For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब‍िजनेस शुरु करने का प्लान कर रहें है, तो मात्र 50 हजार की जरूरत

ब‍िजनेस (Business) शुरु करने की योजना बना रहें तो यह खबर जरुर पढ़ें।

|

नई द‍िल्‍ली: ब‍िजनेस (Business) शुरु करने की योजना बना रहें तो यह खबर जरुर पढ़ें। जी हां गर्म‍ी की शुरूआत हो चुकी है, इसमें अगर आप बिजनेस करने का सोच रहें तो, बैटरी वाटर मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट (Battery Water Manufacturing Plant) का ब‍िजनेस अच्‍छा र‍हेगा। गर्मियों में बिजली की डिमांड (Electricity Demand) बढ़ती है तो पावर कट (Power Cut) लगने शुरू हो जाते हैं, जिसके चलते इन्वर्टर (Invertor) की जरूरत महसूस होती है। यही वजह है कि इन्वर्टर में बैटरी वाटर (Battery Water) की डिमांड भी अधिक बढ़ जाती है। बैटरी वाटर की जरूरत केवल इन्वर्टर (Invertor) में ही नहीं होती, बल्कि गाड़ियों में लगी बैटरी में बैटरी वाटर की जरूरत होती है।

स‍िर्फ 50 हजार रुपये में शुरू करें ब‍िजनेस

स‍िर्फ 50 हजार रुपये में शुरू करें ब‍िजनेस

प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (Prime Minister Employment Generation Program) के तहत इस कारोबार को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। अगर आपके पास सिर्फ 50 हजार रुपये हैं तो आप बैटरी वाटर प्‍लांट (Battery water plant) लगा सकते हैं, क्‍योंकि इस पूरे प्रोजेक्‍ट की कॉस्‍ट (Project cost) 4.70 लाख रुपये है। इसके लिए 90 फीसदी लोन (Loan) केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।

3 से 4 लाख में शुरू करें ये ब‍िजनेस, होगी 1 लाख की हर महीने कमाई ये भी पढ़ें 3 से 4 लाख में शुरू करें ये ब‍िजनेस, होगी 1 लाख की हर महीने कमाई ये भी पढ़ें

अब कपड़ों के साथ आप पहन सकेंगे AC भी, चलते फ‍िरते हरदम रहेंगे कूल ये भी पढ़ेंअब कपड़ों के साथ आप पहन सकेंगे AC भी, चलते फ‍िरते हरदम रहेंगे कूल ये भी पढ़ें

इतने खर्च की जरूरत

इतने खर्च की जरूरत

बैटरी वाटर प्लांट (Battery water plant) शुरू करने के लिए हॉट एयर ब्लोअर (Hot Air Blower), प्‍लास्टिक ड्रम, वाटर लिफ्टिंग पंप, हार्डनेस टेस्टिंग किट, पीएच मीटर, सेमी ऑटोमेटिक फिलिंग मशीन (Semi automatic filling machine), 1 एचपी मोटर, क्‍वालिटी कंट्रोल इक्विपमेंट (Quality control equipment) , इस सारे सामान पर लगभग 2.25 लाख रुपये का खर्च आपको करना होगा। जबकि आपको लगभग 2.45 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल (Working capital) की जरूरत पड़ेगी। जिससे आपके प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट (Project cost) 4.70 लाख रुपए हो जाएगी।

ई-चार्जिंग स्‍टेशन खुद का खोलने का मौका दे रहा ये व‍िदेशी कंपनी ये भी पढ़ें ई-चार्जिंग स्‍टेशन खुद का खोलने का मौका दे रहा ये व‍िदेशी कंपनी ये भी पढ़ें

इस प्रोजेक्‍ट से इतनी होगी इनकम

इस प्रोजेक्‍ट से इतनी होगी इनकम

इस बात की भी जानकारी दें कि प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (Project report) के मुताबिक, प्रोजेक्‍ट शुरू होने के बाद एक साल के दौरान आपको लगभग 9 लाख रुपए के रॉ-मैटेरियल (Raw Material) की जरूरत पड़ेगी। इस तरह आपकी कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन (Cost of production) 14 लाख 70 हजार रुपए आएगी। एक साल में आप 250 किलोलीटर बैटरी वाटर का प्रोडक्‍शन (Battery Water Production) करेगा और इसे बेचकर आपको 16 लाख रुपए मिलेंगे। इस आपको लगभग 1 लाख 29 हजार रुपए की इनकम होगी।

आधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां आधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां

मिलेगी 25 फीसदी तक सब्सिडी

मिलेगी 25 फीसदी तक सब्सिडी

जानकारी दें कि अगर आप इस प्रोग्राम के तहत लोन लेते हैं तो आपको 25 फीसदी तक सब्सिडी (Subsidy) भी मिलती है। शहरी क्षेत्रों में 15 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र (rural area) में 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है, जबकि स्‍पेश्‍ल कैटेगिरी (Special category) के लोगों को 25 व 35 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project report) के लिए यहां क्लिक करें https://www.kviconline.gov.in/pmegp/pmegpweb/docs/commonprojectprofile/PROJECT%20PROFILE%20ON%20BATTERY%20WATER.pdf

English summary

Start Business This Summer Of Battery Water Manufacturing Plant

If you do not spend much money in applying, you can set up a battery water manufacturing plant।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X