक करीब 50 हजार लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड (Download) किया है। वहीं फिजीकल कार्ड (Physical card) के लिए शुल्क 150 रुपए है।

क्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ेंक्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ें

तत्काल टिकट खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी
 

तत्काल टिकट खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का दावा है कि अन्य एटीएम कार्ड (ATM card) से तत्काल टिकट (Instant ticket) खरीदने में परेशानी होती थी। इस कार्ड में वह दिक्कत सामने नहीं आएगी क्योंकि यह कार्ड सीधे रेल मंत्रालय (Railway ministry) की साइट से जुड़ा होगा। इस कार्ड की मदद से यदि कोई यात्री टिकट (passenger ticket) लेता है और उसका टिकट (Ticket) निरस्त होता है तो सारा पैसा तत्काल कार्ड (Instant card) प्रयोग कर रहे यात्री के वॉलेट में चला जाएगा।

Pan कार्ड खो गया तो ऐसे बनवाएं घर बैठे नया ये भी पढ़ें Pan कार्ड खो गया तो ऐसे बनवाएं घर बैठे नया ये भी पढ़ें

कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन खरीदारी में भी संभव

कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन खरीदारी में भी संभव

इसके अतिरिक्त किसी भी पीओएस मशीन (POS machine) के माध्यम से इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा और वर्चुअल कार्ड (Virtual card) के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी (online shopping) भी संभव होगी। आइआरसीटीसी (IRCTC) इस कार्ड (Card) का प्रयोग बढ़ाने के लिए कई स्कीम भी लाने की तैयारी कर रहा है ताकि यात्रा में इसका अधिक लाभ हो सके। यह कार्ड रखने वाले यात्री लग्जरी वेटिंग रूम (Luxury Waiting Room) में बिना पैसा खर्च किए वक्त गुजार सकेंगे।

लोन आपको सस्‍ता म‍िलेगा या महंगा, कैसे पता करें ये जानें यहां लोन आपको सस्‍ता म‍िलेगा या महंगा, कैसे पता करें ये जानें यहां

मुद्रा कार्ड क्या है?

मुद्रा कार्ड क्या है?

मुद्रा कार्ड, आपके ATM Card की तरह होता है। यह Debit Card की तरह काम करता है। इस कार्ड में आपके लोन की कुछ रकम (A part of the loan) लोड कर दी जाती है। इस रकम को आप जब चाहें और जितने हिस्सो में चाहें निकाल सकते हैं।

दरअसल मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल (Working capital) की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है। working capital वो पूंजी होती है जिसे आप तेजी से घुमाकर मुनाफा कमाते हैं। वर्किंग कैपिटल माल खरीदने और कर्मचारियों की तनख्वाह देने में इस्तेमाल होता है। इस तरह से मुद्रा कार्ड छोटे बिजनेस (Small and Micro enterprise) की तात्कालिक पैसे की जरूरत पूरा करने के लिए बनाया गया है।

PF का पूरा पैसा कब और कैसे न‍िकालें जानें यहांPF का पूरा पैसा कब और कैसे न‍िकालें जानें यहां

English summary

Train Tickets Through E Currency Is Quite Easy, Check Here

This is a Visa card and the card can also be used to withdraw money from POS machines, online transactions and ATMs।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X